बैंक लूटने पहुंचे नकाबपोश, गार्ड की सूझबूझ से टली वारदात
उमरिया
नगर के पुराने बस स्टैंड स्थित सहकारी बैंक को रात चोरों ने निशाना बनाया। आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने बैंक का ताला तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान बैंक के भीतर सो रहे गार्ड की आंख खुल गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। गार्ड की सतर्कता से घबराकर चोर मौके से फरार हो गए। थाना कोतवाली प्रभारी टीआई मदनलाल सिंह मरावी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अवकाश के कारण बैंक बंद था, जिससे कैश व अन्य सामग्री चोरी होने की पुष्टि नहीं हो सकी। बदमाश बैंक का ताला तो तोड़ पाए, लेकिन कैश तक नहीं पहुंच सके। शहर के बीचो बीच आधी रात को नकाबपोशों का इस तरह सक्रिय होना पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। आशंका जताई जा रही है कि गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक मे था।