पशु तस्कर पीकप में भरकर ले गए गाय, 280 नग बकरा, बकरी ट्रक सहित जप्त
शहडोल
जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत कंचनपुर में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। स्टार होटल के पास बांधी गई एक गाय को पशु तस्कर पिकअप वाहन (क्रमांक MP18 GA 3831) में भरकर ले उड़े। गाय की सबसे बड़ी बेबसी यह है कि उसने अभी कुछ ही दिन पहले बछड़ों को जन्म दिया था। चोरी की इस वारदात ने मासूम बछड़ों को मां से जुदा कर दिया है। मां के बिना भूखा-प्यासा बछड़ा लगातार बिलख रहा है और उसकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। यह दृश्य देख हर किसी की आंखें नम हो रही हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं केवल चोरी नहीं, बल्कि निर्दयता की पराकाष्ठा हैं। मासूम बछड़ों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे ऐसे तस्करों पर यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो समाज में असुरक्षा और भय का माहौल और गहरा जाएगा। पीड़ित परिवार व गांववाले जिला प्रशासन और पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि गाय की तलाश कर उसे वापस लाया जाए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
*280 बकरा बकरी बरामद*
उमरिया जिले के अंतर्गत थाना चंदिया पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ट्रक से 280 बकरा-बकरियों को बरामद किया। कुल मसरूका करीब 23 लाख रुपये का है। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच जारी है।