प्रदेशाध्यक्ष पर हुए हमले के विरोध में जिलाध्यक्ष ने किया विरोध प्रदर्शन, जलाया मुख्यमंत्री का पुतला, सौंपा ज्ञापन

प्रदेशाध्यक्ष पर हुए हमले के विरोध में जिलाध्यक्ष ने किया विरोध प्रदर्शन, जलाया मुख्यमंत्री का पुतला, सौंपा ज्ञापन

*जीतू पटवारी की पर्याप्त सुरक्षा व नशे के कारोबार में रोक लगाने की मांग*


अनूपपुर

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के रतलाम प्रवास के दौरान उनके काफिले पर अचानक हमला किया गया। इस हमले जीतू पटवारी के गाड़ी का शीशा टूट गया। जिसके विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने जिलों में विरोध प्रदर्शन कर एवं ज्ञापन सौंप जीतू पटवारी की पर्याप्त सुरक्षा एवं प्रदेश में फैलते नशे के कारोबार पर रोक लगाए जाने की मांग करें। 

इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान की अगुवाई में जिला मुख्यालय अनूपपुर के इंदिरा तिराहे में भाजपा सरकार के खिलाफ एवं जीतू पटवारी पर हुए हमले के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई और फिर देखते ही देखते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पुतला फूंक दिया गया। तत्पश्चात पुलिस महानिदेशक के नाम एक ज्ञापन द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, थाना प्रभारी को सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि  दिनांक 31 अगस्त 2025 को रतलाम प्रवास के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर अज्ञात लोगों द्वारा एकत्रित होकर हिंसक वातावरण निर्मित किया गया एवं उन पर जानलेवा हमला किया गया। जीतू पटवारी पर पूर्व में भी इस तरह के हमले हो चुके हैं परन्तु सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है।

उक्त संबंध में आपको अवगत कराना चाहते हैं कि प्रदेश नशे का गढ़ बन चुका है नित नये नशे के उद्योगों की जानकारी प्राप्त हो रही है, वहां से करोड़ों रूपये की सामग्री प्राप्त हो रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी निरंतर नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं उनका प्रयास है कि प्रदेश नशे से मुक्त हो प्रदेश उड़ता प्रदेश न बन सके इसके लिए वो निरंतर आंदोलनरत हैं। और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की इसी के चलते उन पर बार-बार हमले किए जा रहे हैं ताकि वह इस मुद्दे पर चुप हो जायें।

सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है इसमें संदेह इसलिए भी पैदा होता है कि पकड़े जा रहे नशे के कारोबारियों के भाजपा नेताओं के साथ संबंधों का उनकी आरोपियों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर निरंतर होता आ रहा है। इससे इन आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने से इंकार नहीं किया जा सकता और इसी के चलते आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि वो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला कराने का दुस्साहस कर पा रहे हैं। अंत में आग्रह कर लेख किया गया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश जारी करें साथ ही प्रदेश में फैलते नशे के कारोबार को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाय। ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीवेंद्र सिंह ने किया। ज्ञापन सौंपने में जिलाध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान के साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, जैतहरी जनपद पंचायत अध्यक्ष राजीव सिंह, बाबा खान, जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी सतेंद्र दुबे, सेवादल कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रामसजीवन गौतम, मो. बिलाल, सुरेंद्र पट्टा, मनोज पटेल, मो. सफीर, राघवेंद्र पटेल, अनूप सिंह, मानवेन्द्र मिश्रा, मो. नदीम, प्रीतम कॉल राजूराम पटेल, अरविंद मिश्रा, पंकज पाण्डेय, संजय पटेल संदीप प्यासी, रियाज अंसारी तथा अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget