अस्पताल में अधिवक्ता के साथ हुई गाली-गलौच व अभद्र व्यवहार, डॉक्टर के खिलाफ अधिवक्ताओ ने खोला मोर्चा

अस्पताल में अधिवक्ता के साथ हुई गाली-गलौच व अभद्र व्यवहार,  डॉक्टर के खिलाफ अधिवक्ताओ ने खोला मोर्चा

*विरोध में बीएमओ को सौपा ज्ञापन सौप जताई नाराजगी*


शहडोल

डॉक्टर सचिन कार्खुर ने अस्पताल में इलाज कराने आए एक अधिवक्ता के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया गया। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित अधिवक्ता जुल्फीकार अली द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से की गईं है। इसके विरोध में नगर के ह्रदय स्थल आजाद चौक में पीड़ित अधिवक्ता द्वारा अनशन शुरू किया गया । जिसके माध्यम से डॉक्टर सचिन कार्रखुर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल ही धनपुरी अस्पताल से हटाने की मांग की गईं है।

अधिवक्ता जुल्फीकार अली द्वारा की गईं लिखित शिकायत में उल्लेखित आरोपित किया गया है कि वह बीते 3 सितंबर को अपने पैर में लगी चोट की ड्रेसिंग कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी गए थे । उस वक्त सुबह करीब 10 बजकर 45 का समय था। लेकिन अस्पताल की ओपीडी खाली पड़ी थी, वहाँ कोई भी जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद नही था। जबकि ओपीडी शुरू होने का निर्धारित समय सुबह 10 बजे है।

मेरे साथ कुछ मरीज वहाँ खड़े होकर डॉक्टर का इन्तजार कर रहे थे। इस बीच मैंने करीब 11 बजे खाली पड़ी ओपीडी कक्ष की एक फोटो खींची, तभी वहाँ डॉक्टर सचिन कार्खुर पहुंच गए। मेरे द्वारा फोटो खींचने पर वह भड़क गए और मेरे साथ अभद्रता शुरु कर दी। जब मैंने उनके इस प्रकार के व्यवहार का विरोध किया तो वह मेरा कॉलर पकड़कर गाली देते हुए मुझे धक्का देकर बाहर करने लगे।

शिकायतकर्ता ने बताया की डॉक्टर कार्खुर पूर्व में भी इस तरह की हरकत कर चुके हैं। कुछ समय पहले उन्होंने भाजपा नेताओ को मारने के लिये धारदार हथियार निकाल लिया था। जिसकी लिखित शिकायत भाजपा नेताओ द्वारा धनपुरी थाना में दर्ज कराई गईं थी। इसके अलावा पूर्व में बीएमओ के प्रभार में रहते हुए आशा कार्यकर्ताओं के ऊपर भी उनके द्वारा भद्दे कमेंट्स करने का आरोप लग चुका है।

अनशन स्थल पर पहुंचे मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अमित प्रकाश चौधरी की कांग्रेस नेताओं एवं अभिभाषक संघ बुढार के पदाधिकारियों के साथ काफी देर बातचीत हुई । जहां बीएमओ डाक्टर चौधरी द्वारा सारी बात से दूरभाष पर मौके पर ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया। साथ ही जांच उपरान्त आवश्यक कार्यवाही किये जाने का भी आश्वासन उपस्थितजनों को दिया गया । जिसके बाद आगामी समय तक के लिए धरना को समाप्त करने का सामूहिक निर्णय लिया गया ।

मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी बुढार डाक्टर अमित प्रकाश चौधरी ने बताया कि हमने प्रतिवेदन बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित कर दिया है ,आगे की कार्यवाही उच्च कार्यालय से सुनिश्चित की जाएगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर राजेश मिश्रा का कहना है कि डाक्टर कार्खुर के ऊपर लगाए गये आरोपों की जांच के लिए टीम गठित की गयी है ,जांच उपरान्त जो निष्कर्ष सामने आएगा ,उसके बाद उचित कार्यवाही की जाएगी ।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget