मुर्गा के लिए मना किया तो पुत्र ने पिता लाठी से जमकर पीटा, हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
जिले में एक ऐसी खौफनाक वारदात हुई जिसने रिश्तों की मर्यादा को कलंकित कर दिया। मामूली विवाद ने पिता-पुत्र के पवित्र रिश्ते को खून से रंग दिया। सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआ में रहने वाले सुदामा बैगा अपने घर पर भोजन के लिए मुर्गा बना रहे थे। इसी दौरान उनका बेटा करण भी खाने की जिद करने लगा। पिता द्वारा मना करने पर बेटे ने आपा खो दिया और गुस्से में लाठी उठाकर अपने ही पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। अचानक हुए हमले में सुदामा बैगा की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। नवरात्रि का पर्व संयम, धैर्य और सम्मान का प्रतीक माना जाता है, लेकिन इस दौरान हुई यह घटना समाज के लिए गहरी चिंता का विषय है। एक बेटे द्वारा पिता की हत्या न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे गाँव के लिए भी सदमे का कारण बनी हुई है।