समाचार 01 फ़ोटो 01
दुकान में बिना बिल के खुलेआम ओव्हररेटिंग शराब की बिक्री, लुट रहे उपभोक्ता, आबकारी विभाग मौन
*नही है रेट लिस्ट, सीएम हेल्पलाइन में लगातार शिकायत नही हों रही है कार्यवाही*
अनूपपुर
जिले में शराब दुकानों का ठेका एक ही व्यगक्ति वीरेन्द्र राय को मिलने के बाद से लगातार शराब दुकानों में अनियमितताओं की शिकायतें सामने आ रही हैं। जिले की 21 शराब दुकानों पर ग्राहकों से एमआरपी से अधिक वसूली, अवैध कारोबार, रेट लिस्ट और बिल उपलब्ध न कराना आम बात बन गई है। स्थानीय लोग लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं। यहां तक कि सीएम हेल्पलाइन में भी इस मामले से जुड़ी सर्वाधिक शिकायतें दर्ज हुई हैं, लेकिन आबकारी विभाग की चुप्पी ने गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। सीएम हेल्पैलाईन की शिकायतों की जांच विभाग में बैठे अधिकारी
*एमआरपी से 100 रुपए तक की अवैध वसूली*
सूत्रों के अनुसार, कई दुकानों पर 200 रुपए एमआरपी वाली बोतल ग्राहकों को 280 से 300 रुपए तक बेची जा रही है। यानी प्रति बोतल 80 से 100 रुपए की वसूली। यह स्थिति बताती है कि एक दिन में ही हजारों-लाखों रुपए का अवैध मुनाफा दुकानदार कमा रहे हैं। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि उपभोक्ताओं के साथ खुला अन्याय भी है। एमआरपी से अधिक रेट की वसूली पर आये दिन विवाद की स्थिति उत्पपन्नि हो रही है, कई बार थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित दुकान में पुलिस ने समय पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया गया है।
*न रेट लिस्ट, न बिल, ग्राहक पूरी तरह अंधेरे में*
जिले की सभी शराब दुकानों पर न तो रेट लिस्ट प्रदर्शित की गई है और न ही ग्राहकों को बिल दिया जा रहा है। इस वजह से खरीदारों को यह पता ही नहीं चलता कि वे कितनी राशि अधिक चुका रहे हैं। मजबूरी में लोग शराब की बोतल में अंकित एमआरपी राशि से अधिक रूपये वसूलने पर वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। जहां दुकानदार उन्हे दुकान से या तो शराब देने से मना कर दिया जाता है। जहां पर उपभोक्ताज द्वारा सीएम हेल्पेलाईन में मनमानी वसूली की शिकायत दर्ज करवाने को मजबूर हो जाते हैं।
*ऐसे होता है शिकायतों का निराकरण*
एक मामला तब प्रकाश में आया जब रवि तिवारी निवासी वार्ड क्रमांक 11 कॉलोनी देवहरा ने शराब दुकान देवहरा पर अधिक कीमत व बिल न देने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई। शिकायत में आरोप था कि अरुण राय द्वारा जिला अधिकारी को मैनेज करने का प्रयास किया गया, जो सभी शराब उपभोक्ताअओं को बताकर कहीं भी शिकायत करने की धमकी देता है। जाँच के बाद विभाग ने बताया कि 16 सितम्बर को आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त अनूपपुर ने जांच की। जांच में दुकान से पर्चेजर को 150 रुपये में बोल्ट बीयर दिया गया, जो एमएसपी एवं एमआरपी के अनुरूप था। हालांकि, शिकायतकर्ता ने जांच के समय दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच और जांचकर्ता अधिकारी के निष्कर्ष पर सवाल उठाए और निराकरण से असंतोष जाहिर किया, जिस पर जांच आगे बढ़ा दी गई।
*आबकारी विभाग की भूमिका संदिग्ध*
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब इतने लंबे समय से यह शिकायतें सामने आ रही हैं तो आबकारी विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की? विभाग की चुप्पी और निष्क्रियता कहीं न कहीं भ्रष्टाचार और मिलीभगत की ओर इशारा करती है। विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठना स्वाभाविक है। जिले में लंबे समय से जारी इस ओव्हररेटिंग प्रथा ने शासन और विभागीय व्यवस्था की पोल खोल दी है। सवाल साफ है आखिर कब तक आबकारी विभाग इन शिकायतों पर आंख मूंदकर बैठे रहेगा और शराब उपभोक्ताओं का शोषण होता रहेगा?
इनका कहना है।
जिले के समस्तं 21 शराब दुकानों में अगर रेट लिस्ट या बार कोड चस्पा नही किया गया है या फिर एमआरपी से अधिक की वसूली करते हुए उपभोक्ताओं को बिल नही दिया जाता है, तो निश्चित ही जांच करते हुए कार्यवाही की जाएगी।
*खेमराज श्यासम, आबकारी अधिकारी अनूपपुर*
समाचार 02 फ़ोटो 02
200 करोड़ का जमीन घोटाला, पूर्व कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार पर आरोप, रिश्तेदारों के नाम कराई रजिस्ट्री
शहडोल
जिले की ब्यौहारी तहसील के खड़हुली गांव में करीब 100 एकड़ सरकारी जमीन के बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। कांग्रेस नेता कुंवर सिंह की शिकायत पर दर्ज इस मामले ने न केवल प्रशासनिक तंत्र की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि आरोपों की जद में पूर्व कलेक्टर वंदना वैद्य, तत्कालीन एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे और नायब तहसीलदार अमित मिश्रा जैसे अधिकारी भी आ गए हैं।
शिकायत के अनुसार इन अधिकारियों ने मिलीभगत कर करोड़ों की सरकारी भूमि अवैध तरीके से निजी लोगों के नाम दर्ज कराई। जिला प्रशासन की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पटवारी राजेंद्र द्विवेदी और प्रदीप तिवारी ने अपने ही नजदीकी रिश्तेदारों—लक्ष्मी रेशमा तिवारी, पूर्णिमा तिवारी, संदीप तिवारी, दिवाकर सिंह तिवारी और राजकली तिवारी—के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री करा दी।
बताया जा रहा है कि जमीन की बाजार कीमत 200 करोड़ रुपए से अधिक है। भूमि घोटाले में मध्यप्रदेश भूमि राजस्व संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए पुराने खसरा नंबरों (83-84) का हवाला देकर रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई और अवैध हस्तांतरण को वैध ठहराया गया। अब इन भूखंडों को छोटे-छोटे टुकड़ों में बेचने की तैयारी चल रही है। कलेक्टर केदार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग, सतर्कता समिति और पुलिस की संयुक्त जांच टीम गठित करने के आदेश दिए हैं। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस जमीन घोटाले की परतें और खुल सकती हैं।
समाचार 03 फ़ोटो 03
कमरे में सो रहे थे पिता व पुत्री, घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, दीवाल नही क्षतिग्रस्त
शहडोल
जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के जगमल गांव में एक कच्चे मकान में एक खाली तेज रफ्तार ट्रक घुस गया, जिससे घर का एक हिस्सा गिर गया,घटना के समय पिता पुत्री घर में मौजूद थे। लेकिन इसमें यह अच्छी बात यह रही कि उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है।
पुलिस ने बताया कि देवलौंद थाना क्षेत्र के जगमल गांव में यह घटना गुरुवार दोपहर घटी है। पुलिस के अनुसार मोतीलाल साकेत के घर यह ट्रक घुस गया जिससे घर में काफी नुकसान हुआ है।घटना देख मौके पर मौजूद लोग दौड़ पड़े, और तुरंत घर में मौजूद पिता पुत्री को घर से बाहर निकाला गया। और लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस की डायल 112 को सूचना दी है। घटना की जानकारी देते हुए मोती लाल ने बताया कि जिस कमरे में तेज रफ्तार ट्रक घुसा, उसी कमरे में वह और उनकी 15 वर्षीय पुत्री मौजूद थी। जैसे दीवाल गिरी वह एक कोने में जा पहुंचे और पिता पुत्री दोनों सुरक्षित है।
घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी सुभाष दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि ट्रक गांव का ही रहने वाला अनिल खैरवार चला रहा था। और वह माल लोड करने गांव से देवलौद की ओर जा रहा था, तभी यह घटना घटी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चालक अनिल पर मामला दर्ज कर लिया है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
अवैध मुरूम लोड ट्रैक्टर को पुलिस व खनिज विभाग ने किया जप्त
शहडोल
मुरूम का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली को सोहागपुर पुलिस के साथ खनिज ने जप्त कर कार्यवाही की है। यह कारवाही रीवा रोड में स्थित पिपरिया गांव के पास से की है। पकड़ा गया चालक ने वाहन मालिक का नाम बताया है। जिसमें टीम जांच कर रही है।
जिला प्रशासन एवं पुलिस सयुक्त रूप से लगातार कारवाही कर रही है। बुधवार को ही सोहागपुर थाना क्षेत्र से तीन मिनी ट्रक मुरूम लोड जप्त किए गए थे।पुलिस अधीक्षक के निर्देश में लगातार यह कारवाही जारी है। देवलौद पुलिस ने भी रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते दो ट्रैक्टर को जप्त किया था।
सोहागपुर पुलिस ने दो दिनों में खनिज विभाग के साथ मिल कर पांच वाहनों को जप्त किया है। जिसमें रेत और मुरूम लोड वाहन शामिल है। गुरुवार दोपहर सोहागपुर पुलिस के साथ खनिज अमले ने फिर एक ट्रैक्टर को पिपरिया गांव के पास से जप्त किया है। टीम ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी, कि एक ट्रैक्टर अवैध उत्खनन कर मुरूम का परिवहन कर रहा है।जिसमें टीम ने वाहन को जप्त किया है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
पीआरटी महाविद्यालय ने राष्ट्रीय NSS स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
अनूपपुर
पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इसके पश्चात् नवप्रवेशित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों एवं महत्व के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि NSS सेवा, सहयोग और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है तथा युवाओं को समाजहित के कार्यों में सदैव तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंजना साहू सहित कमला सिंह, स्वेता सिन्हा, श्रेया पाल, आकांक्षा द्विवेदी, श्रद्धा गर्ग एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और अंत में महाविद्यालय परिवार ने NSS की भावना को आत्मसात करते हुए समाज सेवा के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
कोयलांचल हुआ दुर्गामय, जगह-जगह सजे पंडाल, माँ के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़
अनूपपुर
नवरात्रि का शुभारंभ होते ही कोयलांचल का कोना-कोना माँ दुर्गा की भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया है शहर से लेकर गाँव तक, गली-गली में सजे पंडाल अब श्रद्धा और सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक बन चुके हैं सुबह-शाम गूंजते जयकारे और भक्ति-गीत वातावरण को आध्यात्मिक बना रहे हैं
जमुना कॉलोनी स्थित स्टाफ दुर्गा पंडाल इस वर्ष विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है भव्य सजावट, रोशनी और मनमोहक झांकी देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर रही है पंडाल संचालन समिति के सदस्य संजय सिंह, विजय सिंह, सुखविंदर सिंह और योगेंद्र राम ने बताया कि प्रतिदिन माता की पूजा-अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन होता है
इसके साथ ही विशेष पूजा, अद्भुत सजावट और नृत्य-सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं समिति ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे यहाँ पहुँचकर पूजा-अर्चना करें और माँ का आशीर्वाद प्राप्त करें। जमुना, बदरा, भालूमाड़ा और कोतमा समेत पूरे कोयलांचल क्षेत्र में दुर्गा पूजा का उल्लास परम पर है गाँव-गाँव और मोहल्लों में सजे पंडाल न केवल आस्था का केंद्र बने हुए हैं, बल्कि सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत कर रहे हैं।
कोतमा नगर के प्रमुख चौराहों और स्थानों पर दुर्गा जी को विराजमान किया गया है, जिनमें से श्री सिद्धि विनायक दुर्गा उत्सव समिति का पंडाल सबसे आकर्षक है। इस पंडाल में मां जगत जननी देवी दुर्गा को विराजमान किया गया है और इसका मुख्य द्वार देखने लायक है। दुर्गा उत्सव समिति द्वारा बनाए गए विशाल पंडाल में मां दुर्गा को विराजमान किया गया है। पंडाल का मुख्य द्वार बहुत ही आकर्षक है, जिस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। नगर में 12 से 15 जगहों पर दुर्गा जी को रखा गया है और श्रद्धालु भक्तजन जन सहयोग से दुर्गा जी की स्थापना करते हैं और भक्ति भाव से पूजा-पाठ करते हैं। कोतमा में दुर्गा पूजा का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है और यह पर्व हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण है। दुर्गा पूजा के दौरान कोतमा की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराएं भी देखने को मिलती हैं।
समाचार 07 फोटो 07
नवनियुक्त जिलामंत्री कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे मंत्री के निवास, शाल श्रीफल भेंट कर किया आभार व्यक्त
अनूपपुर
जिले की कार्यकारिणी घोषित होने के बाद जिला कार्यकारिणी में नवनियुक्त जिलामंत्री प्रभात मिश्रा अपने साथी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो के साथ मध्य प्रदेश शासन के मंत्री दिलीप जायसवाल के निवास पहुंचे और आभार व्यक्त किया नव नियुक्त जिला मंत्री प्रभात मिश्रा के साथ कोतमा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन कोतमा पार्षद रज्जू सोनी तथा अन्य पार्षद और पत्रकारगढ़ उपस्थित रहे मंत्री जी से सौजन्य भेंट कर जिला मंत्री प्रभात मिश्रा ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया तो वही मंत्री जी के द्वारा जिला मंत्री प्रभात मिश्रा को माला पहनकर मुंह मीठा करा कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई साथी बेहतर कार्य करने और संगठन को मजबूत करने के लिए मार्गदर्शन दिया आज सुबह अपने सैकड़ो साथियों के साथ नवनियुक्त जिला मंत्री प्रभात मिश्रा मंत्री दिलीप जायसवाल जी के निवास पहुंचे थे जिला मंत्री प्रभात मिश्रा ने मंत्री दिलीप जायसवाल को साल श्रीफल भेंट कर मंत्री जी का मुंह मीठा कराया और आभार व्यक्त किया। मंत्री दिलीप जायसवाल ने नवनियुक्त जिला मंत्री प्रभात मिश्रा का मुंह मीठा करा कर उन्हें माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। जिला मंत्री नियुक्त होने के बाद प्रभात मिश्रा अपने सैकड़ो साथियों के साथ मंत्री दिलीप जायसवाल के निवास आभार व्यक्त करने पहुंचे थे।
समाचार 08 फ़ोटो 08
डायवर्सन पुल पार करते समय ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलटा, बड़ी दुर्घटना टली
उमरिया
जिला मुख्यालय से ग्राम खेरवा जा रही एक ऑटो डायवर्सन पुल पार करते समय अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि ऑटो में सवार सभी ग्रामीण समय रहते कूद गए, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। हादसे में कुछ सवारियों को हल्की चोटें आईं, लेकिन किसी की जान नहीं गई। हादसा उमरार नदी पर बने अस्थायी पुल पर हुआ। ऑटो चालक संतुलन नहीं बना सका और वाहन नदी की ओर खिसक गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सवारियों को बाहर निकालने में मदद की। घटना के बाद से ग्रामीणों में नाराजगी है कि लंबे समय से पुल निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है।
बारिश में कछरवार का यह डायवर्सन पुल पहले ही पांच बार तेज बारिश में बह चुका है। हर बार अस्थायी मरम्मत कर इसे उपयोग लायक बनाया जाता है, लेकिन बरसात के मौसम में यह बार-बार हादसों की वजह बन रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत स्थायी पुल निर्माण का काम बीते एक वर्ष से लंबित है। कछरवार और आसपास के गांवों के लिए यह डायवर्सन पुल ही मुख्य मार्ग है। रोजाना दर्जनों ऑटो और दोपहिया वाहन इसी रास्ते से गुजरते हैं। बरसात के दिनों में पुल के ऊपर से पानी बहने पर खतरा और बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द स्थायी पुल का निर्माण कराया जाए, ताकि बार-बार होने वाले हादसों से बचा जा सके। अगर समय रहते स्थायी पुल नहीं बना, तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना होना तय है।
समाचार 09
मरम्मत राशि का आहरण, मगर नही बनी सड़क
शहडोल
जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के अंतर्गत ग्राम पंचायत करुआ के वार्ड नंबर 14 आदिवासी कोल मोहल्ला जाने का रास्ता हैं, वाहन की बात तो दूर उस सड़क पर पैदल चलने लायक नहीं है, ग्राम पंचायत करुआ के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वार्ड नंबर 14 की रोड मरम्मत विगत 10 वर्षो से चल रहा है और मरम्मत कार्य के नाम 10 वर्षो से पंचायतीराज वित्त खाते से राशि बंदरबांट कर रहे हैं तथा 15 वित्त के मद के अलावा भी पंचायत मद से प्रस्ताव घर बैठे पारित कर राशि निकासी कर कागज में मरम्मत कार्य दिखा दिया जाता है। करुआ ग्राम पंचायत की दूरी लगभग 100 मीटर है, जिसकी यह हालत है, कोल आदिवासी समाज परेशान हैं। सड़क के लिए राशि निकलती है मगर सड़क की स्थिति वैसी ही है। ग्रामीण रामगोपाल सोनी ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई हैं। शहडोल डिप्टी कमिश्नर, जनपद पंचायत गोहपारू अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू ग्राम पंचायत करुआ में स्वतंत्रता अभियान से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां कोल बस्ती के सड़क की सरकारी राशि का आहरण किए जाने की मौखिक शिकायत की गई है।
समाचार 10
सीएमएचओ कार्यालय में लोकायुक्त का छापा
उमरिया
उमरिया के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में लोकायुक्त टीम ने छापेमारी की। टीम ने वर्ष 2016, 2017 और 2018 में बहुउपयोगी सामग्री की खरीदी से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया है।
लोकायुक्त को शिकायत मिली थी कि इन वर्षों में सामग्री खरीदी की स्वीकृति मिलने के बाद भी खरीदी नहीं की गई। टीम की कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त निरीक्षक केश राम मरावी ने इस मामले की जांच की। निरीक्षक मरावी ने बताया कि उन्हें सामग्री खरीदी नहीं किए जाने की शिकायत मिली थी। इसी शिकायत के आधार पर वे जांच करने पहुंचे थे।
समाचार 11
युवक से स्मैक जप्त, आरोपी गिरफ्तार
उमारिया
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से स्मैक बरामद कर आगे की कार्यवाही कर रही है। बताया गया है कि आरोपी युवक विकास विश्वकर्मा पाली थाना के वार्ड 01 सूखा का रहने वाला है जो अपनी कार क्रमांक एम पी 18 सी 1829 में शहडोल से पाली आ रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर पाली पुलिस ने उसे वार्ड 5 डोंगरिया टोला के समीप पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। आरोपी युवक स्मैक कहां से ला रहा था इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पाली टीआई राजेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि मामले में कार्यवाही जारी है।