सोना के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार, साढ़े चार लाख व बोलेरो जब्त
![]() |
उमरिया
जिले की पाली पुलिस को सोने के नाम पर ठगी मामले में ऐहतियाती सफलता मिली है। इस मामले में पाली पुलिस ने आरोपियों से साढे चार लाख रूपए और एक बोलेरो को कब्जे में लेकर मामला पंजीबद्ध करते हुए गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना अभी भी फरार बताया जाता जा रहा है, जिसके पकड़ने के लिए पाली पुलिस प्रयास कर रही हैं। पाली पुलिस ने अपराध क्र 453/2025 में प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए भारतीय दण्ड विधान की धारा 318 (4) 3 (5) बी एन एस के तहत कायम करते हुए चार लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि इस मामले के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी राजेश बहेलिया तकरीबन एक माह पूर्व फरियादी संतराम सोनी निवासी राजकिशोर नगर, थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के घर में कंठी माला लेकर पहुंचे थे और उन्होंने फरियादी को साठ ग्राम सोना सस्ते दर पर उपलब्ध कराने का सौदा तय किया था, तब से आरोपी और फरियादी के बीच मोबाइल फ़ोन पर निरंतर रूप से बातचीत चलती रही है । बीते दिवस पाली थाना के करीब कमला नर्सिंग कालेज के पास नकली सोना दिखाकर साढ़े चार लाख रूपए लेकर फरार हो गये । जब फरियादी ने देखा की यह नकली सोना है तो पाली थाना पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की और साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की । इस मामले में पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में महारत हासिल की है जिनमें बुद्धूलाल कोल पिता फूल चंद कोल ग्राम पिपरिया कला थाना बरही जिला कटनी आयु 40 वर्ष,अवस लाल बहेलिया पिता फत्तू लाल बहेलिया आयु 40 वर्ष निवासी ग्राम मुदरिया थाना पाली जिला उमरिया और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है , जबकि इस मामले के मुख्य सरगना राजेश बहेलिया अभी भी पकड से बाहर है।