समाचार 01 फ़ोटो 01

अल्टीमेटम के बाद भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने मांगी माफी, महिला के लिए किया था अभद्र भाषा का प्रयोग

अनूपपुर

भाजपा के वरिष्ट नेता अनिल गुप्ता ने महिला को अभद्र भाषा बोलकर अपमान करने वाले मामले पर माफी मांगकर इस मामले को यही पर समाप्त कर दिया है। अपने आप को पॉवर फुल नेता व भाजपा के जैतहरी नगरपरिषद अध्यक्ष के पिता की पॉवर, रुतबा व हेकड़ी सिर्फ 12 दिन में ही टॉय- टॉय फिस्स हो गई है, जो रुतबा ये काफी दिनों से दिखा रहे थे वो सब धरी की धरी रह गई। ब्राम्हण समाज से जैसे ही 9 सितंबर को अल्टीमेटम दिया कि अनिल गुप्ता मांफी मांगे नही तो इनका समाज से बहिष्कार कर इनके खिलाफ धरना, प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा, ब्राम्हण समाज के समाज से बहिष्कार की धमकी को अनिल गुप्ता 1 दिन भी नही झेल पाएं, और आनन फानन में एक पत्र ब्राम्हण समाज के नाम पर लिखकर मांफी मांग ली है। यह काम उसी दिन कर लिए होते तो शायद इनकी उतनी ज्यादा बेइज्जती अनूपपुर से लेकर भोपाल तक नही होती। और पार्टी पर इतना बड़ा दाग नही लगता। इस मामले में आखिर ब्राम्हण महिला नवरत्नी शुक्ला ने अनिल गुप्ता से मांफी मंगवा ही लिया। 

*ऐसे लिखा मांफी नामा*

अध्यक्ष ब्राम्हण समाज सेवा समिति अनूपपुर, जिला अनूपपुर (म०प्र०)  28 अगस्त 2025 को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मेरे उ‌द्बोधन के सम्बन्ध में मीडिया द्वारा जो प्रसारित किया गया है, उसमें मैनें किसी को आहत करनें के उद्देश्य से नही कहा है, फिर भी अगर मेरे वक्तब्य से ब्राम्हण समाज एवं मातृ शक्ति की भावना आहत हुई हो, तो इसके लिए सद्भावना सहित क्षमा चाहता हूँ । अनिल गुप्ता

*यह है था मामला*

पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता, विन्ध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने नगरपरिषद जैतहरी के एक कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से नगरपरिषद जैतहरी की पूर्व अध्यक्ष व भाजपा जिला महिला मोर्चा की महामंत्री नवरत्नी शुक्ला को कुलक्षणी, पिशाच जैसे अपमानजनक शब्दो का उपयोग करके भाजपा के इतने बड़े नेता ने अपनी ही पार्टी के महिला के अभद्र भाषा का उपयोग करके महिला का अपमान किया था, जिसके बाद अनूपपुर से लेकर भोपाल तक राजनैतिक गलियारों में भूचाल आ गया था, जिसकी शिकायत थाना से प्रदेश भाजपा महिला मोर्चे से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक हों गयीं थी, महिला के अपमान पर कांग्रेस कमेटी व ब्राम्हण समाज ने अनिल गुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोलकर अनिल गुप्ता का कद काफी छोटा कर दिया था। भाजपा पार्टी, कांग्रेस पार्टी, ब्राम्हण समाज, महिला मोर्चा के अलावा अन्य लोग भी पूर्णतः दोषी ठहराते हुए कार्यवाही होने व माफी मांगने की बात कर रहे थे। इस घटना के बाद भाजपा पार्टी की।काफी ज्यादा छीछा लेदर हुई, अनिल गुप्ता ने पार्टी को जो दाग लगाया वो सर्फ एक्सेल से भी नही धुल सकता। इसके पहले भी अनिल गुप्ता के मामलों में सुर्खियां बटोरकर भाजपा पार्टी का सत्यानाश कर चुके हैं। अब पार्टी इनसे किनारा करना चाहती है, भविष्य में इनको पार्टी कोई पद देने के लिए 100 बार सोचेगी।

समाचार 02 फ़ोटो 02

बांध से लगातार लीकेज, नहरों की सफाई न होने से बिगड़ी सिंचाई व्यवस्था, रबी फसल पर मंडराया संकट

अनूपपुर

जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली के किसानों के लिए इस बार की रबी फसल पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। जल संसाधन विभाग की लापरवाही और उदासीनता ने बांध और नहरों को इस कदर जर्जर कर दिया है कि पानी खेतों तक पहुंच ही नहीं पा रहा। विभाग द्वारा निर्मित पाली बांध में लंबे समय से लीकेज हो रहा है, वहीं नहरों की सफाई न होने से सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

किसानों का कहना है कि खरीफ सीजन तो बारिश और बांध दोनों के सहारे किसी तरह निकल जाता है, लेकिन रबी सीजन पूरी तरह इस बांध और नहरों पर निर्भर करता है। ऐसे में दीवार और गेट वाल के पास लगातार हो रहे रिसाव के कारण पानी रुक ही नहीं पाता। हालात इतने गंभीर हैं कि गांव के किसानों ने आपस में चंदा कर बांध के निचले हिस्से पर पुल के पास बोरी बांधकर पानी रोकने का जुगाड़ किया, लेकिन गेट के समीप से पानी का रिसाव उनकी मेहनत पर पानी फेर देता है।

ग्राम पंचायत के किसान बलजीत सिंह बताते हैं, “हम सबने मिलकर कई बार बोरी बांधने का प्रयास किया, लेकिन गेट के पास दीवार से रिसाव इतना ज्यादा है कि पानी रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। हमने विभाग को बार-बार शिकायत दी, मगर मरम्मत और नहर सफाई की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि हर साल यही समस्या सामने आती है, परंतु विभाग मौन साधे रहता है। नहरों में गाद जमा रहने से पानी का बहाव रुक जाता है और फसलें सूखने की कगार पर पहुंच जाती हैं। किसान चिंतित हैं कि यदि समय रहते लीकेज को रोका और नहरों की सफाई नहीं की गई तो इस बार रबी की फसल पूरी तरह चौपट हो जाएगी।

इनका कहना।

मेरे द्वारा तत्काल बांध का निरीक्षण किया जाएगा एवं समस्या को देखी जाएगी।

पीके कड़ियांम, कार्य पालन यंत्री, जल संसाधन विभाग, अनूपपुर

समाचार 03 फ़ोटो 03

चोरी हुए घरेलू सामग्री व सोने चांदी के आभूषण पुलिस बरामद कर न्यायालय आदेश पर फरियादी को किया गया सुपुर्द

अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटअनूपपुर से आदेश प्राप्त होने पर चोरी हुई घरेलू सामाग्री व  सोने चांदी के आभूषण को फरियादी गुनानिधी मेहरे पिता मोतीराम मेहरे उम्र 33 साल निवासी रेल्वे कालोनी अनूपपुर को वापस सौंपी गई।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 11 जुलाई 2025 को गुनानिधी मेहरे पिता मोतीराम मेहरे उम्र 33 साल निवासी रेल्वे कालोनी अनूपपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रेल्वे कालोनी अनूपपुर के सरकारी क्वार्टर में रहता हूं। जो दिनांक 04 जुलाई 2025 को परिवार के साथ उड़ीसा गया हुआ था दिनांक 10 जुलाई 2025 को वापस आने पर देखा तो घर का ताला तोड़कर घर में रखी टी.वी. लैपटाप, होथ थियेटर, गद्दा, कपड़े, सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिया गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 348/25 धारा 331(4),305 (ए) पंजीबद्ध किया जाकर पता साजी की गई।

टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास छानबीन की जाकर चोरी गई घरेलू सामाग्री कपड़े, डिनर सेट बर्तन, मिक्सर, होम थियेटर, बूफर, लैपटाप, एल.ई.डी. टी.वी. सोने चांदी के आभूषण आरोपी विवेक यादब, प्रीतम कहार तथा अपचारी बालक से जप्त की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया व विधिविरुद्ध बालक को सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है। फरियादी गुनानिधी मेहरे द्वारा कोतवाली पुलिस अनूपपुर द्वारा तत्परता पूर्वक चोरी गए सामान को बरामद कर वापस दिलाये जाने हेतु पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

लोकतंत्र और महिला सशक्तिकरण पर हुआ वार- नप अध्यक्ष मौसमी केवट

मौसमी केवट, अध्यक्ष नगर परिषद बकहो, अपने नगर की जनता से कहा कि हाल ही में मेरे ऊपर विपक्ष द्वारा जानलेवा हमला कराया गया। ट्रैक्टर चढ़ाने मुझे जान से मारने की कोशिश की गई। यह हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था और महिला सशक्तिकरण पर सीधा वार है। किसी भी दबाव, डर या साजिश के सामने झुकने वाली नहीं हूँ। जनता ने मुझे विश्वास और उम्मीद के साथ चुना है, और मैं जनता के विकास व अधिकारों की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ती रहूँगी। मैं पुलिस प्रशासन से अपेक्षा करती हूँ कि कानून के अनुसार निष्पक्ष कार्रवाई हो। अपराधियों और गुंडा तत्वों को संरक्षण देना बंद हो। थाना प्रभारी सहित जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाएँ, क्योंकि नगर की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना उनका पहला कर्तव्य है।

अपने नगर की जनता से अपील करती हूँ कि वे मेरे साथ खड़े रहें। मैं आपकी बेटी और बहन की तरह हर स्थिति में आपके हक़ के लिए लड़ती रहूँगी। किसी भी कीमत पर नगर के विकास और न्याय की इस लड़ाई से पीछे नहीं हटूँगी। साथ ही मैं नगर के सभी नागरिकों से आग्रह करती हूँ कि यदि आपके साथ इन गुंडे-बदमाशों द्वारा कोई शोषण या प्रताड़ना हुई है, तो आप मुझे उसका लिखित शिकायत पत्र दें। ताकि मैं आप सबकी बेहतर मदद कर सकूँ और प्रशासन के समक्ष आपकी आवाज़ मजबूती से उठा सकूँ। सर्वविदित है कि पूरा क्षेत्र लंबे समय से इन असामाजिक तत्वों के अत्याचार और शोषण से परेशान है। इसलिए मैं जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय और कलेक्टर साहब से मांग करती हूँ कि ऐसे लोगों पर कठोरतम कार्यवाही की जाए, जिससे क्षेत्र में शांति और न्याय कायम हो।

समाचार 05 फ़ोटो 05

कॉलेज में गंदे टॉयलेट और पानी की समस्या से विद्यार्थी परेशान, छात्र-छात्राओं की समस्याओं पर हुई चर्चा

अनूपपुर

महाराजा मार्तंड महाविद्यालय कोतमा में शंभूनाथ महाविद्यालय के कार्य परिषद सदस्य नरेंद्र देवांगन का आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से पढ़ाई और शिक्षकों की उपस्थिति सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने देवांगन के समक्ष अपनी समस्याएँ रखते हुए कहा कि खेल सामग्री समय पर उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, जिससे विद्यार्थियों को असुविधा होती है। साथ ही पिछले कुछ दिनों से पीने के पानी की समस्या लगातार बनी हुई है, जिसके समाधान की मांग की गई।

छात्र-छात्राओं ने बताया कि महाविद्यालय के टॉयलेट अत्यधिक गंदगी से भरे हुए हैं। गंदगी की स्थिति ऐसी है कि उसका उपयोग करना छात्रों के लिए मुश्किल हो गया है। विद्यार्थियों ने कहा कि टॉयलेट की बदबू से ऐसा लगता है मानो प्राण ही निकल जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर कार्य परिषद सदस्य नरेंद्र देवांगन ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रबंधन और संबंधित अधिकारियों को छात्र हितों को प्राथमिकता देने तथा स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।छात्रों ने आशा व्यक्त की है कि उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान होगा और महाविद्यालय का वातावरण शिक्षा के लिए अनुकूल बनेगा।

समाचार 06 फ़ोटो 06

सास और सौतेली बेटी की हत्या करने वाली उर्मिला को दोहरा आजीवन कारावास, सोते समय फावड़े से मारा था

शहडोल 

जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम दरेन के दोहरी हत्या के मामले में जयसिंहनगर न्यायालय द्वारा दोषी महिला को को दोहरे आजीवन कारावास से दंडित किया गया है। उस पर सास और सौतेली बेटी की हत्या करने का आरोपा था। जघन्य और सनसनीखेज प्रकरणों की सूची में शामिल किया गया था, प्रकरण में अभिययोजन द्वारा 26 गवाह और 15 दस्तावेज प्रस्तुत किए गए।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सावित्री व उसकी नातिन लक्ष्मी अपने परिवार के साथ रहते थे। परिवार में कामता, उसकी पत्नी उर्मिला और नकुल एक साथ रहते थे। अभियुक्त कामता उर्फ शंभू के प्रथम पत्नी की मृत्यु होने पर उर्मिला को दूसरी पत्नी बनाकर रखा था। उसके प्रथम पत्नी से लक्ष्मी हुई थी। उर्मिला उसकी सास सावित्री से सदैव विवाद करती रहती थी एवं लक्ष्मी से नफरत करती थी। घटना 17 जून 2019 की रात में सावित्री व लक्ष्मी दोनों साथ में सोए थे, तभी अभियुक्त कामता उर्फ शंभू खेत में आम रखवाली करने चला गया। घर में नकुल कुशवाहा तथा उर्मिला थी। रात्रि में उर्मिला ने फावड़ा से सोई हुई सावित्री उर्फ समुद्री बाई के सिर व गर्दन में 4-5 बार प्रहार किए जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उर्मिला के प्रहार करते समय सावित्री के साथ सोई उसकी नातिन लक्ष्मी के जागकर चिल्लाने पर उर्मिला ने उस पर भी हमला कर दिया। उसके नाक में फावड़ा से प्रहार किया, जिससे उसकी भी मृत्यु हो गई।

हत्या के बाद उर्मिला ने सावित्री के शव को घसीटते हुए बाड़ी के गोबरीला में ले जाकर घास-फूंस से ढंककर छिपा दिया और लक्ष्मी के शव को कथरी में लपेटकर लोहे के बक्से में छिपा दिया। कामता उर्फ शंभू ने अगले दिन 18 जून 2019 सुबह घर आकर उर्मिला से उसकी मां सावित्री व पुत्री लक्ष्मी के बारे में पूछा। उर्मिला ने उसे बताया कि रात में यहां सोए थे पता नहीं कहां चले गए हैं। तत्पश्चात कामता उर्फ शंभू उसकी बहन मीना के यहां ग्राम दरमोहनी जिला बिलासपुर (छग) चला गया।

पड़ोसियों द्वारा सावित्री व लक्ष्मी के बारे में पूछने पर उर्मिला ने बताया कि घर में बिना बताए कहीं चले गए हैं। घटना के बाद उर्मिला ने लक्ष्मी के शव को घर से निकालकर कमलभान सिंह के कुएं में ले जाकर फेंक दिया एवं उसके ऊपर बेशरम की झाड़ियां डाल दीं। 21 जून 2019 के सुबह लगभग 7ः30 बजे साक्षी पूनम कुशवाहा अपने घर में गोबर इकट्ठा कर बाड़ी में फेंकने गई तो उसे तेज दुर्गंध आई। उसने आसपास देखा तो अभियुक्तगण की बाड़ी के गोबर के ढेर में एक लाश पड़ी हुई दिखाई दी। तब वह उर्मिला के घर पहुंची और उसे बताया कि उसके बाड़ी में बांस के पास किसी का शव पड़ा है। दोनों ने जाकर देखा, फिर उर्मिला ने गांव के अन्य लोगों को जानकारी दी। कामता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

समाचार 07 फ़ोटो 07

महिला से 42 लाख की ठगी, ओ ऑनलाइन गेम के जाल में फंसी, मामला दर्ज, जांच जारी

शहडोल

शहडोल कोतवाली थाना क्षेत्र में ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर एक महिला 42 लाख की ठगी का शिकार हो गई। पांडवनगर निवासी ममता बंसल पति अनुराग बंसल ने जल्दी पैसे कमाने के लालच में अपनी सारी बचत पूंजी गंवा दी।

पुलिस के अनुसार, ममता को ऑनलाइन गेम चैलेंज में 1000 रुपए लगाने पर 1500 रुपए का लाभ दिखाया गया। शुरुआती मुनाफे के लालच में उन्होंने कई बार रकम निवेश की। इसके बाद चार बार बैंक जाकर 42 लाख रुपए जमा करा दिए। बाद में उन्हें पता चला कि यह पूरा खेल धोखाधड़ी था। ममता के पिता ने रिटायरमेंट की बचत बेटी को सौंपी थी। लेकिन ठगी के बाद परिवार आर्थिक संकट में आ गया है। ममता की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइबर सेल प्रभारी सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि यह एक इन्वेस्टमेंट फ्रॉड है। महिला को पहले टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और डेढ़ गुना रिटर्न का लालच दिया गया। ग्रुप में मौजूद सभी कॉन्ट्रैक्ट नंबर डमी निकले। कोतवाली और साइबर टीम मिलकर मामले की जांच कर रही है, जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

मुख्य मार्ग से मीट दुकानों को हटाया गया, नगर पालिका परिषद की कार्रवाई

अनूपपुर

जिले के नगर पालिका परिषद कोतमा ने स्वच्छता और कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए वार्ड क्रमांक 7 बनिया टोला अनुपपुर से कोतमा के मुख्य  मार्ग पर स्थित मीट की चार दुकानों को हटा दिया।

नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वार्ड क्रमांक 7 बनिया टोला अनुपपुर से कोतमा मुख्य मार्ग पर चल रही मीट की दुकानों पर कार्रवाई की गई। इन दुकानों से खुले में मीट का विक्रय किया जा रहा था, जो कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अजय सराफ के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप झारिया एवं राजस्व निरीक्षक योगेंद्र तिवारी की टीम ने दुकानों को हटवाया तथा दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि खुले में मीट बेचने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि मीट का विक्रय केवल निर्धारित दुकानों और सुरक्षित स्थानों पर ही करें। खुले में मीट बेचना न केवल अस्वच्छ है बल्कि यह पूरी तरह से गैरकानूनी अपराध भी है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

ST/SC/OBC कर्मचारियों को बताया नशेड़ी, सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग का बेतुका आदेश

उमरिया

जिले में सरकारी विभागों की लापरवाही और मनमानी अक्सर सुर्खियों में रहती है, लेकिन इस बार सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य कार्यालय का आदेश खुद सवालों के घेरे में है। हाल ही में जारी आदेश में लिखा गया है कि विभाग अंतर्गत एसटी/एससी/ओबीसी वर्ग के कर्मचारी अक्सर दफ्तर में शराब, गांजा और अन्य नशे की हालत में पहुंचते हैं और शाखा प्रभारियों से विवाद करते हैं।

आदेश में यह भी उल्लेख है कि 1 सितम्बर 2025 के बाद यदि कोई कर्मचारी नशे की हालत में पाया जाता है तो जिला मेडिकल बोर्ड से उसका परीक्षण कराया जाएगा और वरिष्ठ कार्यालय को कार्रवाई हेतु भेजा जाएगा।

सवाल यह है कि सहायक आयुक्त ने बिना किसी ठोस जांच और प्रमाण के पूरे एसटी/एससी/ओबीसी वर्ग के कर्मचारियों को नशेड़ी बताकर क्यों कलंकित किया? अगर वास्तव में ऐसे मामले पहले सामने आए थे तो अब तक कार्यवाही क्यों नहीं की गई? क्या विभाग कर्मचारियों पर अनुशासन लागू करने में नाकाम रहा है या फिर यह आदेश केवल कर्मचारियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने और जातिगत पूर्वाग्रह फैलाने का कुत्सित प्रयास है?

इस आदेश से न केवल विभागीय माहौल खराब होगा बल्कि कर्मचारियों में गहरी नाराजगी भी फैलना तय है। एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी का यह बयान कार्यालय की गरिमा बढ़ाने की जगह स्वयं विभाग की साख पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। स्थानीय सामाजिक संगठनों और कर्मचारी संगठनों का कहना है कि यह आदेश एसटी/एससी/ओबीसी कर्मचारियों का खुला अपमान है।

समाचार 10 

नाबालिग वाहन चालकों पर पुलिस की कार्रवाही

अनूपपुर

यातायात पुलिस द्वारा नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 5 नाबालिग वाहन चालक पकड़े गए। वही थाना रामनगर पुलिस द्वारा नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज 04 नाबालिग वाहन चालक पकड़े गए। लगातार हो रही कार्यवाही से जनजागरूकता में वृद्धि हो रही है तथा स्कूल प्रशासन भी सतर्क हुआ है। अधिकांश विद्यालयों ने अपने विद्यार्थियों को लिखित एवं मौखिक रूप से निर्देश दिए हैं कि नाबालिग विद्यार्थी दोपहिया अथवा चारपहिया वाहन से स्कूल न आएं। 

समाचार 11

पुलिस की जुआ के फड में छापामार कार्यवाही

अनूपपुर

जिले के बिजुरी पुलिस ने ग्राम कटकोना में शिव कुमार चौधरी के खाली दुकान में जुआ का फड लगाकर जुआ खेलते पाए जाने से रेड कार्यवाही कर जुआडियान सूर्यासेन चौधरी पिता रिस्पत चौधरी उम्र 34 वर्ष , चन्द्रीका प्रसाद साहू पिता जगदीश प्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष , अजय कुमार महरा पिता रघुवीर महरा उम्र 30 वर्ष , सुन्दरलाल महरा पिता तिलकधारी महरा उम्र 43 वर्ष , जमुना चौधरी पिता स्व. ददीन चौधरी उम्र 45 वर्ष , शालीगराम पिता खिलावन साहू उम्र 38 वर्ष सभी निवासी कटकोना से कुल नदगी रकम 2350 रुपये ताश के 52 पत्ते धारा 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया ।






Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget