फ़ोटो खिंचाओ और जाओ, भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वास्थ विभाग के बीएमओ ने किया अपमान
*नाराज कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री व प्रभारी मंत्री से बीएमओ पर कार्यवाही करने की मांग*
शहडोल
17 सितम्बर से 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के नेतृत्व वा जिले ऊर्जावान जिला अध्यक्ष अमिता चपरा के मार्गदर्शन में पूरे जिले भर में सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम प्रत्येक बूथ व मंडल स्तर पर मनाए जा रहा हैं, इसी कड़ी में मंडल गोहपारू में भी भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर भाजपा मंडल गोहपारू के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू के स्वास्थ्य शिविर मे सेवा भाव के उद्देश्य से पहुंचे थे, जहां पूर्व से शासकीय कार्यक्रम लाइव प्रसारण व स्वास्थ्य शिविर नियोजित कार्यक्रम था, कार्यकर्ताओं को वहां पर पदस्थ बीएमओ यू बी सिंह ने देखा तो कहा कि आप सब लोग यही खड़े होकर फोटो खिचवा लीजिए और जाइए इस पर मंडल गोहपारू के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई और कहा हम फोटो खिंचाने नहीं हम सेवा भाव के उद्देश्य से आपके स्वास्थ्य केंद्र के शिविर में आए हैं, तब वहां पदस्थ बीएमओ ने भाजपा कार्यकर्ताओं को यह कहकर अपमानित किया आप सभी चाय पीजिए और फोटो खींचवाइए और जाइए जिस पर भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश तिवारी, द्वारिका सोनी, रामनारायण मिश्रा सेवा पखवाड़ा के सहसंयोजक, दीपक तिवारी विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष, अशोक सिंह गोहपारू के उप सरपंच, विक्रम सिंह स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के संयोजक, आदि शक्ति सिंह मंडल उपाध्यक्ष, अंजनी धनंजय सिंह, बाबूलाल यादव, अतुल मिश्रा, छोटू यादव, विशेष आमंत्रित सदस्य राजा पांडेय, मंडल महामंत्री नरेंद्र मिश्र वा टीम के सभी कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई और अस्पताल परिसर में शिविर का जायजा लेने लगे, जहां उन्हें व्यापक स्तर पर अवस्थाओं का अंबार मिला, स्वास्थ्य शिविर के नाम पर बंद कमरे में रोज के रूटीन वाले मरीजों की जांच ही की जा रही थी, ना किसी प्रकार के मरीज के रुकने ठहरने व उनके स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था थी, मौके में आलम यह था कि पूरा अस्पताल गंदगी से भरा हुआ था, स्वास्थ्य शिविर के नाम पर केवल राशि आहरण के लिए खाना पूर्ति कीवजा रही थी, साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने अस्पताल परिसर में कोई भी सेवा हितार्थ कार्य करने से भी वहां पदस्थ बीएमओ ने साफ मना कर दिया, जिस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वहां से वापस लौट आए, आपको बता दे मंडल गोहपारू में यह कोई पहला मामला स्वास्थ्य विभाग का नहीं है, इसी तरह अभी हाल ही में कुछ दिनों पूर्व स्वास्थ्य विभाग के ही डॉक्टर आर के शुक्ला ने भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को गंदे लहजे से शासकीय कार्यक्रम में कलेक्टर वा सिविल सर्जन की उपस्थिति में आई टी आई परिसर गोहपारु मे अपमानित किया था, वहा पर भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया था, किंतु डॉक्टर आर के शुक्ला पर आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही विभाग द्वारा नहीं की गई, यह वही डॉक्टर आरके शुक्ला है जो आज भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू के शासकीय आवास पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं और बीच-बीच में आकर मरीजो से ठगी का कार्य गोहपारू मे करते हैं, जिस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दोनों अधिकारियों के विरुद्ध प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला से कार्यवाही की मांग करते हुए दुख भरे लहजो में यह व्यक्त किया है कि सरकार उनकी है और वह सब सरकार के साथ में है और आज का कार्यक्रम भी उन्हीं के पार्टी और देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिवस का है, इस कारण से वह कुछ भी नहीं बोले, लेकिन इस तरह स्वास्थ्य विभाग के सौतेले वा द्वेष पूर्ण रवैये से भारतीय जनता पार्टी मंडल गोहपारू के कार्यकर्ताओं में काफी रोस व्याप्त है, भविष्य में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों में जाने का बहिष्कार भी किया है।
इनका कहना हैं।
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस का कार्यक्रम था, हम सभी कार्यकर्ता वरिष्ठ पदाधिकारियो के साथ शिविर में जिले की ऊर्जावान जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार सेवा भाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू पहुंचे थे, किंतु वहां पदस्थ बीएमओ यू बी सिंह ने हम सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं को अपमानित करने का कार्य किया है, जो बहुत ही निराशाजनक है हम सब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से इन पर कार्यवाही की मांग करेंगे।
*रामनारायण मिश्रा, संजोयक, सेवा पखबाड़ा, भाजपा मंडल, गोहपारू
