शिक्षक दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न
अनूपपुर
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के सुअवसर पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्टर हर्षल पंचोली के मुख्य आतिथ्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर तन्मय वशिष्ठ शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य तथा जिला शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह धुर्वे एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री सरिता नायक के आतिथ्य में जिला पंचायत अनूपपुर के सभागार में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 72 सेवानिवृत्ति शिक्षकों एवं जिला स्तर पर चयनित 2 शिक्षक जो राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी हेतु चयनित हुए थे उनका सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला से पूजन अर्चन किया गया। अनिल कुमार सिंह के द्वारा सरस्वती वंदना की स्तुति के साथ शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर की बालिकाओं के द्वारा स्वागत गीत का सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया गया। तत्पश्चात समस्त शिक्षकों का तिलक, माल्यार्पण एवं शाल श्रीफल के माध्यम से सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि आदरणीय कलेक्टर के द्वारा अपने उद्बोधन में समस्त पधारे हुए शिक्षकों को 05 सितंबर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी गई। साथ ही जिले के परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा अपने वक्तव्य में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हेतु शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा गया कि मैं आशा करता हूं कि आगे आने वाले समय में हमारे शिक्षा जगत में और अच्छा परीक्षा परिणाम के साथ-साथ बच्चों को राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर की चयन प्रतिस्पर्धा में आगे लाने का प्रयास किया जाएगा। आयोजन के सफलता के लिए मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया गया। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के द्वारा इस पुनीत अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर, विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी का शाल, श्रीफल,चंदन एवं माला से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अंजली सिंह प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाद के द्वारा किया गया।