दस्तावेजों में हेरा-फेरी कर रजिस्ट्री कराने वाले पांच सर्विस प्रोवाइडरों के कलेक्टर ने निरस्त किया लायसेंस
शहडोल
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह नें जिले में भूमि के क्रय-विक्रय एवं उनकी रजिस्ट्री में की गई हेरा-फेरी को दृष्टिगत रखते हुए जिले के पांच सर्विस प्रोवाइडरों के लायसेंस निलंबित करनें के आदेश दिए हैं। जारी आदेश में बताया गया है कि राजाभंभानी निवासी बुढ़ार द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया है कि ग्राम हड़हा तहसील बुढ़ार की आराजी खसरा नं० क्रमशः 42 से 58 तक की रजिस्ट्री उच्च न्यायायल म०प्र० में प्रकरण विचाराधीन होने के बावजूद रजिस्ट्री की गई है। इसी प्रकार ऐसे कई शिकायती आवेदन विगत दिनों में प्राप्त हुए हैं, जिनमें विक्रेता की सहमति के बिना या पॉवर ऑफ अटार्नी में अंकित रकवा से अधिक भूमि से की रजिस्ट्री, प्र.भू.रा.सं. 1959 की धारा 165(6-क) के अंतर्गत प्रतिबंधित भूमियों की रजिस्ट्री, मृत व्यक्ति के स्थान पर अन्य समान शक्ल के व्यक्ति को खड़ा कर दस्तावेज तैयार करने, डायवर्टेड भूमि के खसरे से डायवर्सन हटाकर रजिस्ट्री कराने की घटनायें विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई हैं। इसके लिए जांच समिति गठित की गई है। निम्नानुसार सर्विस प्रोवाइडरों के विरूद्ध अवैधानिक तरीके से किये गये भूमि विक्रय के प्रथम दृष्टया प्रमाणित आरोप प्राप्त होने के कारण एवं लायसेंस की शर्तों का उल्लंघन किये जाने से तत्काल प्रभाव से निलंबित किये गए हैं।
सर्विस प्रोवाइडरों के विरूद्ध अवैधानिक तरीके से किए गए भूमि विक्रय के प्रथम दृष्टया प्रमाणित आरोप प्राप्त होने के कारण एवं लायसेंस की शर्तों का उल्लंघन किए जाने के कारण पांच सर्विस प्रोवाइडरों के लायसेंस निलंबित किए गए हैं। उनमें मोहम्मद सैफ अंसारी मृतक भोलानाथ अहिरवार के स्थान पर समान शक्ल के व्यक्ति को खड़ा कर दस्तावेज तैयार करने ग्राम छतरपुर ख.नं. 121 रकवा 0.247 हे० पंजी.क्र. एमपी 341जीआर18552025ए100654964, अभिषेक कुमार गुप्ता उच्च न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने के बावजूद ग्राम हड़हा तहसील बुढ़ार की आ.ख.नं. 42 से 58 तक की रजिस्ट्री के दस्तावेज तैयार करना पंजी क्र. एमपी 341जीआर 1855 2025ए100808353 एवं एमपी 341जीआर 18552025ए1008 08326 गंगा सागर सिंह बिना कलेक्टर की अनुमति के ग्राम बुढ़ार की आ.ख.नं. 953/4/1/1/1/1/1/2 रकवा 0.066 हे० का पंजीयन एवं ग्राम कंचनपुर की भूमि का पॉवर ऑफ निरस्त होने के बावजूद दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री कराना। प्रीति शुक्ला ग्राम सोहागपुर वार्ड नं. 17 आ.ख.नं. 298/2/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1 मुख्त्यारनामा न होते हुए आवेदन संख्या 2608202501253637 द्वारा विक्रय पत्र तैयार कर रजिस्ट्री करना। स्वरूप सरकार ग्राम वासिन वीरान पचगांव (विशिष्ट ग्राम) की आ.ख.नं. 54/4/2 रकवा 445 वर्ग मीटर भूमि का पंजीयन दस्तावेज संख्या एमपी 341 जीआर 18552025ए10076 8687 दिनांक 29/08/2025 की रजिस्ट्री करानें का दोषी पाया गया है।