खेत मे मवेशी देखने जा रहे बालक को रास्ते मे काटा जहरीला कीड़ा, हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
शहडोल
जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के अमिलिहा गांव में 13 वर्षीय बालक की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई है। बालक का शव घर से आधा किलोमीटर दूर एक जंगली सड़क में मिला है। शव को सड़क में देख मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि देवलौंद के अमिलिहा गांव में यह घटना घटी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बालक दीपेंद्र कोल पिता रामसरोवर घर से खेत की ओर निकला था। लेकिन वह काफी देर तक जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसे तलाशने लगे,और तभी गांव में खबर आई कि एक बालक का शव जंगली रास्ते में पड़ा है। जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह दीपेंद्र का शव है। इसके पैर में जहरीले कीड़े के काटने के निशान दिखाई दिए।
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बालक की मौत गोहाटी के काटने से हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने कहा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना मुमकिन होगा।
घटना के बाद से गांव में मातम पसरा गया है। परिजनों ने कहा कि बालक अपने मवेशियों को देखने घर से जंगल की ओर निकला था, और मां ने उसे रोक भी था कि मवेशी अपने समय पर वापस लौट जाएंगे, लेकिन वह नहीं माना और मवेशियों की तलाश करने निकल गया। उसके साथ यह घटना घट गई है।