मुख्य मार्ग से मीट दुकानों को हटाया गया, नगर पालिका परिषद की कार्रवाई
अनूपपुर
जिले के नगर पालिका परिषद कोतमा ने स्वच्छता और कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए वार्ड क्रमांक 7 बनिया टोला अनुपपुर से कोतमा के मुख्य मार्ग पर स्थित मीट की चार दुकानों को हटा दिया।
नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वार्ड क्रमांक 7 बनिया टोला अनुपपुर से कोतमा मुख्य मार्ग पर चल रही मीट की दुकानों पर कार्रवाई की गई। इन दुकानों से खुले में मीट का विक्रय किया जा रहा था, जो कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अजय सराफ के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप झारिया एवं राजस्व निरीक्षक योगेंद्र तिवारी की टीम ने दुकानों को हटवाया तथा दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि खुले में मीट बेचने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि मीट का विक्रय केवल निर्धारित दुकानों और सुरक्षित स्थानों पर ही करें। खुले में मीट बेचना न केवल अस्वच्छ है बल्कि यह पूरी तरह से गैरकानूनी अपराध भी है।
