धनगवां के जंगल पहुंचा हाथी, दो मकान के साथ कई खेतों में किया नुकसान, गिरने से 2 लोग घायल

धनगवां के जंगल पहुंचा हाथी, दो मकान के साथ कई खेतों में किया नुकसान, गिरने से 2 लोग घायल


अनूपपुर

एक अकेला नर हाथी आज 14 वे दिन अनूपपुर जिले के ग्रामीण अंचलों में निरंतर विचरण कर रहा है, गोबरी के जंगल में ठहरते हुए रात के समय जंगल से होता हुआ जैतहरी नगर में प्रवेश कर विचरण करते हुए गुरुवार की सुबह धनगवां बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है हाथी के द्वारा दो मकान में तोड़फोड़ कर एवं विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणो के खेत एवं बांडियों में लगे विभिन्न तरह के फसलों को अपना आहार बनाया है बुधवार की रात जैतहरी नगर में अचानक हाथी के विचरण के कारण नागरिक भयभीत एवं डरे हुए रहे हैं।

एक अकेला नर हाथी विगत 14 दिनो अनूपपुर जिले की सीमा के ग्रामीण अंचलों से लगे जंगलों में दिन में ठहरने बाद शाम एवं रात होते ही आहार की तलाश पर विचरण करते हुए ग्रामीणों के घरों एवं खेतों में लगी फसलों को अपना आहार बना रहा है, यह हाथी अनूपपुर थाना,तहसील एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत औढेरा एवं वन बीट किरर के जंगल में दिन बिताने बाद देर शाम एवं रात को जंगल होते हुए ग्राम पंचायत बैहार के डालाडीह गांव में भागचंद बैगा के घर में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखें सामग्रियों को खाते हुए जंगल के अंदर से अचानक केकरपानी एवं दुधमनिया गांव पहुंच दुधमनिया में मुख्य मार्ग पर चलते हुए ग्रामीणों की भीड़ को दौडाते दो मोटरसाइकिल को धक्का देकर छतिग्रस्त किया, भागते हुए गिरने से एक ग्रामीण एवं एक वनरक्षक को चोटे आई, यह हाथी बांका गांव से ठेगरहा गांव की सीमा को पार करते गोबरी के जंगल में दिनभर ठहरा रहा जो रात होते ही जंगल के अंदर से तिपान नदी पार कर नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 15 एवं चार बंजारीटोला में विचरण करता हुआ रेलवे लाईन पार कर जैतहरी के बस स्टैंड के इलाके में पहुंचकर चल रहा था, अचानक हाथी के नगर में प्रवेश करने पर नागरिकों में डर एवं भय की स्थिति निर्मित हो गई वनविभाग के साथ अन्य लोगों के सहयोग से पटाखा फोड़कर,हो-हल्ला कर हाथी को नगर से बाहर किए जाने पर वह लहरपुर होकर पचौहां गांव के पाठबाबा जंगल से पचौहा के वार्ड नंबर 10 गोडान टोला निवासी राम सिंह के घर में तोड़फोड़ कर अन्य ग्रामीणों के खेतों में लगी फसलों को खाते रहते हुए ग्राम पंचायत पड़रिया के चोई गांव से होकर गुरुवार की सुबह वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी के धनगवां बीट का जंगल जो ग्राम पंचायत के क्योटार के कुसुमहाई एवं ग्राम पंचायत पड़रिया के चोई गांव से लगा हुआ है पहुंचकर विश्राम कर रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget