सीएमएचओ कार्यालय में लोकायुक्त का छापा
उमरिया
उमरिया के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में लोकायुक्त टीम ने छापेमारी की। टीम ने वर्ष 2016, 2017 और 2018 में बहुउपयोगी सामग्री की खरीदी से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया है।
लोकायुक्त को शिकायत मिली थी कि इन वर्षों में सामग्री खरीदी की स्वीकृति मिलने के बाद भी खरीदी नहीं की गई। टीम की कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त निरीक्षक केश राम मरावी ने इस मामले की जांच की। निरीक्षक मरावी ने बताया कि उन्हें सामग्री खरीदी नहीं किए जाने की शिकायत मिली थी। इसी शिकायत के आधार पर वे जांच करने पहुंचे थे।