स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने पर कमिश्नर ने डॉक्टर को किया निलंबित, कलेक्टर के प्रतिवेदन पर हुई कार्यवाही

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने पर कमिश्नर ने डॉक्टर को किया निलंबित, कलेक्टर के प्रतिवेदन पर हुई कार्यवाही


अनूपपुर

संभाग की कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने कलेक्टर हर्षल पंचोली के प्रतिवेदन पर स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने को गंभीरता से लेते हुए अनूपपुर जिले के बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्यवाही ड्यूटी के दौरान अनुपस्थिति एवं समय पर उपचार उपलब्ध न कराने के कारण की गई है।

उल्लेखनीय है कि लोहसरा, उप तहसील बिजुरी निवासी 07 वर्षीय बालक सुफियान कुरैशी पुत्र नाकीम कुरैशी को 31 अगस्त 2025 की रात्रि लगभग 1:50 बजे सर्पदंश की आशंका के साथ परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी लेकर पहुँचे। रात्रिकालीन ड्यूटी में कार्यरत वार्ड बाय ने तत्काल डॉ. मनोज सिंह को फोन पर सूचना दी। डॉक्टर द्वारा बालक को निगरानी में रखने के निर्देश दिए गए, किंतु स्वयं अस्पताल नहीं पहुँचे। इस दौरान केवल सामान्य इंजेक्शन लगाए गए। बालक की स्थिति बिगड़ने पर परिजन सुबह लगभग 8:30 बजे पुनः अस्पताल पहुँचे, तब डॉक्टर सिंह ने उपचार प्रारंभ किया और एंटी वेनम इंजेक्शन दिया, लेकिन उपचार में हुई देरी के कारण बच्चे की स्थिति गंभीर हो गई। उसे जिला अस्पताल अनूपपुर के लिए रेफर किया गया, परंतु देरी होने के कारण बालक की मृत्यु हो गई।

इस घटना की जाँच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा द्वारा की गई। प्रस्तुत प्रतिवेदन में पाया गया कि समय पर उचित उपचार न मिलने से बालक की मृत्यु हुई। कलेक्टर अनूपपुर द्वारा प्रकरण से संबंधित संपूर्ण प्रतिवेदन कमिश्नर शहडोल संभाग को भेजा गया। अवलोकन उपरांत यह स्पष्ट हुआ कि चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज सिंह ने अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरती है, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनूपपुर नियत किया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget