संस्कार लॉ कॉलेज के एल.एल.एम. विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, शत-प्रतिशत प्रथम श्रेणी परिणाम
अनूपपुर
जिले के प्रतिष्ठित संस्कार लॉ कॉलेज अनूपपुर, ने एल.एल.एम. (LL.M.) चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम देकर यह सिद्ध कर दिया कि यदि सही मार्गदर्शन और मेहनत का संयोजन हो, तो सफलता निश्चित होती है।
संस्कार लॉ कॉलेज अनूपपुर जो बीते कुछ वर्षों में विधि शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका है, इस बार भी विद्यार्थियों और अभिभावकों का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार, एल.एल.एम. चतुर्थ सेमेस्टर में सम्मिलित हुए सभी विद्यार्थियों ने न केवल सफलता प्राप्त की, बल्कि कई छात्रों ने उत्कृष्ट अंक अर्जित कर मेरिट सूची में स्थान बनाने में भी कामयाबी हासिल की।
कॉलेज प्राचार्य ने परिणाम की जानकारी देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की कठोर मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्थान की अनुशासित शैक्षणिक संस्कृति का परिणाम है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में नियमित कक्षाओं के साथ-साथ विशेष लेक्चर, मूट कोर्ट प्रतियोगिताएं, सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन भी समय-समय पर किया जाता है, जिससे छात्रों की शैक्षणिक और व्यावहारिक दोनों प्रकार की समझ मजबूत होती है।
संस्कार लॉ कॉलेज अनूपपुर, के संस्थापक प्रबंधन ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस सफलता से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे भविष्य में न्यायिक सेवा, अधिवक्ता पेशा तथा शिक्षण जैसे क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज का लक्ष्य केवल परीक्षाओं में अच्छे परिणाम लाना नहीं है, बल्कि छात्रों को नैतिक मूल्यों, सामाजिक सरोकार और व्यावसायिक दक्षता से भी सशक्त बनाना है।
जिले के अभिभावकों और शैक्षणिक जगत ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उनका मानना है कि संस्कार लॉ कॉलेज अनूपपुर, जैसे संस्थान अनूपपुर जैसे अपेक्षाकृत छोटे जिले में उच्चस्तरीय शिक्षा की राह खोल रहे हैं। इससे यहाँ के विद्यार्थियों को बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ता और स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो रही है।