अवैध उत्तखनन करने से रोका तो रेत माफियाओ ने वन विभाग के बीट गार्ड से की मारपीट

अवैध उत्तखनन करने से रोका तो रेत माफियाओ ने वन विभाग के बीट गार्ड से की मारपीट


उमरिया 

जिले में रेत माफिया का दुस्साहस सिर चढ़कर बोल रहा है। रेत माफियाओं की गुंडागर्दी का यह आलम है, कि अवैध रूप से रेत उत्खनन रोकने जब वनकर्मी मौके पर पहुंचे तो रेत माफिया ने हमला करके वन कर्मचारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना उमरिया जिले के चंदिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत सलैया बीट की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र चंदिया के सलैया बीट गार्ड रमाशंकर चौधरी को सूचना मिली कि कुछ लोग वन क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर उसे ट्रैक्टर ट्राली में भर रहे हैं। सूचना मिलते ही बीट गार्ड राम शंकर चौधरी मौके पर पहुंचा और उसने रेत चोरी में लगे लोगों को रोकना चाहा तो बीट गार्ड की यह बात रेत माफिया को नागवार गुजरी और उन्होंने अचानक बीट गार्ड पर बुरी तरीके से हमला कर दिया। इस हमले में बीट गार्ड के शरीर और सिर में गंभीर चोट पहुंची है। बीट गार्ड पर हमला करने के बाद रेत माफिया वहां से चले गए।

एसडीओ फारेस्ट कुलदीप त्रिपाठी ने घटना के संबंध में बताया कि सलैया बीट में कुछ लोग वन क्षेत्र में रेत का उत्खनन कर उसे ट्रैक्टर में भर रहे थे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बीट गार्ड रमाशंकर चौधरी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बीट गार्ड के ऊपर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार चंदिया में करने के बाद घायल बीट गार्ड को जिला अस्पताल उमरिया लेकर आया गया जहां उसका इलाज किया गया। घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ उमरिया भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल बीट गार्ड से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वन विभाग द्वारा इस पूरे मामले की रिपोर्ट चंदिया थाने में दर्ज कराई गई है। वही चंदिया पुलिस ने इस संबंध में बताया कि वन विभाग द्वारा सूचना मिलने के बाद रेत का अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget