समाचार 01 फ़ोटो 01
राशन कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों से की जा रही है,उपसरपंच पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप
*सरपंच व पटवारी को अपने प्रभाव में लेकर उपसरपंच पर रहा है वसूली*
अनूपपुर
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा भ्रष्टाचार एवं ठगी की घटनाएँ अक्सर सामने आती रहती हैं। यह समस्या विशेष रूप से तब और गंभीर हो जाती है जब गरीब और अशिक्षित ग्रामीणों को उनके मूलभूत अधिकारों और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगा जाता है। ऐसा ही एक चौंका देने वाला मामला ग्राम पंचायत सिंघौरा से सामने आया है, जहाँ के उपसरपंच जगनारायण यादव उर्फ बबलू यादव पर राशन कार्ड बनाने के नाम पर निर्धन ग्रामीणों से रिश्वत लेने और उन्हें ठगने के गंभीर आरोप लगे हैं
*उपसरपंच द्वारा ठगी की कहानी*
ग्राम सिंघौरा की निवासी शारदा यादव ने उपसरपंच जगनारायण यादव उर्फ बबलू यादव पर राशन कार्ड बनाने के नाम पर 3,500 रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। शारदा के अनुसार, उपसरपंच ने उनसे पैसा लेकर राशन कार्ड बनवाने का वादा किया था, लेकिन न तो उनका राशन कार्ड बना और न ही ली गई राशि वापस की गई। शारदा का कहना है कि उपसरपंच लगातार आज दूंगा कल दूंगा कहकर टालमटोल कर रहा है शारदा यादव ने बताया कि मेरे अलावा और गांव के अन्य ग्रामीणों से भी राशन कार्ड और अन्य कामों के नाम पर पैसा लिया है। उपसरपंच अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए सरपंच सचिव पटवारी को अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर ग्रामीणों को आसानी से अपने प्रभाव में ले लेता है और उन्हें लोभ देकर पैसे ऐंठता है
इसी गाँव में पूर्व पटवारी अजय बघेल पर भी ग्राम सिंघौरा के निवासी गेंद लाल यादव से 5,000 रुपये राशन कार्ड बनाने के लिए है कार्ड के अलावा किसानों के नक्शा तरबिन सीमांकन नामांतरण आदि में भी पूर्व पटवारी द्वारा मोटी रकम ली है पटवारी और उपसरपंच के दोनों साथ मिलकर गरीबी रेखा कार्ड में भी लाखों रुपए लिए है इससे स्पष्ट होता है कि भ्रष्टाचार का मामला है जहाँ कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर गरीब ग्रामीणों का शोषण कर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में अशिक्षा और जागरूकता की कमी के कारण स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि अक्सर भ्रष्टाचार करने में सफल हो जाते हैं।
राशन कार्ड जैसी योजनाएँ विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए बनाई गई हैं इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार केवल वास्तविक जरूरतमंद व्यक्ति ही राशन कार्ड के पात्र होते हैं लोभ देकर ठगी: जनप्रतिनिधि ग्रामीणों को तुरंत काम कराने का लालच देकर रिश्वत की माँग करते हैं जानबूझकर देरी काम में जानबूझकर देरी करके ग्रामीणों को विवश किया जाता है कि वे रिश्वत दें अधिकारियों की सांठगांठ: विभिन्न स्तरों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलीभगत से काम करते हैं, जिससे भ्रष्टाचार का चक्र बना रहता है डराना-धमकाना: अगर कोई ग्रामीण विरोध करने की कोशिश करता है, तो उसे डरा-धमकाकर चुप करा दिया जाता है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
ठूठी प्राथमिक विद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार, बच्चों को परोसा जा रहा घटिया भोजन
अनूपपुर
विकासखण्ड जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत फुनगा के ठूठी गांव में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय ठूठी में मूलभूत सुविधाओं का गंभीर अभाव है। विद्यालय में न तो शौचालय की व्यवस्था है, न ही वॉशबेसिन की सुविधा ठीक से चल रही है। यहां तक कि विद्यालय परिसर में लगे हैंडपंप से लाल पानी निकल रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। वर्तमान में विद्यालय में 27 बच्चे अध्ययनरत हैं। इनके लिए मध्यान्ह भोजन दुर्गा स्व सहायता समूह द्वारा उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन बच्चों को घटिया गुणवत्ता विहीन भोजन परोसा जा रहा है। बताया जाता है कि यही समूह शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुदरी टोला और शासकीय प्राथमिक विद्यालय ठूठी दोनों जगह भोजन पहुंचाता है।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गई, लेकिन अब तक न तो भोजन की गुणवत्ता में सुधार हुआ और न ही मेनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।ग्रामीणों और अभिभावकों ने जिला प्रशासन से दुर्गा स्व सहायता समूह पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है, ताकि बच्चों को पोषणयुक्त भोजन और विद्यालय में बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
*इनका कहना है*
हमने कई बार समूह को अच्छा भोजन लाने को कहा है एवं इसकी जानकारी संकुल को भी दी गई है।
नीतू तिग्गा, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय, कुदरी टोला*
समाचार 03 फ़ोटो 03
सरपंच, सचिव व इंजीनियर की मिलीभगत से गुणवत्ता विहीन बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य हो गया पूर्ण
अनूपपुर
जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत बगैहा टोला स्थान देवी चौरा में चल रहे बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय निवासियों और सूत्रों का दावा है कि पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों की मिलीभगत से गुणवत्ता विहीन कार्य करवाया गया है।
आरोपों के मुताबिक, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और सम्बंधित इंजीनियर आपसी सांठगांठ से अपने ही चहेते ठेकेदार को ही काम दिया गया हैं। बताया जा रहा है कि ठेका देने से पहले ही इन अधिकारियों द्वारा ठेकेदार से कमीशन की मोटी रकम तय कर ली गई थी।
इस सौदेबाजी का सीधा असर काम की गुणवत्ता पर पड़ रहा है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बाउंड्री वॉल दीवार की मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं। यह निर्माण कार्य मैं शासकीय पैसों का भेंट चढ़ता नज़र आ रहा है।
स्थानीय लोगों में इस मामले को लेकर गहरा रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत के साथ कई बार उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन सरपंच और इंजीनियर की साठ-गांठ के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्हें डर है कि यह गुणवत्ता विहीन निर्माण अभी बाउंड्री वॉल पूरी तरह बनी भी नहीं है, लेकिन उसके कई स्थान में दरारें आ गई हैं और कुछ हिस्से उखड़ने लगे हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शासकीय पैसों की बर्बादी और भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है। इस गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर कई ग्रामीण वासी मध्य प्रदेश शासन की पोर्टल 181 में भी शिकायत दर्ज कराई है, कार्यस्थल पर कोई अधिकारी गुणवत्ता की जांच करने नहीं पहुंचे, अब यह देखना है कि इस बाउंड्री का निर्माण के संबंध में कोई कार्यवाही होती है या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।
*इनका कहना है*
हमने एसडीओ को भेजा है, अगर नहीं गए हैं, मैं तो दिखवा लेती हूँ।
*ममता मिश्रा जनपद पंचायत कोतमा सीईओ*
समाचार 04 फ़ोटो 04
राष्ट्रीय उद्यान के भविष्य में चल रही है कुल्हाड़ी अवैध कटाई, हजारों सागौन के वृक्ष ठूंठों में तब्दील
*अवैध रेत भरा ट्रैक्टर छोड़ा*
उमरिया
प्रसिद्ध बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के धमोखर वन परिक्षेत्र के रायपुर में जिस तरह कुल्हाड़ी चलाकर वनों का दोहन किया जा रहा है , जिससे राष्ट्रीय उद्यान के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं । बताया जाता है कि धमोखर वन परिक्षेत्र के रायपुर वीट के सगमनिहा पटपरिहा,घिनौंचीहा जो कुदरी से लगे वन क्षेत्र में सागौन और साल के हजारों वृक्ष आज ठूंठ में तब्दील हो गई है ।
विदित होवे की राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ में अभी हाल में ही पिहरी निकालने गये लोगों के ऊपर राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ के अधिकारियों ने कार्यवाही कर आम लोगों पर शिकंजा कसा था ,जिसको लेकर बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन की काफी किरकिरी भी हुई है, वही पर दूसरी ओर राष्ट्रीय उद्यान धमोखर वन परिक्षेत्र के रायपुर में जिस तरह से हजारो सागौन और साल के वृक्षों की अवैध कटाई की गयी है , जो की राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों - कर्मचारियों के मिली भगत के संभंव नही हो सकती है। वनो की जिस तरह से अवैध वन कटाई का सिलसिला जारी है, जिससे वन विभाग के राष्ट्रीय उद्यान के कतिपय अधिकारियों की कार्य शैली पर तीखे सवाल खड़ी कर रही है । बताया जाता है की राष्ट्रीय उद्यान के कतिपय अधिकारियों ने एक तरफ कार्यवाही का हौवा खडा करते हैं ,वही दुसरी ओर राष्ट्रीय उद्यान की परिधि में बेतहाशा इमारती वृक्षों की कटाई की जा रही है।
धमोखर वन परिक्षेत्र में जमे दशकों से मातहत अधिकारियों ने राष्ट्रीय उद्यान में लगायें गये सागौन की नर्सरी जो लगायी गयी थी, जिसमें से हजारों वृक्षों को कत्लेआम कर दिया गया है । बताया जाता है की इस क्षेत्र में लगभग एक दशक से ज्यादा समय से पदस्थ वनपाल जिनकी कार्यशैली सदैव विवादों में रही है और जिन्होंने वन तस्करों से सांठगांठ करके राष्ट्रीय उद्यान के बहु मूल्य वन संपदा को बेचने में उतारु है । जिस तरह से धमोखर वन परिक्षेत्र में अवैध सागौन और साल के वृक्षों की कटाई हुई है, निस्संदेह यह गंभीर मामला है और इसकी सूक्ष्मतम जांच कर दोषियों के विरूद्ध जांच कर कार्यवाही करने की अपेक्षा की गयी है।
*चेचरिया में रेत भरा ट्रेक्टर पकड़ा, फिर छोडा*
विदित होवे की राष्ट्रीय उद्यान से जुड़े चेचरिया में पिछले दिनों रेत से भरा एक ट्रेक्टर पिछले दिनों पकड़ कर चेचरिया चौकी में लाकर दो दिनों तक खडा कर के रखा गया था, फिर दो दिनों के बाद ट्रेक्टर को वन चौकी से छोड़ दिया गया । यह मामला चर्चाओं में शुमार है । बताया जाता है कि यह पर पदस्थ वन उपपाल इस मामले को ले देकर रफा दफा कर दिया गया है । इस तरह से देखा जाए तो वन विभाग के अधिकारी वन संपदा को निजी जागीर मानकर खुर्द बुर्द करने में तुले हुए हैं।
समाचार 05 फ़ोटो 05
बड़ी कार्यवाही, शिकार के लिए जंगल में बिछाया जाल, वन विभाग ने गिरफ्तार किए 3 आरोपी, भेजे गए जेल
अनूपपुर
वन परिक्षेत्र जैतहरी के गोबरी बीट अंतर्गत जंगल में रात के समय शिकार के उद्देश्य से जीआई तार से खूटी को जंगल में गाड़ कर बिछाए गए जाल की सूचना पर वनविभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से शिकार करने के लिए उपयोग मे लिए जाने वाले सामग्रियों को जप्त करते हुए, न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है प्रकरण में अन्य आरोपी फरार बताए गए हैं।
घटना के संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा ने बताया कि एक सितंबर की रात मुखबिर में सूचना मिली कि गोबरी बीट के गोबरार नाला के पास कक्ष क्रमांक आर,एफ 303 में शिकारियों द्वारा जैतहरी से गोबरी होकर अन्य ग्रामीण अंचलों में जाने वाली बड़ी विद्युत लाईन के समीप जंगली जानवरों के शिकार करने के उद्देश्य शिकारियों द्वारा जीआई तार में बांस की खूटी में रबड़ बांधकर जंगल में जमीन में जाल लगाया है, सूचना परिक्षेत्र सहायक जैतहरी पूरन सिंह मरावी,गोबरी बीट के वनरक्षक कुंदन शर्मा,राकेश प्रसाद शुक्ला अन्य सहयोगियों के साथ स्थल पर पहुंचकर बांस की ढगनी,जीआई तार में बांस की खूंटी जिसमे रबड़ लगा जमीन में गढ़ा फैलाया हुआ को बरामद कर आरोपियों की तलाश की गई, इस दौरान शहडोल के डांग एस्कॉर्ट जिनी से डांग हैंडलर राजकमल पयासी द्वारा परीक्षण किए जाने पर ग्राम झाईताल थाना जैतहरी के गुलाब पिता दादूराम सिंह 41 वर्ष,अर्जुन पिता कम्मू चौधरी 30 वर्ष के घर से शिकार के लिए उपयोग किए जाने वाली सामग्री बरामद किया गया।
दोनों के साथ में मंगल पिता रामलाल अगरिया 41 वर्ष के अन्य कुछ लोगों के साथ गोबरी के गोबरार नाला के समीप जंगल में शिकार के लिए लगाया गया था, तीनों आरोपियों को सामग्री सहित अभिरक्षा में लेते हुए वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओ के तहत कार्यवाही कर अनूपपुर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया तीनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जिला जेल भेजा गया, शिकार के प्रयास में संलिप्त अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
धोखाधड़ी के अपराध में 09 वर्षों से फरार आरोपी को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा धोखाधड़ी के प्रकरण में 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रामदेव राठौर पिता रामलाल राठौर निवासी जैतहरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
टीकम प्रसाद रजक पिता विशाल रजक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हर्दी के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि सृष्टि वेयर कंपनी के एजेन्ट संतोष राठौर एवं नरेन्द्र राठौर के द्वारा फरियादी को 05 वर्षों में पैसा डबल करने एवं प्रत्येक माह 750 रूपये का बोनस दिये जाने का लालच देकर फरियादी से 50000 रूपये प्राप्त किया जाकर सृष्टि वेयर कंपनी का पालिसी दिया गया तथा संतोष राठौर द्वारा फरियादी से लिये गये 20000 रूपये की कोई पालिसी नही दी गई है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 167/2016 धारा 420, 34 पंजीबद्ध किया गया था, तथा प्रकरण की विवेचना के दौरान धारा 467, 468, 471, 120 बी भादवि. 06 म.प्र. निक्षेपकों का संरक्षण अधिनियम का ईजाफा किया गया। प्रकरण के अन्य 10 आरोपियो सामियल लिबिन्सटन निवासी आधारताल जबलपुर, जगदीश प्रसाद चर्मकार निवासी पुरानी बस्ती जैतहरी, रामकृपाल कोल निवासी छुलहा अनूपपुर, ननदऔ राठौर निवासी महुदा जैतहरी, देवेन्द्र कुमार राठौर निवासी जैतहरी, रामकिशोर रैदास निवासी चांदपुर जैतहरी, रामलाल चौधरी निवासी ग्राम कांसा अनूपपुर, नरेन्द्र कुमार राठौर निवासी ग्राम मौहरी अनूपपुर, 09. संतोष राठौर निवासी ग्राम चोरभठी जैतहरी, रामाधार चौधरी निवासी ग्राम अमगंवा जैतहरी को गिरफ्तार किया जा चुका था।
आरोपी रामदेव राठौर पिता रामलाल राठौर निवासी जैतहरी थाना जैतहरी लम्बे समय से फरार चल रहा था, 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रामदेव राठौर पिता रामलाल राठौर उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 जैतहरी थाना जैतहरी जिला अनूपपुर को अनूपपुर में गिरफ्तार किया गया है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
सूने घर की सीट तोड़कर चोरी करने वाला अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान जप्त
अनूपपुर
कृष्णा कुमार सिंह पिता स्व. रामेश्वर सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी काटर नं. बी/7 बाबू लाइन राजनगर ने थाना रामनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मां के स्वर्गवास के कारण वे परिवार सहित ग्राम नोनार, थाना पीरो जिला भोजपुर (बिहार) चले गए थे। दिनांक 25 मई 2024 को सुबह जब वे अपने घर लौटे तो देखा कि स्टोर रूम की सीट कटी हुई थी और रखी हुई बड़ी पेटी का कुंदा उखड़ा हुआ था।
पेटी खोलकर देखा तो उसमें रखे पुराने पीतल-कांसा के बर्तन (कड़ाही, परात, कलसूप, गिलास, कटोरी, थाली, पतीला, बाल्टी, दिया, प्लेट आदि), पुराना चांदी का पायल, सोने की चैन, चांदी का मेंहदी हाथ का कड़ा एवं नकद ₹2000 चोरी हो गए थे। इस पर अपराध क्रमांक 223/24 धारा 457, 380 भा.दं.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में एक आरोपी को घटना के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। दूसरा आरोपी रवि केवट पिता जवाहर केवट उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 19, चोपड़ा शांतिनगर, मनेंद्रगढ़ जिला एमसीवी (छ.ग.) घटना दिनांक से फरार था। आरोपी रवि केवट को गिरफ्तार कर चोरी गया मसरूका बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय कोतमा में पेश किया गया।
समाचार 08 फ़ोटो 08
अवैध रूप से विक्रय की जा रही 22 बोरी यूरिया एवं ऑटो जप्त
शहडोल
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार शहडोल जिले में यूरिया एवं डीएपी के अवैध खाद विक्रय करने वालो के विरूद्व मैदानी अधिकारियो द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। खाद का अवैध विक्रय रोकने हेतु तहसील ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नरेंद्र सिंह धर्वुे के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार सनी द्विवेदी एवं राजस्व टीम के द्वारा किसानो को वितरित किये जा रहे खाद गोदाम मैरटोला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानो ने अवगत कराया कि एक ऑटो में यूरिया खाद 700 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से बेची जा रही है। जिस पर नायब तहसीलदार द्वारा एक किसान को यूरिया खरीदने हेतु भेजा गया, जिसमें प्रदीप पटेल के द्वारा एक बोरी यूरिया 650 रुपए में किसान रामनरेश कोल निवासी भक्ता जयसिंहनगर को विक्रय की गई थी। जिस पर अवैध विक्रय किए जाने के कारण ऑटो और 22 बोरी यूरिया जप्त कर ली गई है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
तीन माह से फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना प्रभारी निरी संजय खलको के मार्ग दर्शन में चौकी फुनगा पुलिस द्वारा थाना भालूमाड़ा के अपराध क्र0 188/25 धारा -34(2) आवकारी अधिनियम के आरोपी आशुतोष मिश्रा पिता गया प्रसाद मिश्रा निवासी संजयनगर थाना चचाई को अनूपपुर से गिरफ्तार किया गया ।दिनांक 07/05/25 को आरोपी फुनगा पुलिय की कार्यवाही के दौरान अपनी स्कार्पियो छोड़कर पुलिस को चकमा देखऱ फऱार हो गया था स्कार्पियो की तलाशी लेने पर गाड़ी में 41 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली थी जिसे पुलिस ने वाहन सहित जप्त कर वाहन स्वामी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।दौराने विवेचना आरोपी वाहन स्वामी को गिरफ्तार किया गया विवेचना जारी है। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया।