शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई जिलों में है मामले दर्ज
शहडोल
जिले की जैतपुर पुलिस ने एक बड़े साइबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी का नाम अनुज शुक्ला पिता राम शिरोमणि शुक्ला, निवासी ग्राम भाटिया बताया गया है। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 298/25 धारा 296 बीएस एवं 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। जैतपुर पुलिस ने कटनी से पीछा करते हुए आरोपी को शहडोल में दबोचा।
अनुसंधान के दौरान सामने आया कि आरोपी अनुज शुक्ला के खिलाफ अनूपपुर, उमरिया और जबलपुर सहित कई जिलों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। आरोपी शासकीय अधिकारियों का नाम लेकर और योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर लोगों से करीब 2 करोड़ रुपये ठग चुका है। महज तीन दिन पहले जबलपुर जिले के थाना पाटन में आरोपी के खिलाफ 55 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया गया था, जिसके बाद उसकी तलाश जारी थी।
धोखाधड़ी के अलावा आरोपी पर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक व्यक्तियों पर अश्लील टिप्पणी करने और रील बनाने के आरोप भी लगे हैं। इन मामलों में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित जिलों को सूचना भेज दी गई है, ताकि वहां दर्ज प्रकरणों की विवेचना आगे बढ़ाई जा सके।