अवैध रेत परिवहन पर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित जप्त, बुलेट की टक्कर से बैल की हुई मौत

अवैध रेत परिवहन पर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित जप्त, बुलेट की टक्कर से बैल की हुई मौत


अनूपपुर

मुखबिर सूचना मिली की एक स्वराज कंपनी के ट्रेक्टर क्रमांक MP 18 AB 6292 का चालक गोबरी घाट से ट्रेक्टर ट्राली मे अवैध रेत परिवहन कर जैतहरी की ओर जा रहा है। सूचना तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई जो एक स्वराज कंपनी के ट्रेक्टर मय नीले रंग ट्राली मे रेत भरा हुआ मिला, जिसके चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम संतोष कुमार राठौर पिता रामगोपाल राठौर उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड न. 15 पुरानी बस्ती जैतहरी थाना जैतहरी का बताया, जिसके पास ट्रेक्टर ट्राली मे लोड रेत संबधित कोई दस्तावेज नहीं पाया गया । चालक  द्वारा अवैध खनिज रेत का परिवहन करते पाया जाने पर उक्त  ट्रैक्टर स्वराज कंपनी का जिसका रजिस्ट्रेशन नं. M P 18 AB 6292 मय रेत को विधिवत जप्त कर आरोपी संतोष कुमार राठौर पिता रामगोपाल राठौर उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड न. 15 पुरानी बस्ती जैतहरी थाना जैतहरी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर विवेचना की जा रही है।

*बुलेट की टक्कर से बैल की हुई मौत*

शहडोल जिले के नगर परिषद बकहो के काली मंदिर के पास नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाईवे से गुजर रही तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल ने अचानक सामने आए बैल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बैल की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुलेट सवार युवक जैसे ही मंदिर के पास पहुंचा, तभी बैल अचानक सड़क पर आ गया। टक्कर से मोटरसाइकिल चालक को भी चोटें आईं, वहीं बैल की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मृत बैल को सड़क किनारे कराया और यातायात बहाल किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन पशुओं के अचानक सड़क पर आ जाने से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget