समाचार 01 फ़ोटो 01

ट्रेन से टकराकर भालू की हुई मौत, घुनघुटी स्टेशन के पास का मामला, वन विभाग ने जांच की शुरू

उमरिया

जिले के घुनघुटी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक भालू तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह हादसा स्टेशन से महज 500 मीटर की दूरी पर तीसरी रेलवे लाइन पर हुआ, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वन विभाग के एसडीओ दिगेंद्र सिंह, रेंजर अर्जुन सिंह बाजवा सहित टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक मृत भालू की उम्र करीब 5 से 6 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि विभाग की ओर से आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि घुनघुटी क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ है और यहां अक्सर जंगली जानवरों की आवाजाही देखी जाती है। हाल के वर्षों में तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण के बाद रेल यातायात में काफी बढ़ोतरी हुई है, जिससे इस तरह के हादसों का खतरा और बढ़ गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने भी माना कि रेलवे ट्रैक के आसपास वन्यजीवों की मौजूदगी आम बात है, और बिना किसी सेफ्टी सिस्टम के बढ़ती ट्रेन गति उनके लिए जानलेवा साबित हो रही है।

वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटनाएं तब तक नहीं रुकेंगी जब तक रेलवे और वन विभाग मिलकर ट्रैक के किनारे वन्यजीवों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए सुरक्षात्मक उपाय नहीं करते। भालू जैसे संरक्षित जीवों की ऐसी मौतें सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि चेतावनी हैं कि अब समय रहते ठोस कदम उठाए जाने जरूरी हैं। वन विभाग ने आश्वस्त किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूरी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही रेलवे विभाग से भी समन्वय स्थापित कर सुरक्षा उपायों पर काम किया जाएगा।

समाचार 02 फ़ोटो 02

ओवरब्रिज पर राजनीति का पुल, 9 वर्ष नही हुआ पूर्ण, जनता त्रस्त, नेता मस्त, ‘श्रेय संग्राम’ शुरू

अनूपपुर

शहर का बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज पिछले 9 वर्षों से अधूरा पड़ा रहा, जबकि प्रदेश में लगातार 20 सालों से भाजपा की सरकार है। जनता धूल, जाम और असुविधा झेलती रही, लेकिन काम की रफ़्तार कछुए जैसी रही। अब जब पुल मात्र 5 से 7 महीनों में पूरा होने जा रहा है, तो राजनीतिक गलियारों में श्रेय लेने की होड़ मच गई है। वार्ड क्रमांक 4 के कांग्रेस पार्षद दीपक शुक्ला ने कहा कि “पुल बनाने में 9 साल लगा दिए और अब जब जनता की उम्मीद पूरी होने वाली है, तो श्रेय लेने के लिए होड़ मचाई जा रही है। 

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा – “जब जनता सालों तक जाम और परेशानियों से जूझ रही थी तब सरकार और नेता खामोश बैठे थे। अब जबकि पुल लगभग तैयारी की ओर है जिसका पूरा श्रेय ओवरब्रिज संघर्ष समिति के हर एक कार्यकर्ता को जाता जिन्होंने जनहित के मुद्दों को उठाकर पूरा शहर बाजार बंद करवाया, इसके बाद इसी बैनर तले थाना तिराहे में अनसन हुआ, यह पुल जनता का है, किसी दल या नेता का नही चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा स्थानीय नागरिक भी मानते हैं कि सरकार की लापरवाही से शहर का विकास वर्षों तक रुका रहा। कांग्रेस पार्षद के बयान के बाद यह मुद्दा और गरमा गया है।ओवरब्रिज के पूरा होने से शहरवासियों को ट्रैफ़िक जाम और घंटों की मशक्कत से राहत मिलेगी, लेकिन उससे पहले राजनीति का यह “श्रेय संग्राम” चर्चा का सबसे बड़ा पुल बन चुका है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

नशे की लत पूरी करने के लिए युवक गैरेज के कारो से वायरिंग करता था चोरी, आरोपी गिरफ्तार

शहडोल

जिले के सोहागपुर पुलिस ने आखिरकार लग्जरी कारों से वायरिंग की चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी लग्जरी कारों से वायरिंग की चोरी कर उन्हें जलाकर कॉपर बिक्री करता था। बीते दिनों रीवा रोड पर स्थित मोटर गैरेज से कारों की वायरिंग तोड़ कर चोरी का मामला सामने आया था, घटना का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे का आदी है,और नशे की लत को पूरा करने के लिए वह चोरी की घटना को अंजाम देता था।

थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि बीते दिनों रीवा रोड पर स्थित अनवर मोटर एवं सानू मोटर गैरेज से लग्जरी 9 कारों की वायरिंग चोरी का मामला सामने आया था। मोटर गैरेज संचालकों की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी सैफ उर्फ शेख साहिल पिता शेख मोहम्मद 26निवाशी वार्ड नंबर पांच पठानी बस्ती का रहने वाला है।सीसीटीवी फुटेज में वह लग्जरी कारों से वायरिंग तोड़कर चोरी करता दिखाई दिया था। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लग्जरी कारों से चोरी की गई वायर को जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह आकाशवाणी के समीप तालाब में लगी झाड़ियां के बीच कारों की वायरिंग चोरी कर छुपाया हुआ है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच माल बरामद किया। आरोपी ने एक और चोरी करना कबूल किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बाणगंगा मैदान पर स्थित हार्डवेयर दुकान से हुई, जी आई तार की चोरी कर चुका है। पुलिस ने चोरी किया गया जी आई तार भी आरोपी से बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह नशे का आदी है, और नशे के शौक को पूरा करने के लिए वह चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

समाचार 04 फ़ोटो 04

देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के थाना चचाई क्षेत्र में धार्मिक आस्था पर चोट पहुँचाने वाला गंभीर मामला सामने आया है। गाँव कैमपुरी निवासी माघन चौधरी द्वारा अपने फेसबुक आईडी के माध्यम से हिन्दू सनातन धर्म की आराध्य देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी एवं अभद्र पोस्ट किये जाने की खबर सामने आई।

समस्त हिन्दू समाज की तरफ से थाना प्रभारी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया था कि माघन चौधरी ने माता शारदा की मूर्ति पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए उसकी अवमानना की और पूर्व में भी हनुमानजी पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट की जा चुकी थी। समाज ने बताया कि ऐसे कृत्य न केवल धर्म आस्था के प्रति अपमानजनक हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और शांति के लिए भी अत्यंत खतरनाक हैं।

समाज के गंभीर आग्रह पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी माघन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आवश्यक छानबीन जारी है, साथ ही उसके द्वारा की गई आपत्तिजनक पोस्ट एवं टिप्पणियों का डिजिटल सबूत एकत्रित कर आगे की कानूनी प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है।

इस गिरफ्तारी को समाज में धार्मिक भावना की रक्षा और कानून के प्रति विश्वास बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। हिन्दू समाज ने इसकी सराहना की है और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि धर्म-संवेदनशीलता की अनदेखी न हो और सभी नागरिक शांतिपूर्ण तरीके से आस्था का पालन कर सकें। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है एवं तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया है उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी पारदर्शिता और तत्परता से की जाएगी।

समाचार 05 फ़ोटो 05

कलेक्टर का व्हाट्सएप्प एकाउंट हुआ हैक, मेसेज का ओटीपी का जबाब कोई न दे

शहडोल

शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मोबाइल में चलने वाला वॉट्सअप अकाउंट हैक हो गया है। अब उन्होंने अपने वॉट्सअप नंबर 9425102510 से आने वाले मैसेजों का रिप्लाई न करने के आदेश सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को जारी किए हैं। जनसंपर्क विभाग ने भी इसकी पुष्टि की है, हालांकि साइबर के पास अभी मामले की कोई भी जानकारी नहीं है।

कुछ लोगों के पास वॉट्सअप में कलेक्टर के नंबर से एक मैसेज गया है, जिसमें ओटीपी की मांग की जा रही है। जिनके पास यह मैसेज वॉट्सअप से कलेक्टर के नंबर से गया है, उनके मोबाइल पर 6 अंकों का ओटीपी आया है। एक कर्मचारी ने कलेक्टर के वॉट्सअप से आए मैसेज पर गौर किया और अपने मोबाइल पर आई ओटीपी को देखा, इसके बाद मामला शहडोल कलेक्टर की जानकारी में आया।उन्होंने अब जनसंपर्क विभाग से एक सोशल मीडिया पर मैसेज डलवा कर लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है।

जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मोबाइल में चलने वाले वॉट्सअप नंबर से अधिकारी-कर्मचारियों को एक मैसेज भेजा जा रहा है। उनसे 6 अंकों की ओटीपी की मांग की जा रही है। जो शहडोल कलेक्टर केदार सिंह द्वारा नहीं भेजा गया है। वॉट्सअप हैक कर हैकर इसे भेज रहा है। शहडोल कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी जानकारी मेरे इस नंबर 9425102510 से आए वॉट्सअप पर ना दें। क्योंकि इस नंबर पर चलने वाले वॉट्सअप को हैकर ने हैक कर लिया है। कुछ स्क्रीनशॉट भी आए मैसेजों का जनसंपर्क विभाग ने जारी किया है, जिसमें ओटीपी मांगे गए हैं।

समाचार 06 फ़ोटो 06

ऐसा युवा जिन्होंने इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत 9 वर्षो  निस्वार्थ भाव से कर रहे समाज सेवा

उमरिया

सफलता तो हर शख्स प्राप्त करना चाहता है, पर निस्वार्थ समाज सेवा कुछ लोग ही करते हैं ऐसा ही कुछ उमरिया जिले विकासखंड पाली के निवासी युवा हिमांशु तिवारी जिनकी उम्र मात्र 26 साल है। 23 साल की उम्र में माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के उपरांत अपना पूरा ध्यान समाज सेवा की ओर केंद्रित कर दिया। हिमांशु तिवारी के द्वारा 9 सालों से लगातार निस्वार्थ भाव से समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है।

माइनिंग इंजीनियर की पढ़ाई करने वाले युवा हिमांशु तिवारी ने बताया कि लोगो की ऐसी परिस्थितियां देखकर उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने का फैसला किया। माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के उपरांत समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने की बात परिवार में हुई। प्रारंभ में परिवार के लोग तैयार नहीं थे। धीरे धीरे उनका साथ मिला और कारवां बढ़ता चला गया। वर्ष 2017 में युवा टीम का गठन हुआ। वर्तमान में युवा टीम के 14 विंग अलग अलग क्षेत्र काम कर रहे है। इसमें स्वास्थ्य सेवा मित्र, रक्त सेवा मित्र, दिव्यांग सेवा मित्र, स्वच्छता मित्र , मूक पशु सेवा मित्र, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, जरूरतमंद आदिवासी बच्चों को निशुल्क शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य शिविर,खेल शिविर ,जल गंगा संवर्धन अभियान,एक पेड़ मां के नाम,नशा मुक्त भारत,स्कूल चले हम अभियान व अनेको जागरूकता अभियानों को जिले भर में आयोजित कर लोगों को जागरूक व शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।इनके कार्यों की जिले के वासियों ने सराहना की है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

युवक का पेड़ पर फंदे में लटकता हुआ मिला शव, रेलवे स्टेशन यार्ड के  पास का मामला

शहडोल

रेलवे स्टेशन शहडोल के यार्ड के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब कॉलेज के नजदीक पेड़ से एक युवक का शव फंदे पर झूलता हुआ मिला। उम्र करीब 22 से 23 साल लेकिन पहचान अब तक रहस्य। सुबह-सुबह दृश्य देखने वाले लोग दंग रह गए और तुरंत पुलिस को खबर दी। पहले आरपीएफ और जीआरपी पहुंचीं, फिर मामला रेलवे क्षेत्र से बाहर निकला तो कोतवाली पुलिस मौके पर काबिज हुई।

लेकिन असली सवाल यही है यह युवक कौन है? कहां से आया? और पेड़ पर कब और कैसे चढ़ा? इलाके से रोज लोगों की आवाजाही रहती है, फिर भी किसी ने उसे आते-जाते क्यों नहीं देखा? क्या युवक ने खुद जिंदगी खत्म की या फिर किसी ने हत्या कर पेड़ पर लटका दिया?पुलिस के हाथ कोई सुसाइड नोट नहीं लगा है। शव के पास से ऐसी कोई वस्तु भी नहीं मिली जिससे इशारा मिले कि मामला आत्महत्या का है। इससे शक और गहराता जा रहा है कि कहीं इस वारदात के पीछे कोई रची-रचाई साजिश तो नहीं।

फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, युवक की पहचान के सुराग तलाशे जा रहे हैं। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। किस वजह से उसकी मौत हुई? आत्महत्या का खौफनाक कदम या हत्या का खेल। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन जवाब अभी भी अंधेरे में हैं। शहर में चर्चा यही है कि इस मौत की परतें जब खुलेंगी तो कोई बड़ा राज सामने आ सकता है।।

समाचार 08 फ़ोटो 08

जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान

अनूपपुर 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा ने जानकारी दी है कि शासन के निर्देशानुसार “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” का आयोजन अनूपपुर जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण को सुदृढ़ कर परिवार एवं समुदाय को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री के द्वारा मध्यप्रदेश के धार जिले से 17 सितंबर 2025 को किया जाएगा।

अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालयों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर, विशेषज्ञ परामर्श शिविर तथा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के तहत गर्भवती माताओं की जांच, परामर्श, टीकाकरण एवं शिशु सुरक्षा कार्ड वितरण किया जाएगा। साथ ही किशोरियों में पोषण एवं एनीमिया संबंधी जागरूकता गतिविधियाँ संचालित होंगी। अभियान अवधि में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, एनीमिया, सिकल सेल, टीबी एवं कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग की जाएगी। विशेषज्ञ शिविरों में स्त्री रोग, नेत्र रोग, शल्य चिकित्सा, आर्थोपेडिक, फिजियोथेरेपी, मानसिक स्वास्थ्य एवं श्रवण विकारों से संबंधित सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान अभियान भी इसी अवधि में रेडक्रॉस सोसाइटी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से संचालित किया जाएगा। इस अभियान में महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, आदिम जाति कल्याण, खेल एवं युवा कल्याण तथा आयुष विभाग का सहयोग प्राप्त होगा।

समाचार 09 फ़ोटो 09

डॉक्टरो के अथक प्रयासो से दो जुडवे बच्चियों ने जीती जिंदगी की जंग 

शहडोल

जिला मुख्यालय स्थिति शासकीय कुषाभाउ ठाकरे जिला अस्पताल में छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला कोरिया की रहने वाली विमला देवी मौर्य पति जितेन्द्र मौर्य ने जिला अस्पताल शहडोल में केवल 6.5 माह में ही 16 जुलाई को जुड़वे बच्चियों को जन्म दिया, पहली बच्ची का जन्म 3.45 बजे जन्मी जिसका वजन सिर्फ 940 ग्राम था, वह अत्यंत कमजोर थी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल शहडोल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया और वेंटीलेटर पर रखा गया, प्रीमट्युरिटी के कारण बच्ची के फेफड़े सांस लेने लायक स्थिति में नहीं थे, जिसके लिए सरफेक्टन्ट (फेफड़ों कों फूलाने मे मदद करने वाली दवा) दिया गया। इसके साथ ही ह्रदय गति कों कण्ट्रोल करने वाली दवाओं  प्रारंभ की गई है। 

दूसरी बच्ची का जन्म सुबह 7.45 पर हुआ जिसका वजन भी सिर्फ 1.23 किला था इसे भी सांस लेने मे काफ़ी दिक्कत हो रही थी, बच्ची कों तत्काल सीपीएपी मशीन मे रखते हुए इलाज शुरू किया गया और 56 दिनों के गहन चिकित्सा के बाद जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स, स्टॉफ नर्स के अथक प्रयासो से पहली बच्ची का वजन 1.21, दूसरी बच्ची का वजन 1.46 हो गया अब दोनों बच्चिया पूर्णतः स्वस्थ्य है।बच्ची की मॉ विमला देवी मौर्य ने कहा कि मेरे बच्चियो को चिकित्सालय में किये गए उपचार से नया जीवन मिला। 

समाचार 10

शातिर साइबर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहडोल 

जिले की जैतपुर पुलिस ने एक बड़े साइबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी का नाम अनुज शुक्ला पिता राम शिरोमणि शुक्ला, निवासी ग्राम भाटिया बताया गया है। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 298/25 धारा 296 बीएस एवं 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। जैतपुर पुलिस ने कटनी से पीछा करते हुए आरोपी को शहडोल में दबोचा।

अनुसंधान के दौरान सामने आया कि आरोपी अनुज शुक्ला के खिलाफ अनूपपुर, उमरिया और जबलपुर सहित कई जिलों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। आरोपी शासकीय अधिकारियों का नाम लेकर और योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर लोगों से करीब 2 करोड़ रुपये ठग चुका है। महज तीन दिन पहले जबलपुर जिले के थाना पाटन में आरोपी के खिलाफ 55 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया गया था, जिसके बाद उसकी तलाश जारी थी। धोखाधड़ी के अलावा आरोपी पर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक व्यक्तियों पर अश्लील टिप्पणी करने और रील बनाने के आरोप भी लगे हैं। 

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget