थाना प्रभारी पर लगे गंभीर आरोप, नशाखोरी कर आमजनों से मारपीट, पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल
शहडोल
जिले के देंवलोद थाना प्रभारी सुभाष दुबे के खिलाफ लगातार गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं। हाल ही में थाने में दी गई शिकायत में फरियादी राकेश कुमार कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी शराब के नशे में धुत होकर आमजनों के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहे हैं। फरियादी का कहना है कि बीते 10 अगस्त को उनकी गाड़ी रोककर थाना प्रभारी ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि लाठी-डंडे से हमला किया।
फरियादी के अनुसार जब उन्होंने विरोध किया तो थाना प्रभारी ने उनके परिवार को घर बुलवाकर जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, फरियादी ने यह भी आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने अन्य लोगों को भी बुलाकर गाली-गलौज और हाथापाई की। इस पूरे मामले में खास बात यह है कि फरियादी ने सीधे पुलिस अधीक्षक शहडोल से लेकर उच्च अधिकारियों तक कई बार लिखित शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी बाणसागर परियोजना के कर्मचारियों के साथ इसी तरह थाना प्रभारी सुभाष दुबे द्वारा मारपीट की घटना हो चुकी है। इन लगातार आरोपों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ग्रामीणों और पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अब देखना होगा कि जिले का पुलिस प्रशासन इस मामले में कब और कैसी कार्रवाई करता है।