समाचार 01 फ़ोटो 01
उल्टी-दस्त से दो बच्चों की हुई मौत, पांच मरीजो का अस्पताल में चल रहा है इलाज
अनूपपुर
जिले के जैतहरी जनपद के कपरिया गांव में उल्टी-दस्त और बुखार से एक हफ्ते के भीतर दो बच्चों की मौत हो गई है। कई अन्य ग्रामीण भी इन बीमारियों से पीड़ित हैं। घटना के बाद, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और प्रभावित लोगों का उपचार शुरू किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, अनूपपुर कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने जैतहरी तहसील, एसडीएम और बीएमओ सहित मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर पीड़ित मरीजों से मुलाकात की। मृतक आर्यन सिंह की मां और एक अन्य महिला को बेहतर उपचार के लिए एम्बुलेंस से वेंकटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान, 10 माह के बच्चे अयांश सिंह (पिता उपेंद्र सिंह) को तेज बुखार होने पर तत्काल एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। मृतक आर्यन सिंह की मां का भी उल्टी-दस्त का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर में चल रहा था, उन्हें भी बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
वर्तमान में, उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित पांच मरीजों का इलाज वेंकटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहन सिंह श्याम उनकी देखरेख कर रहे हैं। ग्राम पंचायत कपरिया में आशा कार्यकर्ता और मेडिकल ऑफिसर घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं ताकि अन्य संभावित मरीजों की पहचान की जा सके।
समाचार 02 फ़ोटो 02
अमर्यादित बयान पर कैबिनेट मंत्री का कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, जलाया पुतला
अनूपपुर
शाजापुर में एक कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर अमर्यादित बयान सामने आया है। जहां उन्होंने राहुल गांधी को अपनी बहन प्रियंका गांधी को सार्वजनिक चुम्बन लेने को भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए विदेशी संस्कृति बताया है। वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान से कांग्रेस पार्टी भड़क गई है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय को बेशर्म आदमी कहते हुए कहा एक भाई-बहन या बेटी का रिश्ता क्या होता है, इसे पूरा देश समझता है। लेकिन मंत्री बार-बार महिलाओं और बेटियों का अपमान करते हैं। नवरात्र जैसे पवित्र अवसर पर ऐसी बातें कहना बेहद शर्मनाक है। माता रानी इन्हें सद्बुद्धि दें। कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे देश व प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर में कैलाश विजयवर्गीय के अमर्यादित बयान को लेकर अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ विरोध प्रदर्शन कर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला भी जलाया गया है। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान ने कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सठिया चुके हैं, एक बार नहीं कई बार महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे चुके है, इस बार तो उन्होंने भाई बहन जैसे पवित्र संबंध को अपने बोल से बदनाम किया है, भाई-बहन को मर्यादा बताने से पहले कैलाश विजयवर्गीय आप खुद अपनी मर्यादा मे रहें। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समाचार 03 फोटो 03
सौतेले पिता पर नाबालिग बेटी ने लगाया गंभीर आरोप
अनूपपुर
जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ 17 वर्षीय नाबालिग युवती ने अपने ही सौतेले पिता विनोद चौधरी पर छेड़छाड़ और घिनौने कृत्य का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अपनी माँ के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी संजय खालको ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है तथा आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पीड़िता और उसके परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इनका कहना है।
उक्त मामला 19 सितंबर को छेड़छाड़ के रूप में आया था किंतु उनके आपसी समझौते के कारण मामला पंजीबद्ध नहीं हुआ था 26 सितंबर को मामला पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
*संजय खलखो, थाना प्रभारी, भालूमाड़ा*
समाचार 04 फ़ोटो 04
वन विभाग, पौधारोपण और मजदूरी भुगतान में धांधली उजागर, वन परिक्षेत्र अधिकारी शलीम खान पर आरोप
शहडोल
वन विभाग शहडोल में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का ऐसा जाल बिछा है जिसमें गरीब मजदूर सबसे ज्यादा पिस रहे हैं। बुढ़ार वन परिक्षेत्र अधिकारी शलीम खान पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्हों “वरिष्ठ अधिकारियों की छत्रछाया” में दो-दो परिक्षेत्रों का प्रभार हथिया रखा है। यह स्थिति न केवल नियमों के खिलाफ है बल्कि विभाग में व्याप्त पक्षपात और भ्रष्टाचार की जड़ को उजागर करती है।
शलीम खान एक ओर बुढ़ार वन परिक्षेत्र अधिकारी हैं, वहीं दूसरी ओर शहडोल जिले के नरसराहा का प्रभार भी उनके पास है। सवाल यह है कि आखिरकार एक ही अधिकारी को दो परिक्षेत्र क्यों सौंपे गए? क्या जिले में योग्य अधिकारियों की कमी है या फिर यह किसी “चाहत” और संरक्षण का नतीजा है। पड़ताल में पौधारोपण कार्यों में भारी अनियमितताएं सामने आईं। कागज़ों में हजारों पौधे लगाए दिखाए जा रहे हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। यह गड़बड़ी सीधे-सीधे विभागीय मिलीभगत की ओर इशारा करती है।
ग्रामीण मजदूरों ने बताया कि उनसे पूरा काम लिया जाता है लेकिन नियम के विपरीत उन्हें केवल ₹200 नकद मजदूरी दी जाती है। यह भुगतान न सिर्फ श्रम कानून और सरकारी नियमों का उल्लंघन है बल्कि गरीब मजदूरों के हक़ पर खुला डाका है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि शहडोल जिले के वरिष्ठ वन अधिकारी इन धांधलियों पर चुप क्यों हैं? जब बुढ़ार वन परिक्षेत्र में मजदूरों का शोषण और पौधारोपण में गड़बड़ी आम जनता के सामने है, तो विभागीय कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? क्या वरिष्ठ अधिकारियों की मौन स्वीकृति के बिना ऐसा संभव है।
स्थानीय लोग कह रहे हैं कि वन विभाग में अब कानून नहीं, बल्कि “चहेते” और “संपर्क” का साम्राज्य चल रहा है। मजदूरों का शोषण, नकद भुगतान और कागज़ी पौधारोपण ने पूरे विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों और मजदूरों ने मांग की है कि बुढ़ार परिक्षेत्र और नरसराहा दोनों जगहों की निष्पक्ष जांच कराई जाए और न केवल परिक्षेत्र अधिकारी शलीम खान, बल्कि शहडोल जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाए। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक आंदोलन करेंगे।
समाचार 05 फ़ोटो 05
ज्योति घर 316 दीपकों, नवरात्र पर श्रद्धा व आस्था का अद्भुत संगम
अनूपपुर
क्वांर मास की शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर पतित पावनी माँ नर्मदा की पवित्र स्थली अमरकंटक का ज्योति घर भक्ति और आस्था की ज्योति से आलोकित हो उठा। यहाँ श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से 316 घृत दीपक प्रज्वलित कर माता रानी के चरणों में अपनी अटूट श्रद्धा अर्पित की। दीपों की इस अद्भुत छटा ने न केवल पूरे परिसर को दिव्य आभा से भर दिया, बल्कि श्रद्धालुओं के हृदयों में शांति और उत्साह का संचार भी किया। भक्तों का विश्वास है कि घृत दीपक जलाने से पाप नष्ट होते हैं, पुण्य की प्राप्ति होती है और मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं।
इस पावन अवसर पर नर्मदा उद्गम मंदिर ट्रस्ट द्वारा कलश घट की स्थापना भी की गई, जिनमें परंपरानुसार जवारे बोए गए। अमरकंटक को शक्ति साधना की धरा माना जाता है। यहाँ स्थित माँ नर्मदा मंदिर और कल माधव शक्ति पीठ का विशेष महत्व है। नवरात्रि पर्व पर इन स्थलों पर माता जगतजननी नर्मदा की विशेष पूजा-अर्चना की परंपरा है। ज्योति घर में दीप प्रज्वलन भक्तों को आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव कराता है। अमरकंटक में नवरात्रि पर यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। दीपों की आभा से सजा ज्योति घर नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
जिला परिवहन अधिकारी ने की कार्यवाही, 25 वाहनों से 46 हजार का जुर्माना, 4 वाहन जप्त
शहडोल
जिले में परिवहन विभाग द्वारा 22 सितम्बर से वाहनों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन विभाग के मैदानी अमले द्वारा जिले भर में वाहनों की सघन जांच कर वाहन मालिको एवं ड्राइवरो को बगैर फर्स्ट एड बॉक्स के वाहन सड़क पर नहीं चलाने की समझाइश दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिये वाहनो में फर्स्ट एड बॉक्स अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए गए थे।
जिला परिवहन अधिकारी शहडोल अनपा खान ने बताया कि 22 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आटो चौकिंग 15 आटो वाहनो के विरूद्व चलानी कार्यवाही कर 30 हजार रूपये की राशि वसूल की गई। बसों की चेकिंग अभियान में 5 वाहनों के विरूद्व चलानी कार्यवाही कर 12000 रुपये का अर्थ दंड लगाया गया एवं 4 वाहन जब्त किये गये। ट्रकों चौकिंग के दौरान 4 वाहनो के विरूद्ध चलानी कार्यवाही करते हुए 4000 रूपये की अर्थ दण्ड राशि वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि ट्रक बकाया दारों से 1 लाख 70 हजार रुपये जमा कराया गया। चेकिंग के दौरान बिना वैध बीमा, फिटनेस, पीयूसी, व्हीएलटीडी एसएलडी एवं अग्निशमन सिस्टम, फस्ट एड किस्ट एवं रेट्रो रिफलेक्टिव टेप, बिना परमिट ओवर स्पीडिंग, ओवर लोडिंग एवं ओवर पैसेंजर वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही भी गई है। जिला परिवहन अधिकारी ने वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालको को समझाइश दी है कि वाहनो में फर्स्ट एड बॉक्स अनिवार्य रूप से रखा जाए। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन चलाना तथा बिना वैध कागज़ात के वाहन संचालन करना दंडनीय अपराध है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
सत्यम शिवहरे का राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में हुआ चयन
अनूपपुर
जिले के जेईएम हायर सेकेंडरी विद्यालय जमुना कॉलरी में पढ़ने वाले सत्यम शिवहरे पुत्र मनोज शिवहरे कक्षा 12वीं का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में होने से शहडोल संभाग सहित समूचे क्षेत्र में हर्ष वातावरण निर्मित है। जेईएम विद्यालय के छात्र सत्यम शिवहरे ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से शहडोल संभाग में पहला स्थान हासिल करते हुए मध्य प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल कर राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में अपनी जगह बनाई।
जम्मू कश्मीर में आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलने के लिए सत्यम शिवहरे को 27 सितंबर 2025 को मध्य प्रदेश राष्ट्रीय दल के कोच शेख कुरैशी के साथ छात्र सत्यम शिवहरे को रवाना किया गया इस अवसर पर जेईएम हायर सेकेंडरी स्कूल जमुना कॉलरी के प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष नरेश शर्मा सचिव लाल बहादुर जायसवाल कोषाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद तिवारी सदस्य शैलेंद्र सिंह ,कैसर अली ,राजेश सिंह एवं विद्यालय के प्राचार्य गुलाब सिंह तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों ने छात्र सत्यम शिवहरे को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की तरफ से ₹5000 का पुरस्कार प्रदान कर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना किया गया।
समाचार 08
अवैध नशीली सिरप जप्त आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
जिले के थाना जयसिंहनगर पुलिस ने अवैध नशीली दवाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम कौआसरई स्थित एक ढाबे से नशीली सिरप और नकदी बरामद कर ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर जयसिंहनगर पुलिस टीम ने शिव फैमिली ढाबे पर दबिश दी। तलाशी के दौरान ढाबा संचालक अनिल सिंह पटेल पिता अयोध्या सिंह पटेल मौके पर मौजूद मिला। ढाबे की तलाशी में फ्रिज के पीछे रखे सफेद झोले से 16 नग ONREX कफ सिरप बरामद की गई। इनमें लगभग 160 एम.जी. कोडीन फॉस्फेट पाई गई। इसके साथ ही आरोपी से 19,600 रुपए नगद भी जब्त किए गए। पुलिस ने कुल 24,400 रुपए कीमत की सामग्री नशीली सिरप व नकदी विधिवत जप्त कर ली। एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
समाचार 09
नप उपाध्यक्ष को सोशल मीडिया में मिली खुली चुनौती
अनूपपुर
नगर परिषद बरगवां उपाध्यक्ष को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में उपाध्यक्ष को खुलेआम चुनौती दी गई है और गाड़ियों को आमने-सामने लगाने की चेतावनी दी गई है। वायरल पोस्ट में लिखा गया है कि जिस दिन वह स्कॉर्पियो ड्राइव करेंगे, उस दिन उपाध्यक्ष अपनी गाड़ी सामने लगाकर देख लें। साथ ही आरोप लगाया गया कि पहले उनके भतीजे की गाड़ी के सामने जानबूझकर वाहन खड़ा किया गया था। पोस्ट के बाद नगर परिषद बरगवां क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि इस तरह के बयानों से आपसी विवाद बढ़ सकता है और क्षेत्र की शांति भंग होने का खतरा है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने इस विवादित पोस्ट पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि इसकी जांच कर जिम्मेदार पर कार्रवाई की जाए।
समाचार 10
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन
अनूपपुर
भारतीय जीवन बीमा निगम कोतमा में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है जिससे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के परिजन दैनिक जीवन जीने के लिए परेशान हो रहे हैं। कार्यालय में लगभग 100 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी तैनात हैं, जिन्हें दो माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है, जबकि कर्मचारी लगातार अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, कर्मचारियों का कहना है कि हमारा अगर नाम उजागर होगा तो हमें नौकरी से निकाल देंगे किंतु वेतन न मिलने से हमारे परिवार जीवन यापन के लिए परेशान हो रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि पहले बालाजी कंपनी द्वारा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का भुगतान करता था, किंतु उसके द्वारा पिछले दो माह से काम छोड़ दिया गया है, अब शहडोल डिविजनल ऑफिस को भुगतान करना है, किंतु अभी 2 माह से भुगतान न होने पर कर्मचारी परेशान हैं, नवरात्रि चल रही है , दीपावली का त्यौहार नजदीक है, कर्मचारियों ने भुगतान कराए जाने की मांग मंडल भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारी से की है।
समाचार 11
कट्टा से लोगो को धमकाने वाला आरोपी को 2 वर्ष का कारावास
शहडोल
अपर सत्र न्यायालय बुढ़ार की अदालत ने सत्र प्रकरण क्रमांक 181/2023 म.प्र. शासन बनाम रवि कुमार दास में निर्णय सुनाते हुए आरोपी रवि कुमार दास निवासी अमराडण्डी को आयुध अधिनियम की धारा 25(1-बी)(ए) के तहत दोषी पाते हुए दो वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। थाना अमलाई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी रवि कुमार दास रोड पर देशी कट्टा लेकर लोगों को गाली-गलौच करते हुए धमका रहा है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस मामले में थाना अमलई पुलिस ने धारा 25(1-बी)(ए) आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचक उपेंद्र त्रिपाठी ने जाँच पूरी कर अभियोगपत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया।
समाचार 12
अवैध गांजा व जेवरात जप्त, महिला गिरफ्तार
शहडोल
जिले के थाना सोहागपुर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम सोहागपुर, वार्ड नं. 05 के निवासी हेमलता रजक पत्नी भूखन रजक, उम्र 50 वर्ष, के खिलाफ कार्रवाई की गई। सूचना के अनुसार आरोपी महिला अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद-फरोख्त में संलिप्त थी और इस समय उमरिया-शहडोल हाईवे पर अवैध पदार्थ लेने आई थी। आरोपी महिला को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपिया के कब्जे से सफेद कपड़े में पैक 1.670 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा का मूल्य लगभग ₹16,000/- आंका गया। साथ ही आरोपी के पास से कुछ कीमती जेवरात भी जब्त किए गए।