9 नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाही, जुआं फड़ में पुलिस का छापा

9 नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाही, जुआं फड़ में पुलिस का छापा


अनूपपुर

यातायात पुलिस द्वारा नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 5 नाबालिग वाहन चालक पकड़े गए। वही थाना रामनगर पुलिस द्वारा नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज 04 नाबालिग वाहन चालक पकड़े गए। लगातार हो रही कार्यवाही से जनजागरूकता में वृद्धि हो रही है तथा स्कूल प्रशासन भी सतर्क हुआ है। अधिकांश विद्यालयों ने अपने विद्यार्थियों को लिखित एवं मौखिक रूप से निर्देश दिए हैं कि नाबालिग विद्यार्थी दोपहिया अथवा चारपहिया वाहन से स्कूल न आएं। 

*जुआ के फड में छापा*

जिले के बिजुरी पुलिस ने ग्राम कटकोना में शिव कुमार चौधरी के खाली दुकान में जुआ का फड लगाकर जुआ खेलते पाए जाने से रेड कार्यवाही कर जुआडियान सूर्यासेन चौधरी पिता रिस्पत चौधरी उम्र 34 वर्ष , चन्द्रीका प्रसाद साहू पिता जगदीश प्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष , अजय कुमार महरा पिता रघुवीर महरा उम्र 30 वर्ष , सुन्दरलाल महरा पिता तिलकधारी महरा उम्र 43 वर्ष , जमुना चौधरी पिता स्व. ददीन चौधरी उम्र 45 वर्ष , शालीगराम पिता खिलावन साहू उम्र 38 वर्ष सभी निवासी कटकोना से कुल नदगी रकम 2350 रुपये ताश के 52 पत्ते धारा 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget