नदी में स्नान करने गई महिला तेज बहाव में बही, रेस्क्यू कर तलाश जारी
शहडोल
जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहगढ़ में बड़ा हादसा हो गया। कसेड़ नदी के घोघरा घाट पर स्नान कर रही दो महिलाओं में से एक महिला अचानक नदी के तेज बहाव में बह गई। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। गवाहों के मुताबिक दोनों महिलाएं नदी में स्नान कर रही थीं। इसी दौरान पानी का बहाव अचानक तेज हो गया। पैर फिसलने से मुन्नी बाई नामक महिला गहरे पानी में चली गई और तेज धार उसे बहाकर ले गई। दूसरी महिला किसी तरह बच निकली।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम बहगढ़ के सरपंच पति गंगाराम बैगा ने गांव वालों को साथ लेकर नदी में तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के साथ मिलकर मुन्नी बाई की खोजबीन जारी है। स्थानीय ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में नदी का बहाव कम करने के लिए बोरी बधान (बालू की बोरियां लगाकर पानी की दिशा मोड़ना) शुरू कर दिया है, ताकि लापता महिला को ढूंढना आसान हो सके।
हादसे के बाद गांव में मातम और दहशत का माहौल है। हर कोई यही प्रार्थना कर रहा है कि मुन्नी बाई सुरक्षित मिल जाएं। फिलहाल पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त टीम महिला की तलाश में जुटी हुई है।