चोरो ने की सेंधमारी, बढ़ रही चोरी की घटनाएं, पुलिस पर उठ रहे सवाल, कार्यवाही की मांग
अनूपपुर
जिले के कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी (लाटा दमक) निवासी मान सिंह के घर में सेंधमारी कर चोरो ने हुई चोरी को अंजाम दिया है, एक बार फिर ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
क्षेत्र में पिछले कई महीनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस लापरवाही के चलते चोर बेखौफ होकर गरीब परिवारों की पसीने की कमाई लूट रहे हैं।
एक पीड़ित ग्रामीण ने बताया की हम मजदूरी करके जो पैसा जोड़ते हैं, वह चोर रातों-रात लेकर भाग जाते हैं। पुलिस केवल कागजी कार्रवाई तक सीमित रह जाती है और आखिरकार मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने की भूमिका पर भी संदेह जताया है। उनका मानना है कि चोरों के इतने हौसले के पीछे किस की मिलीभगत हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस चाहे तो इन घटनाओं पर आसानी से अंकुश लगा सकती है।
ग्रामीणों ने अब जिला स्तर के अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है। वे चाहते हैं कि कोतमा थाना क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए और पुलिस की निष्क्रियता पर कार्रवाई की जाए। साथ ही, पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इस मामले में पुलिस प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार अभी भी जारी है। ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ती जा रही है और वे जल्द से जल्द न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
*इनका कहना है।*
बढ़ रही चोरी की घटनाओ पर जल्द से जल्द अंकुश लगाकर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी।
*रत्नांभर शुक्ला, थाना प्रभारी, कोतमा*