सौतेले पिता पर नाबालिग बेटी ने लगाया गंभीर आरोप
अनूपपुर
जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ 17 वर्षीय नाबालिग युवती ने अपने ही सौतेले पिता विनोद चौधरी पर छेड़छाड़ और घिनौने कृत्य का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अपनी माँ के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी संजय खालको ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है तथा आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पीड़िता और उसके परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इनका कहना है।
उक्त मामला 19 सितंबर को छेड़छाड़ के रूप में आया था किंतु उनके आपसी समझौते के कारण मामला पंजीबद्ध नहीं हुआ था 26 सितंबर को मामला पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
*संजय खलखो, थाना प्रभारी, भालूमाड़ा*