अवैध नशीली सिरप सहित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल
जिले के थाना जयसिंहनगर पुलिस ने अवैध नशीली दवाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम कौआसरई स्थित एक ढाबे से नशीली सिरप और नकदी बरामद कर ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर जयसिंहनगर पुलिस टीम ने शिव फैमिली ढाबे पर दबिश दी। तलाशी के दौरान ढाबा संचालक अनिल सिंह पटेल पिता अयोध्या सिंह पटेल मौके पर मौजूद मिला।
ढाबे की तलाशी में फ्रिज के पीछे रखे सफेद झोले से 16 नग ONREX कफ सिरप बरामद की गई। इनमें लगभग 160 एम.जी. कोडीन फॉस्फेट पाई गई। इसके साथ ही आरोपी से 19,600 रुपए नगद भी जब्त किए गए। पुलिस ने कुल 24,400 रुपए कीमत की सामग्री नशीली सिरप व नकदी विधिवत जप्त कर ली। आरोपी से लाइसेंस मांगे जाने पर प्रस्तुत न कर पाने पर मामला एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर दिया गया है।