महिला से 42 लाख की ठगी, ओ ऑनलाइन गेम के जाल में फंसी, मामला दर्ज, जांच जारी
शहडोल
शहडोल कोतवाली थाना क्षेत्र में ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर एक महिला 42 लाख की ठगी का शिकार हो गई। पांडवनगर निवासी ममता बंसल पति अनुराग बंसल ने जल्दी पैसे कमाने के लालच में अपनी सारी बचत पूंजी गंवा दी।
पुलिस के अनुसार, ममता को ऑनलाइन गेम चैलेंज में 1000 रुपए लगाने पर 1500 रुपए का लाभ दिखाया गया। शुरुआती मुनाफे के लालच में उन्होंने कई बार रकम निवेश की। इसके बाद चार बार बैंक जाकर 42 लाख रुपए जमा करा दिए। बाद में उन्हें पता चला कि यह पूरा खेल धोखाधड़ी था। ममता के पिता ने रिटायरमेंट की बचत बेटी को सौंपी थी। लेकिन ठगी के बाद परिवार आर्थिक संकट में आ गया है। ममता की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर सेल प्रभारी सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि यह एक इन्वेस्टमेंट फ्रॉड है। महिला को पहले टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और डेढ़ गुना रिटर्न का लालच दिया गया। ग्रुप में मौजूद सभी कॉन्ट्रैक्ट नंबर डमी निकले। कोतवाली और साइबर टीम मिलकर मामले की जांच कर रही है, जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है।