चाकूबाजी से घायल युवक की हालत नाजुक, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार
शहडोल
सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में हुई चाकूबाजी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। वार्ड निवासी 18 वर्षीय प्रदीप रजक पर अचानक दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि पीड़ित युवक से पूछताछ और स्थानीय लोगों की जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में हमले में शामिल दोनों युवकों कृ असमत खान और नितिन रजक को गिरफ्तार कर लिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित और एक आरोपी के बीच पिछले कुछ दिनों से आपसी विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने अपने साथी को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय प्रदीप अपने दोस्त के साथ घर के सामने बैठा हुआ था, तभी दोनों हमलावर अचानक पहुंचे और चाकू से हमला कर दिया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं वार्ड में सुरक्षा की चिंता बढ़ा रही हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
