पीआरटी महाविद्यालय में राष्ट्रीय NSS स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
अनूपपुर
पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इसके पश्चात् नवप्रवेशित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों एवं महत्व के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि NSS सेवा, सहयोग और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है तथा युवाओं को समाजहित के कार्यों में सदैव तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंजना साहू सहित कमला सिंह, स्वेता सिन्हा, श्रेया पाल, आकांक्षा द्विवेदी, श्रद्धा गर्ग एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और अंत में महाविद्यालय परिवार ने NSS की भावना को आत्मसात करते हुए समाज सेवा के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया।