घोघरी घाट हाईवे पर 2 ट्रक पलटा 3 घायल, अस्पताल में भर्ती
उमरिया
जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत सुबह घोघरी घाट के पास हुए सड़क हादसे ने क्षेत्रवासियों को दहला दिया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश नंबर के लकड़ी से लदे ट्रक यूपी 20 बीटी 5597 ने अचानक सामने से आ रही कार को साइड देने का प्रयास किया। इसी दौरान अंधे मोड़ पर नियंत्रण बिगड़ने से ट्रक पलट गया। दुर्घटना में ट्रक चालक ओसाबा मेवाती, निवासी बिजनौर (उ.प्र.) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सिर और कमर मे चोटें आई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घायल चालक को जिला अस्पताल उमरिया पहुँचाया, जहां उसका इलाज जारी है। इसी दिन दोपहर करीब चार बजे हाईवे पर स्थित मंसूरी पेट्रोल पंप के पास भी एक अन्य ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक और कंडक्टर दोनों घायल हुए। दोनों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घोघरी घाट पर अंधा मोड़ होने के कारण यहां आये दिन दुर्घटनायें घटित हो रही हैं। पुलिस ने दोनों मामलों मे जांच शुरू कर दी है।