न्यायालय ने महिला को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, सोते समय फावड़े से सास व सौतेली पुत्री हत्या की थी

न्यायालय ने महिला को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, सोते समय फावड़े से सास व सौतेली पुत्री हत्या की थी


शहडोल 

जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम दरेन के दोहरी हत्या के मामले में जयसिंहनगर न्यायालय द्वारा दोषी महिला को को दोहरे आजीवन कारावास से दंडित किया गया है। उस पर सास और सौतेली बेटी की हत्या करने का आरोपा था। जघन्य और सनसनीखेज प्रकरणों की सूची में शामिल किया गया था, प्रकरण में अभिययोजन द्वारा 26 गवाह और 15 दस्तावेज प्रस्तुत किए गए।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सावित्री व उसकी नातिन लक्ष्मी अपने परिवार के साथ रहते थे। परिवार में कामता, उसकी पत्नी उर्मिला और नकुल एक साथ रहते थे। अभियुक्त कामता उर्फ शंभू के प्रथम पत्नी की मृत्यु होने पर उर्मिला को दूसरी पत्नी बनाकर रखा था। उसके प्रथम पत्नी से लक्ष्मी हुई थी। उर्मिला उसकी सास सावित्री से सदैव विवाद करती रहती थी एवं लक्ष्मी से नफरत करती थी। घटना 17 जून 2019 की रात में सावित्री व लक्ष्मी दोनों साथ में सोए थे, तभी अभियुक्त कामता उर्फ शंभू खेत में आम रखवाली करने चला गया। घर में नकुल कुशवाहा तथा उर्मिला थी। रात्रि में उर्मिला ने फावड़ा से सोई हुई सावित्री उर्फ समुद्री बाई के सिर व गर्दन में 4-5 बार प्रहार किए जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उर्मिला के प्रहार करते समय सावित्री के साथ सोई उसकी नातिन लक्ष्मी के जागकर चिल्लाने पर उर्मिला ने उस पर भी हमला कर दिया। उसके नाक में फावड़ा से प्रहार किया, जिससे उसकी भी मृत्यु हो गई।

हत्या के बाद उर्मिला ने सावित्री के शव को घसीटते हुए बाड़ी के गोबरीला में ले जाकर घास-फूंस से ढंककर छिपा दिया और लक्ष्मी के शव को कथरी में लपेटकर लोहे के बक्से में छिपा दिया। कामता उर्फ शंभू ने अगले दिन 18 जून 2019 सुबह घर आकर उर्मिला से उसकी मां सावित्री व पुत्री लक्ष्मी के बारे में पूछा। उर्मिला ने उसे बताया कि रात में यहां सोए थे पता नहीं कहां चले गए हैं। तत्पश्चात कामता उर्फ शंभू उसकी बहन मीना के यहां ग्राम दरमोहनी जिला बिलासपुर (छग) चला गया।

पड़ोसियों द्वारा सावित्री व लक्ष्मी के बारे में पूछने पर उर्मिला ने बताया कि घर में बिना बताए कहीं चले गए हैं। घटना के बाद उर्मिला ने लक्ष्मी के शव को घर से निकालकर कमलभान सिंह के कुएं में ले जाकर फेंक दिया एवं उसके ऊपर बेशरम की झाड़ियां डाल दीं। 21 जून 2019 के सुबह लगभग 7ः30 बजे साक्षी पूनम कुशवाहा अपने घर में गोबर इकट्ठा कर बाड़ी में फेंकने गई तो उसे तेज दुर्गंध आई। उसने आसपास देखा तो अभियुक्तगण की बाड़ी के गोबर के ढेर में एक लाश पड़ी हुई दिखाई दी। तब वह उर्मिला के घर पहुंची और उसे बताया कि उसके बाड़ी में बांस के पास किसी का शव पड़ा है। दोनों ने जाकर देखा, फिर उर्मिला ने गांव के अन्य लोगों को जानकारी दी। कामता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget