महिला ने मासूम को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गई
उमरिया
जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन से एक बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक महिला ने करीब 7 से 8 माह के मासूम बच्चे को स्टेशन पर रोता बिलखता छोड़ दिया और खुद वहां से भाग गई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा पुलिस मौके पर पहुंची और मानवीयता का परिचय देते हुए अबोध शिशु को अपने संरक्षण मे ले लिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उस महिला की तलाश कर रही है, जिसने मासूम को इस हाल में छोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक महिला स्टेशन के पिछले रास्ते से प्लेटफार्म पर आई थी और वहीं से वापस चली गई। इस हृदयविदारक घटना ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिरकार किस मजबूरी के चलते एक मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को यूं ही बेसहारा छोड़ दिया।