नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना चचाई के बलात्कार के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता नाबालिक के द्वारा महिला थाना शहडोल में दिनांक 06 सितम्बर 2025 को आरोपी मोहम्मद उमर कादरी पिता हसन मोहम्मद निवासी धिरौल थाना चचाई के द्वारा चचाई पावर हाउस डेम पहाड़ी के जंगल में आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल से ले जाकर जबरन पीड़िता के साथ गलत काम करने की रिपोर्ट पर, महिला थाना शहडोल में अपराध क्रमांक 0/25 धारा 64 (1),64(2)एम, बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट एवं 3(1)(W)(ii),3(2)(v)एससी /एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर, घटनास्थल थाना चचाई क्षेत्र का होने से असल नंबर में कायमी हेतु थाना चचाई को प्राप्त होने पर थाना चचाई में अपराध क्रमांक 245/25 धारा 64(1), 64(2) बीएनएस, 3/4 पाक्सो एक्ट एवं 3(1)(w)(ii),3(2)(v) एससी /एसटी एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी चचाई सुंद्रेश सिंह की टीम के द्वारा आरोपी की पता तलाश कर आरोपी मोहम्मद उमर कादरी पिता हसन मोहम्मद उम्र 21 साल निवासी धिरौल थाना चचाई को पकडकर आरोपी द्वारा पीड़िता को जिस मोटरसाइकिल से लेकर चचाई डेम पहाड़ी जंगल में लेकर आया था, उक्त मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस नंबर एमपी 18 -MU-8522 को आरोपी से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया