बुजुर्ग की तालाब में उतराते हुई मिली लाश, शाम को निकले थे घर से, पुलिस जांच में जुटी
शहडोल
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंह नगर थाना क्षेत्र के दरौंडी गांव में एक बुजुर्ग की लाश गांव के तालाब में तैरती हुई मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बुजुर्ग बीती शाम को घर से शौच के लिए निकले थे, और सोमवार सुबह उनका शव तालाब में मिला है। घटना देख मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि जयसिंह नगर थाना क्षेत्र के दरौंडी गांव में स्थित तालाब में दद्दा सिंह गोड का शव पानी में उतराता मिला है। परिजनों के अनुसार ,बुजुर्ग की उम्र 70 वर्ष है। और वह रविवार शाम तकरीबन 5:00 बजे घर से शौच के लिए निकले थे। लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटे। इसके बाद पुत्र एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने रात में ही उनकी तलाश शुरू कर दी। आसपास काफी तलाश करने के बाद भी दद्दा सिंह का पता नहीं चला। इसके बाद रात में ही परिजनों ने बुजुर्ग के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी थी।
घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की, सोमवार सुबह तकरीबन 6:00 बजे गांव में स्थित तालाब में एक शव पानी में उतरता गांव के कुछ लोगों ने देखा, इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब से शव को बाहर निकाला गया। जिससे मृतक की पहचान दद्दा सिंह के रूप में हुई है।
वहीं, पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग शौच के लिए तालाब से पानी निकालते वक्त उसमें गिर गए होंगे और पानी में डूबने से उनकी मौत हुई होगी। तो गांव के लोग कई तरह की चर्चा भी कर रहे हैं। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए आगे की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल लाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि बुजुर्ग की मौत की वजह क्या है? फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।