बलबहरा गांव में घुसा भालू, ग्रामीणों ने खदेड़ कर भगाया, लोगो में दहशत का माहौल

बलबहरा गांव में घुसा भालू, ग्रामीणों ने खदेड़ कर भगाया, लोगो में दहशत का माहौल


शहडोल

जिले के दक्षिण वन मंडल के केशवाही वन परिक्षेत्र के बलबहरा गांव में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक एक विशालकाय भालू सड़क पार करते हुए गांव में आ धमका। भालू को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गांव के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए जोर-जोर से आवाजें लगाकर और शोर मचाकर भालू को खदेड़ दिया। यह पूरा दृश्य वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि भालू अचानक आक्रामक हो सकता था और कभी भी ग्रामीणों पर हमला कर सकता था। गनीमत रही कि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। बावजूद इसके, गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी वन विभाग का कोई अमला मौके पर नहीं पहुंचा। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।

ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ समय से वन्यजीवों का गांवों और रिहायशी इलाकों में प्रवेश बढ़ गया है। इससे न सिर्फ लोगों की सुरक्षा खतरे में है, बल्कि मवेशियों और बच्चों पर भी हमला होने की आशंका बनी रहती है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget