पुस्तक दुकान के अंदर दुकानदार पर नाबालिग से लगा छेड़छाड़ आरोप, गुस्साए लोगों ने की मारपीट
अनूपपुर
जिले के कोतमा नगर के प्रतिष्ठित पुस्तक व्यापारी प्रशांत जैन के साथ उनकी दुकान में पहुंचे कुछ अज्ञात युवकों द्वारा जमकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट में गंभीर रूप से घायल प्रशांत जैन का इलाज वर्तमान में छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में जारी है।
सूत्र बताते हैं कि वार्ड क्रमांक 2 आज़ाद चौक निवासी नरेंद्र जैन सेवानिवृत शिक्षक के पुत्र प्रशांत जैन उम्र लगभग 48 वर्ष है। उनकी पुस्तक की दुकान मोहल्ले में ही स्थित है। दोपहर कुछ युवकों ने नाबालिग छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में प्रशांत जैन को पकड़ लिया। इस घटना से नाराज युवकों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। घटना में प्रशांत जैन गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्हें छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि प्रशांत जैन पर नाबालिग छात्रा को लालच देकर अनैतिक कार्य किए जाने का आरोप लगाया गया है। इसी वजह से मोहल्ले के युवकों ने आक्रोश में आकर यह कदम उठाया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जैन द्वारा किए गए इस कृत्य ने समाज में गलत संदेश फैलाया है और इसी कारण युवकों में गुस्सा भड़का।
सूत्र बताते हैं कि घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर आवेदन प्रस्तुत किया है। थाना प्रभारी द्वारा जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, मामले में समझौते के प्रयास भी जारी हैं, लेकिन यह प्रकरण इतना गंभीर है कि पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर भी लोगों ने प्रशांत जैन के कृत्य की कड़ी निंदा की है। नागरिकों का कहना है कि नरेंद्र जैन एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, लेकिन उनके पुत्र द्वारा किया गया कार्य समाज कभी माफ नहीं करेगा। अब देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या कदम उठाए जाते हैं। नगरवासी आने वाली सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं।