आबकारी विभाग ने मारा छापा, अवैध शराब जब्त
उमरिया
जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर नकेल कसने प्रशासन सख्त हो गया है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देश पर एवं आबकारी अधिकारी सवित्री भगत के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत मानपुर वृत के धमोखर और दमना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आबकारी निरीक्षक दिनकर तिवारी ने बताया कि विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि धमोखर के कुछ किराना दुकानों से गुपचुप तरीके से शराब बेची जा रही है। इसी सूचना के आधार पर विशेष टीम ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान धमोखर में चम्मू लाल यादव पिता स्व. सोनई यादव की किराना दुकान तथा ग्राम खैरा मे राहुल राय पिता रामचरण राय की किराना दुकान से बड़ी मात्रा में अवैध मदिरा बरामद हुई। जब्ती में 120 एमएल विदेशी मदिरा, 500 एमएल की 21 केन पॉवर बीयर तथा एक कार्टून में 23 पाव देशी मदिरा प्लेन शामिल रही। जब्त शराब का अनुमानित मूल्य करीब 4 हजार 470 रूपये आंका गया है।
वहीं, ग्राम दमना में की गई छापामारी में मुकेश गुप्ता के ठिकाने से 14 पाव देशी मदिरा बरामद की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36 व 34 (1) के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इस कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी उपनिरीक्षक दिनकर सिंह तिवारी ने किया, जिसमें आबकारी आरक्षक कविता सिंह, अंजली गौतम, राजपति प्रजापति तथा नगर सैनिक राजेश शुक्ला का विशेष योगदान रहा। प्रशासन का कहना है कि जिले में अवैध शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की छापामार कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।