ओवरब्रिज पर राजनीति का पुल, 9 वर्ष नही हुआ पूर्ण, जनता त्रस्त, नेता मस्त, ‘श्रेय संग्राम’ शुरू
अनूपपुर
शहर का बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज पिछले 9 वर्षों से अधूरा पड़ा रहा, जबकि प्रदेश में लगातार 20 सालों से भाजपा की सरकार है। जनता धूल, जाम और असुविधा झेलती रही, लेकिन काम की रफ़्तार कछुए जैसी रही। अब जब पुल मात्र 5 से 7 महीनों में पूरा होने जा रहा है, तो राजनीतिक गलियारों में श्रेय लेने की होड़ मच गई है। वार्ड क्रमांक 4 के कांग्रेस पार्षद दीपक शुक्ला ने कहा कि “पुल बनाने में 9 साल लगा दिए और अब जब जनता की उम्मीद पूरी होने वाली है, तो श्रेय लेने के लिए होड़ मचाई जा रही है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा – “जब जनता सालों तक जाम और परेशानियों से जूझ रही थी तब सरकार और नेता खामोश बैठे थे। अब जबकि पुल लगभग तैयारी की ओर है जिसका पूरा श्रेय ओवरब्रिज संघर्ष समिति के हर एक कार्यकर्ता को जाता जिन्होंने जनहित के मुद्दों को उठाकर पूरा शहर बाजार बंद करवाया, इसके बाद इसी बैनर तले थाना तिराहे में अनसन हुआ, यह पुल जनता का है, किसी दल या नेता का नही चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा स्थानीय नागरिक भी मानते हैं कि सरकार की लापरवाही से शहर का विकास वर्षों तक रुका रहा। कांग्रेस पार्षद के बयान के बाद यह मुद्दा और गरमा गया है।ओवरब्रिज के पूरा होने से शहरवासियों को ट्रैफ़िक जाम और घंटों की मशक्कत से राहत मिलेगी, लेकिन उससे पहले राजनीति का यह “श्रेय संग्राम” चर्चा का सबसे बड़ा पुल बन चुका है।