ताज नगरी की कवयित्रियों का लाल किले में आयोजित हिंदी सभा में सम्मान
दिल्ली
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के तत्वावधान में आयोजित 13 व 14 सितंबर 25 को हिंदी सम्मेलन व राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा में देश भर से आए हिंदी प्रेमियों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया।
लाल किले में आयोजित हिंदी राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा में आगरा की कवयित्री डॉ यशोधरा यादव 'यशो ' , राजश्री यादव, मंजू यादव ग्रामीण आगरा को कवि संगम त्रिपाठी ने सम्मानित किया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के प्रदीप मिश्र अजनबी महासचिव दिल्ली, डॉ लाल सिंह किरार राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ सोमनाथ शुक्ल प्रयागराज सलाहकार, राजवीर शर्मा वरिष्ठ पत्रकार संयोजक, आचार्य विजय तिवारी किसलय, मुनेन्द्र प्रसाद पाण्डेय रीवा, दादा भैरु सुनार मनासा, हेमंत जगदीश शर्मा नोएडा, हरेराम समीप, कवि प्रमोद राणा हापुड़, विजय किशोर सिंह, राजीव वशिष्ठ, सौरभ गायकवाड़, प्रतिमा पाठक दिल्ली, राजवीर शर्मा वरिष्ठ पत्रकार अम्बाह मुरैना, नीतिन शर्मा नीति मुरैना, सोनिया नायडू दुर्ग, एस. पी. शाक्य, अर्जुन सरकार आदि तमाम हिंदी प्रचारक उपस्थित रहे।