एसडीएम ने खाद-बीज दुकानों का किया औचक निरीक्षण, जारी हुआ नोटिस
उमरिया
जिले के पाली एसडीएम पाली अम्बिकेश प्रताप सिंह ने पाली स्थित खाद बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर कृषि विभाग द्वारा सम्बंधितो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
निरीक्षण के दौरान महामाया बीज भण्डार में दस्तावेजों का व्यवस्थित संधारण नहीं पाया गया। स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन करने पर वास्तविक भंडार में पाई गई सामग्री में अंतर पाया गया। टीम ने अव्यवस्थित रखे सामान और खाद के स्टॉक को नोट किया गया।
बिरासनी खाद-बीज भंडार में खाद-बीज की बिक्री किराना स्टोर के माध्यम से किया जाना पाया गया, जिस पर मौके पर ही पंचनामा बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। एसडीओ (कृषि) राशिद खान ने बताया कि अनियमितताओं पर संबंधित फर्मों को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया गया है। जवाब संतोषजनक नही मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।