अवैध शराब बेचने वाले पर कार्यवाही, 20 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त
अनूपपुर
थाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब बेचने वालों एवं अन्य अवैध गतिविधियों का संचालन करने वालों के विरूध्द अभियान चलाकर कार्यवाहियां की जा रही है।
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई वार्ड क्र0 08 तेलियान टोला कोतमा का मुन्ना लाल साहू पिता पन्नालाल साहू अपने घर पर बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बेचने के लिए रखा है। प्राप्त सूचना पर थाना कोतमा द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा तलाशी पर मुन्नालाल साहू के घर के सामने के बरामदे में सीढ़ी के पास एक खाकी रंग के कार्टुन में 37 पाव रायल स्टेज अग्रेजी शराब प्रत्येक में 180 ml,एक खाकी रंग के कार्टुन मे 11 बाटल मेकडावल अंग्रेजी शराब प्रत्येक बाटल में 750 ml, एवं एक सफेद रंग के प्लास्टिक के झोला में 33 पाव मेकडाव नं0 01 प्रत्येक में 180 ml कुल अंग्रेजी शराब 20.850 लीटर कीमत 25050/- की मिलने पर आरोपी मुन्नालाल साहू पिता पन्नालाल साहू एवं उसके लड़के राहूल साहू पिता मुन्नालाल साहू दोनो निवासी वार्ड क्र0 08 कोतमा के विरूध्द धारा 34(1) आबकारी एक्ट अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।