समाचार 01 फ़ोटो 01
कुंए में मिली लाश के अन्धे हत्या काण्ड का कोतवाली पुलिस द्वारा सनसनीखेज खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
*अवैध संबंधो के चलते तीसरी पत्नी ने अपने प्रेमी और मजदूर से मिलकर कराई हत्या*
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा ग्राम सकरिया में भैयालाल रजक (60 वर्ष) की अपने घर के पीछे खेत के कुंए में बोरा और कम्बल से लिपटी एवं साड़ियो से बंधी मिली लाश के मामले में अंधे हत्या काण्ड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी एवं दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 31 अगस्त 2025 को गुड्डी रजक पति भैयालाल रजक उम्र करीब 42 साल निवासी जैतहरी अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली पहुंचकर सूचना दी गई कि ग्राम सकरिया में पति भैयालाल रजक का शव घर के पीछे खेत में बने कुंए के पानी में उतराते हुए देखा गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में मर्ग क्रमांक 71/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस. पंजीबद्ध किया गया । एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा, टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन, एफ.एस.एल. वैज्ञानिक अधिकारी डाक्टर प्रदीप अहिरवार (शहडोल), फिन्गर प्रिन्ट विशेषज्ञ उपनिरीक्षक गिरजा शंकर गौतम (शहडोल ) SDERF के प्लाटून कमाण्डर रामनरेश भवेदी, पुलिस डाग वीरा ट्रेकर के साथ घटनास्थल पहुंचकर कुंए से मृतक भैयालाल रजक का शव बरामद किया गया। उक्त शव जूट के बोरे एवं कम्बल में लिपटा हुआ एवं जूट की रस्सी एवं दो साड़ियो से बंधा हुआ कुंए से बरामद हुआ, मृतक भैयालाल रजक के सिर पर पीछे की ओर गहरी चोट से गहरा घाव होना पाया गया था। जो जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पी.एम. कराये जाने पर पी.एम. रिपोर्ट में भैयालाल रजक की मृत्यु सिर पर आई गंभीर चोट से होना पाये जाने पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 439/25 घारा 103(1),238 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण एवं साक्षियों से पूछताछ कर जांच टीम को निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा गहन छानबीन एवं साक्ष्य संकलन पर मृतक भैयालाल रजक की तीसरी पत्नी मुन्नी उर्फ विमला रजक उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम सकरिया, उसके प्रेमी लल्लू उर्फ नारायण दास कुशवाहा पिता राममनोहर कुशवाहा उम्र करीब 48 वर्ष निवासी वार्ड न. 13 पुरानी बस्ती अनूपपुर एवं घर पर काम करने वाले मजदूर धीरज कोल पिता समयलाल कोल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम सकरिया अनूपपुर को धारा 103(1),238,61(2) बी.एन.एस. में गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा अंधी हत्या काण्ड का खुलासा करते हुए विवेचना में पाया गया कि मृतक भैयालाल रजक की तीन शादियां हुई है, पहली पत्नी ग्राम मझगवां जिला शहडोल की शादी के कुछ दिनो बाद ही छोड़कर चली गई, वर्तमान में भैयालाल रजक की दो पत्नियां है, पहली पत्नी गुड्डी बाई को कोई संतान ना होने से भैयालाल रजक ने गुड्डी बाई की छोटी बहन मुन्नी बाई रजक से भी शादी कर ली थी, जिससे भैयालाल रजक को दो संतान है। मृतक भैयालाल रजक की ग्राम सकरिया एवं परसवार में कीमती पैतृक जमीन है, जिसको विक्रय कराने के लिए दलाल लल्लू उर्फ नारायण दास कुशवाहा का पिछले चार-पांच वर्ष से भैयालाल रजक के घर पर आना जाना होता था, इसी बीच मुन्नी बाई रजक का लल्लू उर्फ नारायणदास कुशवाहा से प्रेम संबंध हो गया, जिसके चलते 30 अगस्त 2025 को मुन्नी बाई ने लल्लू उर्फ नारायणदास और घर पर काम करने वाले लेवर धीरज कोल के साथ मिलकर योजना बनाई कि वह जैतहरी अपनी बड़ी बहन गुड्डी रजक के पास चली जायेगी जो रात में घर पर अकेले भैयालाल रजक रहेगा जिसकी हत्या करनी है, जिसके बाद वह लल्लू उर्फ नारायणदास कुशवाहा से शादी कर लेगी। आपराधिक षणयन्त्र के अनुसार रात्रि 2 से 2.30 बजे लल्लू उर्फ नारायणदास कुशवाहा और धीरज कोल मृतक भैयालाल रजक के निर्माणाधीन मकान में घुसे और परछी में बिछी खटिया पर सो रहे भैयालाल रजक को निर्माणाधीन सामान में पड़े लोहे की राड से सिर में मारकर हत्या कर दी, साक्ष्य नष्ट करने के लिए घर पर पड़े जूट के बोरे और कम्बल में भैयालाल रजक की लाश को लपेटकर दो साड़ियो एवं जूट की रस्सी से बांधकर घर के पीछे खेत में बने कुँए में फेंक दिया। आरोपियों द्वारा हत्या के उपरांत कुंए में फेंके गये भैयालाल रजक के मोबाईल को पुलिस द्वारा कुंए को खाली कराकर जप्त किया गया है। आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य साक्ष्य संकलित किया जा रहा है। डीआईजी ने पुलिस टीम को पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
शिक्षक दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के सुअवसर पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्टर हर्षल पंचोली के मुख्य आतिथ्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर तन्मय वशिष्ठ शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य तथा जिला शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह धुर्वे एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री सरिता नायक के आतिथ्य में जिला पंचायत अनूपपुर के सभागार में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 72 सेवानिवृत्ति शिक्षकों एवं जिला स्तर पर चयनित 2 शिक्षक जो राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी हेतु चयनित हुए थे उनका सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला से पूजन अर्चन किया गया। अनिल कुमार सिंह के द्वारा सरस्वती वंदना की स्तुति के साथ शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर की बालिकाओं के द्वारा स्वागत गीत का सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया गया। तत्पश्चात समस्त शिक्षकों का तिलक, माल्यार्पण एवं शाल श्रीफल के माध्यम से सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि आदरणीय कलेक्टर के द्वारा अपने उद्बोधन में समस्त पधारे हुए शिक्षकों को 05 सितंबर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी गई। साथ ही जिले के परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा अपने वक्तव्य में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हेतु शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा गया कि मैं आशा करता हूं कि आगे आने वाले समय में हमारे शिक्षा जगत में और अच्छा परीक्षा परिणाम के साथ-साथ बच्चों को राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर की चयन प्रतिस्पर्धा में आगे लाने का प्रयास किया जाएगा। आयोजन के सफलता के लिए मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया गया। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के द्वारा इस पुनीत अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर, विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी का शाल, श्रीफल,चंदन एवं माला से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अंजली सिंह प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाद के द्वारा किया गया।
समाचार 03 फ़ोटो 03
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने पर कमिश्नर ने डॉक्टर को किया निलंबित, कलेक्टर के प्रतिवेदन पर हुई कार्यवाही
अनूपपुर
संभाग की कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने कलेक्टर हर्षल पंचोली के प्रतिवेदन पर स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने को गंभीरता से लेते हुए अनूपपुर जिले के बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्यवाही ड्यूटी के दौरान अनुपस्थिति एवं समय पर उपचार उपलब्ध न कराने के कारण की गई है।
उल्लेखनीय है कि लोहसरा, उप तहसील बिजुरी निवासी 07 वर्षीय बालक सुफियान कुरैशी पुत्र नाकीम कुरैशी को 31 अगस्त 2025 की रात्रि लगभग 1:50 बजे सर्पदंश की आशंका के साथ परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी लेकर पहुँचे। रात्रिकालीन ड्यूटी में कार्यरत वार्ड बाय ने तत्काल डॉ. मनोज सिंह को फोन पर सूचना दी। डॉक्टर द्वारा बालक को निगरानी में रखने के निर्देश दिए गए, किंतु स्वयं अस्पताल नहीं पहुँचे। इस दौरान केवल सामान्य इंजेक्शन लगाए गए। बालक की स्थिति बिगड़ने पर परिजन सुबह लगभग 8:30 बजे पुनः अस्पताल पहुँचे, तब डॉक्टर सिंह ने उपचार प्रारंभ किया और एंटी वेनम इंजेक्शन दिया, लेकिन उपचार में हुई देरी के कारण बच्चे की स्थिति गंभीर हो गई। उसे जिला अस्पताल अनूपपुर के लिए रेफर किया गया, परंतु देरी होने के कारण बालक की मृत्यु हो गई।
इस घटना की जाँच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा द्वारा की गई। प्रस्तुत प्रतिवेदन में पाया गया कि समय पर उचित उपचार न मिलने से बालक की मृत्यु हुई। कलेक्टर अनूपपुर द्वारा प्रकरण से संबंधित संपूर्ण प्रतिवेदन कमिश्नर शहडोल संभाग को भेजा गया। अवलोकन उपरांत यह स्पष्ट हुआ कि चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज सिंह ने अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरती है, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनूपपुर नियत किया गया है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
हिमांशु तिवारी व उनकी टीम आदिवासी बच्चों को दे रहे निःशुल्क कोचिंग क्लास के माध्यम से शिक्षा
उमरिया
कहते हैं नहीं कुछ करने की इच्छा शक्ति हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है ब्लॉक पाली से जहाँ युवा हिमांशु तिवारी व उनकी टीम के द्वारा कोरोना काल से शुरू की गई गांव की पाठशाला नाम की निशुल्क पाठशाला 6 वर्षों से लगातार संचालित की जा रही हैं। गांव की पाठशाला नाम की निशुल्क पाठशाला बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नंबर 14 व 15 एवं मुदरिया पंचायत सहित विभिन्न स्थानों पर संचालित की जा रही है . शिक्षा के साथ आदिवासी बच्चों को शिक्षण सामग्री भी प्रदान किया जाता है। निशुल्क पाठशाला में जिलेवार नगर के विभिन्न वरिष्ठ जन व अधिकारी गण उपस्थित होकर बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं।युवा हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जब कोरोना काल मे देश की सभी विद्यालय महाविद्यालय और विश्वविद्यालय संचालित होना बंद हो चुके थे। इस समय से युवा टीम उमरिया के द्वारा उमरिया जिले के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर गांव की पाठशाला नमक निशुल्क पाठशाला का आयोजन किया गया था। निशुल्क पाठशाला जो कि आज तक संचालित की जा रही है। प्रतिदिन रविवार के दिन आदिवासी बच्चों को बेसिक विषय पर पढ़ाया जाता है। और समय-समय पर बच्चों को शिक्षण सामग्री जैसे बैग पेंसिल रबर कटर पेन कंपास एवं पौष्टिक आहार भी प्रदान किया जाता है। निशुल्क पाठशाला में बच्चे पूरी ऊर्जा और सचिन निष्ठा के साथ शिक्षा प्राप्त करते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलकूद योग स्थानीय खेलकूद सामाजिक कार्यों की भी जानकारी प्रदान की जाती है। गांव की निशुल्क पाठशाला में बच्चों को हिमांशु तिवारी शिक्षक के रूप में बच्चों को शिक्षा प्रदान करते है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों की सांठगांठ से फल फूल रहा रेत का अवैध कारोबार
*रेत भरे ट्रेक्टर को जब्त करने के दो दिन बाद छोड़ा*
उमरिया
जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ में वन संपदा की लूट मची हुई है । मामला चाहें सागौन -साल वृक्षों की अवैध कटाई का हों या फिर रेत उत्खनन का हर मामले में राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ के अधिकारियों की संलिप्तता उजागर हुई है । ऐसा ही एक संवेदनशील मामला धमोखर वन परिक्षेत्र के चेचरिया वन चौकी में प्रकाश में आया है । बताया जाता है की चेचरिया गांव में रेत भरा एक ट्रेक्टर पकड़ में आया था ,जिसे बकायदा जब्त कर वन चौकी में रखा गया और मन माफिक राशि लेकर रेत भरा ट्रेक्टर छोड़ दिया गया । इस मामले में राष्ट्रीय उद्यान के धमोखर वन परिक्षेत्र के चेचरिया में पदस्थ उप वन पाल की भूमिका ज्यादा संदेहास्पद बतायी जाती है उन्होंने ही इस मामले को रंग दिया था। जब इस मामले में विधिवत कार्यवाही नहीं की गयी और मामले को ले देकर सुलझा लिया गया तब इसकी शिकायत धमोखर वन परिक्षेत्र में पदस्थ वन परिक्षेत्राधिकारी से की गयी, और उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिसकी जांच करने चेचरिया वन चौकी पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की गयी, जिसमें शिकायत सही पाई गई जिसमें में यह पाया गया की एक ट्रेक्टर रेत भरा वन चौकी में दो दिन खड़ा रहा और फिर उस खड़े ट्रेक्टर को तीन दिन बाद छोड़ दिया गया, इसके बाद भी वन परिक्षेत्राधिकारी ने इस मामले में आरोपी ट्रेक्टर मालिक के बयान को आधार बनाकर मामले में दोषियों को क्लीन चिट देते हुए अवैध उत्खनन मामले में दोषियो को बचाने के लिए मामले को सदा के लिए दफ़न कर दिया गया। किसी भी ऐसे संवेदनशील मामले में आरोपियों के बयान को आधार मानकर दोषियों के पक्ष में निर्णय नहीं लिया जा सकता , लेकिन इस मामले को धमोखर वन परिक्षेत्राधिकारी ने अत्यंत हल्के से लेते हुए उन्होंने भी दोषियों के पक्ष में निर्णय लेते हुए इस तरह के अवैध कारोबार को एक हाथ और आगे बढ़ा दिया।
ध्यान देने योग्य है कि उमरिया जिले में रेत की रायल्टी पर पूर्णतया रोक लगी हुई है ,जिस वजह से वैध रूप से रेत मिल नहीं पा रही है जिस वजह से राष्ट्रीय उद्यान के अन्दर नदी -नालो से रेत उत्खनन अवैध रूप से जारी हैं और यह सुनहरा अवसर राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने भुनाना शुरू कर दिया है । इसके पहले भी एक सनसनीखेज खुलासा में रेत ट्रेक्टर पकड़ कर छोड़ने का मामला प्रकाश में आया था , उसमें भी इस तरह घालमेल कर मामले को दफन कर दिया गया था , यह दूसरी बार है,जब धमोखर वन परिक्षेत्र में इस तरह रेत उत्खनन का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय उद्यान के उच्च अधिकारियों को इन अधिकारियों को ऐसे संवेदनशील मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करेंगे ताकि अवैध रेत उत्खनन मामले में रोक लग सकें।
समाचार 06 फ़ोटो 06
सोशल मीडिया पर वायरल अपहरण व दुष्कर्म की खबर निकली झूठी, पुलिस जांच में हुआ खुलासा
अनूपपुर
सोशल मीडिया पर अमरकंटक रोड सांधा तिराहे के पास दो युवकों द्वारा युवती के अपहरण कर जंगल ले जाने और उसके साथ गलत कार्य किये जाने का वीडियो वायरल हुआ। इसी बीच 31 अगस्त की रात 8.15 बजे एक युवती ने डायल 100/112 पर सूचना दी कि उसकी नाबालिग बहन को दो अज्ञात युवक जंगल की ओर ले गए हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविन्द जैन, उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक अब्दुल कलीम, आरक्षक प्रकाश तिवारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने 26 वर्षीय युवती और उसकी 16 साथी को सुरक्षित बरामद कर महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा के पास अग्रिम कार्यवाही हेतु थाने लाया गया। दोनों ने शुरूआत में केवट प्रसाद बनावल और दुर्गेश बनावल पर गंभीर आरोप लगाए।
पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया। जांच में सामने आया कि 100 डॉयल में कॉल करने वाली युवती का भाई प्रेसपाल बनावल पहले से ही नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल में है और पीड़िता वही दोनों युवकों की बहन है। आरोप है कि राजीनामा के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से यह साजिश रची गई थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन खंगाली तो पाया कि घटना के समय दोनों युवक घटना स्थल पर मौजूद ही नहीं थे।
पूछताछ में दोनो युवतियों ने स्वयं स्वीकार किया कि रास्ते में उनके साथ किसी भी प्रकार की घटना, छेड़छाड़ या आपराधिक कृत्य नहीं हुआ। दोनों ने व उनके पिता राजेश बनावल ने भी रिपोर्ट दर्ज कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य को सौंप दी है। अब आगे की वैधानिक कार्यवाही उनके निर्देशन में होगी।
समाचार 07 फ़ोटो 07
अस्पताल में अधिवक्ता के साथ हुई गाली-गलौच व अभद्र व्यवहार, डॉक्टर के खिलाफ़ बैठे अनशन पर, सौपा ज्ञापन
शहडोल
डॉक्टर सचिन कार्खुर ने अस्पताल में इलाज कराने आए एक अधिवक्ता के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया गया। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित अधिवक्ता जुल्फीकार अली द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से की गईं है। इसके विरोध में नगर के ह्रदय स्थल आजाद चौक में पीड़ित अधिवक्ता द्वारा अनशन शुरू किया गया । जिसके माध्यम से डॉक्टर सचिन कार्रखुर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल ही धनपुरी अस्पताल से हटाने की मांग की गईं है।
पीड़ित ने बताया कि 3 सितंबर को अपने पैर में लगी चोट की ड्रेसिंग कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी गए थे । मेरे साथ कुछ मरीज वहाँ खड़े होकर डॉक्टर का इन्तजार कर रहे थे। इस बीच मैंने करीब 11 बजे खाली पड़ी ओपीडी कक्ष की एक फोटो खींची, तभी वहाँ डॉक्टर सचिन कार्खुर पहुंच गए। मेरे द्वारा फोटो खींचने पर वह भड़क गए और मेरे साथ अभद्रता शुरु कर दी। जब मैंने उनके इस प्रकार के व्यवहार का विरोध किया तो वह मेरा कॉलर पकड़कर गाली देते हुए मुझे धक्का देकर बाहर करने लगे।
अनशन स्थल पर पहुंचे मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अमित प्रकाश चौधरी की कांग्रेस नेताओं एवं अभिभाषक संघ बुढार के पदाधिकारियों के साथ काफी देर बातचीत हुई । जहां बीएमओ डाक्टर चौधरी द्वारा सारी बात से दूरभाष पर मौके पर ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया। साथ ही जांच उपरान्त आवश्यक कार्यवाही किये जाने का भी आश्वासन उपस्थितजनों को दिया गया । जिसके बाद आगामी समय तक के लिए धरना को समाप्त करने का सामूहिक निर्णय लिया गया ।
मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी बुढार डाक्टर अमित प्रकाश चौधरी ने बताया कि हमने प्रतिवेदन बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित कर दिया है ,आगे की कार्यवाही उच्च कार्यालय से सुनिश्चित की जाएगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर राजेश मिश्रा का कहना है कि डाक्टर कार्खुर के ऊपर लगाए गये आरोपों की जांच के लिए टीम गठित की गयी है ,जांच उपरान्त जो निष्कर्ष सामने आएगा ,उसके बाद उचित कार्यवाही की जाएगी ।
समाचार 08 फ़ोटो 08
ईद मिलादुन्नबी पर कोतमा में निकला विशाल जुलूस, आपसी भाईचारे का दिया संदेश
अनूपपुर
जिले के कोतमा में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से विशाल जुलूस निकाला गया, जिसे शांति और भाईचारे का प्रतीक माना गया। 5 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे बनिया टोला से जुलूस प्रारंभ हुआ। यह जुलूस वार्ड क्रमांक 9 इस्लामगंज, लहसुई गांव, वार्ड क्रमांक 14 और 15 से होते हुए रेलवे अंडर ब्रिज के पास एकत्र हुआ। तत्पश्चात जुलूस बाजार की ओर रवाना हुआ, जो नगर के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरता हुआ पुराना स्टेट बैंक के सामने एकत्र होकर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर जश्न मनाया और नबी की मुबारकबाद दी। इस पर्व में नगर के युवाओं, बुजुर्गों, बच्चों एवं अन्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ईद मिलादुन्नबी के इस जुलूस का मुख्य उद्देश्य कोतमा नगर में आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देना रहा। इसमें भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय एकत्र हुआ और शांतिपूर्ण तरीके से अपने त्यौहार का उत्सव मनाया। जुलूस के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था और पुलिस व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रही। सुरक्षा और अनुशासन के साथ यह आयोजन संपन्न हुआ।
समाचार 09 फ़ोटो 09
हो रहे भंडारे, होगा हवन-पूजन, नगर के पंडालों में दर्शन के लिए उमडी भीड़
अनूपपुर
गणपति आराधना के दस दिवसीय गणेशोत्सव की सार्वजनिक धूम उत्कर्ष पर आ गई है। गणेश पंडालों में मंच सजावट, स्थापना स्थल और विद्युत सज्जा का दौर समाप्त हो चुका है। सभी पंडालों में मूर्ति स्थापित हो गई है। समिति वालों का इस बार प्रयास था कि कम से कम तीन दिन तक गणेश दर्शन हों ही। इस कारण पंचमी को ही मूर्ति बिठा ली गई थी। अब दर्शनों को केवल एक रात शेष हैं। यही कारण है कि इस समय चोतरफा भक्ति के सर्वत्र नजारे देखे जा रहे हैं। पंडालों में पिछले 2 दिन से भीड़ उमड़ रही है। कई पंडालों में भंडारे का क्रम शुरू हो गया है। कोतमा नगर के डाफाई टोला स्थित गणेश पंडाल में देर रात तक भंडारे का क्रम चल रहा है। शनिवार को अनंत चतुर्दशी के साथ ही गणेश विसर्जन का क्रम शुरू होगा। शनिवार को जहां कोतमा नगर का चल समारोह निकलेगा, वहीं अगले दिन उपनगरीय क्षेत्रों से गणेश विसर्जन किया जाएगा। पंडालों से ज्यादा घरों में भी भक्तिभाव का माहौल है। अधिकांश घरों में शाम के वक्त भजन-कीर्तन, गाने-बजाने का दौर देखा जा रहा है। सुंदर कांड करने वाली मंडलियों, जागरण मंडली से लेकर महिलाओं के भजनों की भी शानदार प्रस्तुतियां हो रहीं हैं।