पीआरटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग का बी.एससी. नर्सिंग द्वितीय वर्ष परिणाम शत-प्रतिशत
अनूपपुर
मध्य प्रदेश विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर द्वारा दिनांक 26 सितंबर 2025 को घोषित परिणाम में पीआरटी नर्सिंग कॉलेज, अनूपपुर ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की। कॉलेज की छात्रा कीर्ति यादव ने 77.85% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। निशि पनारिया ने 74.71% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा श्वेता शिवहरे ने 73.85% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर पीआरटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि “छात्रों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम उनकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। लगातार तीन वर्षों से 100% परिणाम आना हमारे लिए गर्व की बात है। महाविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, व्यावहारिक प्रशिक्षण और कौशल विकास प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे विद्यार्थी सक्षम स्वास्थ्य सेवा पेशेवर बन सकें। परिणाम घोषित होने के बाद महाविद्यालय में खुशी का माहौल रहा और सभी प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।