कुंए में मिली लाश के अन्धे हत्या काण्ड का कोतवाली पुलिस द्वारा सनसनीखेज खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

कुंए में मिली लाश के अन्धे हत्या काण्ड का कोतवाली पुलिस द्वारा सनसनीखेज खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

*अवैध संबंधो के चलते तीसरी पत्नी ने अपने प्रेमी और मजदूर से मिलकर कराई हत्या*


अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा ग्राम सकरिया में भैयालाल रजक (60 वर्ष) की अपने घर के पीछे खेत के कुंए में बोरा और कम्बल से लिपटी एवं साड़ियो से बंधी मिली लाश के मामले में अंधे हत्या काण्ड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी एवं दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 31 अगस्त 2025 को गुड्डी रजक पति भैयालाल रजक उम्र करीब 42 साल निवासी जैतहरी अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली पहुंचकर सूचना दी गई कि ग्राम सकरिया में पति भैयालाल रजक का शव घर के पीछे खेत में बने कुंए के पानी में उतराते हुए देखा गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में मर्ग क्रमांक 71/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस. पंजीबद्ध किया गया । एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा, टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन, एफ.एस.एल. वैज्ञानिक अधिकारी डाक्टर प्रदीप अहिरवार (शहडोल), फिन्गर प्रिन्ट विशेषज्ञ उपनिरीक्षक गिरजा शंकर गौतम (शहडोल ) SDERF के प्लाटून कमाण्डर रामनरेश भवेदी, पुलिस डाग वीरा ट्रेकर के साथ घटनास्थल पहुंचकर कुंए से मृतक भैयालाल रजक का शव बरामद किया गया। उक्त शव जूट के बोरे एवं कम्बल में लिपटा हुआ एवं जूट की रस्सी एवं दो साड़ियो से बंधा हुआ कुंए से बरामद हुआ, मृतक भैयालाल रजक के सिर पर पीछे की ओर गहरी चोट से गहरा घाव होना पाया गया था। जो जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पी.एम. कराये जाने पर पी.एम. रिपोर्ट में भैयालाल रजक की मृत्यु सिर पर आई गंभीर चोट से होना पाये जाने पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 439/25 घारा 103(1),238 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण एवं साक्षियों से पूछताछ कर जांच टीम को निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा गहन छानबीन एवं साक्ष्य संकलन पर मृतक भैयालाल रजक की तीसरी पत्नी मुन्नी उर्फ विमला रजक उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम सकरिया, उसके प्रेमी लल्लू उर्फ नारायण दास कुशवाहा पिता राममनोहर कुशवाहा उम्र करीब 48 वर्ष निवासी वार्ड न. 13 पुरानी बस्ती अनूपपुर एवं घर पर काम करने वाले मजदूर धीरज कोल पिता समयलाल कोल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम सकरिया अनूपपुर को धारा 103(1),238,61(2) बी.एन.एस. में गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा अंधी हत्या काण्ड का खुलासा करते हुए विवेचना में पाया गया कि मृतक भैयालाल रजक की तीन शादियां हुई है, पहली पत्नी ग्राम मझगवां जिला शहडोल की शादी के कुछ दिनो बाद ही छोड़कर चली गई, वर्तमान में भैयालाल रजक की दो पत्नियां है, पहली पत्नी गुड्डी बाई को कोई संतान ना होने से भैयालाल रजक ने गुड्‌डी बाई की छोटी बहन मुन्नी बाई रजक से भी शादी कर ली थी, जिससे भैयालाल रजक को दो संतान है। मृतक भैयालाल रजक की ग्राम सकरिया एवं परसवार में कीमती पैतृक जमीन है, जिसको विक्रय कराने के लिए दलाल लल्लू उर्फ नारायण दास कुशवाहा का पिछले चार-पांच वर्ष से भैयालाल रजक के घर पर आना जाना होता था, इसी बीच मुन्नी बाई रजक का लल्लू उर्फ नारायणदास कुशवाहा से प्रेम संबंध हो गया, जिसके चलते 30 अगस्त 2025 को मुन्नी बाई ने लल्लू उर्फ नारायणदास और घर पर काम करने वाले लेवर धीरज कोल के साथ मिलकर योजना बनाई कि वह जैतहरी अपनी बड़ी बहन गुड्डी रजक के पास चली जायेगी जो रात में घर पर अकेले भैयालाल रजक रहेगा जिसकी हत्या करनी है, जिसके बाद वह लल्लू उर्फ नारायणदास कुशवाहा से शादी कर लेगी। आपराधिक षणयन्त्र के अनुसार रात्रि 2 से 2.30 बजे लल्लू उर्फ नारायणदास कुशवाहा और धीरज कोल मृतक भैयालाल रजक के निर्माणाधीन मकान में घुसे और परछी में बिछी खटिया पर सो रहे भैयालाल रजक को निर्माणाधीन सामान में पड़े लोहे की राड से सिर में मारकर हत्या कर दी, साक्ष्य नष्ट करने के लिए घर पर पड़े जूट के बोरे और कम्बल में भैयालाल रजक की लाश को लपेटकर दो साड़ियो एवं जूट की रस्सी से बांधकर घर के पीछे खेत में बने कुँए में फेंक दिया। आरोपियों द्वारा हत्या के उपरांत कुंए में फेंके गये भैयालाल रजक के मोबाईल को पुलिस द्वारा कुंए को खाली कराकर जप्त किया गया है। आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य साक्ष्य संकलित किया जा रहा है। डीआईजी ने पुलिस टीम को पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget