ट्रेन से टकराकर भालू की हुई मौत, घुनघुटी स्टेशन के पास का मामला, वन विभाग ने जांच की शुरू
उमरिया
जिले के घुनघुटी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक भालू तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह हादसा स्टेशन से महज 500 मीटर की दूरी पर तीसरी रेलवे लाइन पर हुआ, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वन विभाग के एसडीओ दिगेंद्र सिंह, रेंजर अर्जुन सिंह बाजवा सहित टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक मृत भालू की उम्र करीब 5 से 6 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि विभाग की ओर से आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि घुनघुटी क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ है और यहां अक्सर जंगली जानवरों की आवाजाही देखी जाती है। हाल के वर्षों में तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण के बाद रेल यातायात में काफी बढ़ोतरी हुई है, जिससे इस तरह के हादसों का खतरा और बढ़ गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने भी माना कि रेलवे ट्रैक के आसपास वन्यजीवों की मौजूदगी आम बात है, और बिना किसी सेफ्टी सिस्टम के बढ़ती ट्रेन गति उनके लिए जानलेवा साबित हो रही है।
वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटनाएं तब तक नहीं रुकेंगी जब तक रेलवे और वन विभाग मिलकर ट्रैक के किनारे वन्यजीवों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए सुरक्षात्मक उपाय नहीं करते। भालू जैसे संरक्षित जीवों की ऐसी मौतें सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि चेतावनी हैं कि अब समय रहते ठोस कदम उठाए जाने जरूरी हैं। वन विभाग ने आश्वस्त किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूरी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही रेलवे विभाग से भी समन्वय स्थापित कर सुरक्षा उपायों पर काम किया जाएगा।