समाचार 01 फ़ोटो 01
शादी का झांसा देकर नवयुवती के साथ दुराचार का फरार आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा 20 वर्षीय नवयुवती को शादी का झांसा देकर दुराचार के मामले में फरार चल रहे आरोपी पीयुष पाण्डेय पिता पप्पू पाण्डेय उम्र करीब 19 साल निवासी ग्राम सेमरा थाना रामनगर जिला अनूपपुर को मनेन्द्रगढ (छत्तीसगढ) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 16 सितंबर 2025 को 20 वर्षीय नवयुवती के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम से नवयुवती की पीयुष पाण्डेय निवासी सेमरा अनूपपुर से दोस्ती होने के बाद पीयुष पाण्डेय ने शादी करने का कहकर दो बार दुराचार किया और शादी की बात कहने पर अलग समाज और जाति का होने से शादी करने से मना कर दिया, उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 454/25 धारा 69 बी.एन.एस.एस. पंजीबद्ध किया गया।
टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक अब्दुल कलीम के द्वारा उक्त प्रकरण में फरार आरोपी पीयुष पाण्डेय को मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ) से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी पीयुष पाण्डेय शासकीय इंजीनियरिंग कालेज छतवई जिला शहडोल से माईनिंग में इंजीनियरिंग का छात्र है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
सात साल बाद भी नही हुआ 2.56 लाख का भुगतान, सीईओ का आदेश भी कूड़ेदान में
अनूपपुर
विकास के दावे करने वाले अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के लिए यह मामला शर्मनाक सबक है। बरगवां में ग्रीष्मकालीन पेयजल परिवहन का भुगतान पूरे सात साल बाद भी नहीं हुआ। यह सीधे-सीधे सरकारी तंत्र की लापरवाही और सुस्त व्यवस्था का नमूना है।तत्कालीन ग्राम पंचायत बरगवां के प्रस्ताव पर 10 अप्रैल 2018 से 20 जून 2018 तक पेयजल परिवहन कराया गया था। डीजल सहित कुल देयक 2,56,000 रुपये था, लेकिन राहत शाखा अनूपपुर से आज तक वाहन स्वामी विपिन तिवारी को एक पैसा नहीं मिला, तिवारी पिछले कई सालों से दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते परेशान हो चुके हैं। मानसिक और आर्थिक दोनों तरह से टूटने के बाद उन्होंने 19 मई 2024 को सीएम हेल्पलाइन (क्रमांक 27199129) में शिकायत दर्ज की। सुनवाई में जनपद पंचायत सीईओ ने नगर परिषद बरगवां को भुगतान करने के स्पष्ट निर्देश दिए।लेकिन अफसरशाही का हाल यह है कि आदेश के बावजूद नगर परिषद ने कोई कार्रवाई नहीं की। तिवारी जब नगर परिषद बरगवां पहुंचे तो वहां के अकाउंटेंट ने बेपरवाही से कहा भुगतान की कोई फाइल यहां नहीं आई।सवाल यह है कि जब सीईओ के आदेश के बाद भी फाइल गायब है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी है?क्या अधिकारी जानबूझकर मामले को लटका रहे हैं?क्या नगर परिषद और राहत शाखा के अधिकारी मिलकर इस भुगतान को दबाए बैठे हैं?सरकार को जवाब देना होगा । आखिर आम आदमी कितने साल तक दफ्तरों के चक्कर लगाए? आम आदमी ओर बात सीईओ का आदेश अगर मानने के लिए नहीं है तो फिर यह सिस्टम किसके लिए है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, आंशिक यातायात प्रभावित
अनूपपुर
जिले के कोतमा स्टेशन के पास कोयला लोडिंग के लिए जा रही मालगाड़ी के 3 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गयें, जिसमें डिब्बे पलट गए। हादसे की जानकारी लगते ही रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर एक लाईन साफ कर यातायात रात में ही शुरू कर दिया था अभी कार्य चालू हैं।
जानकारी अनुसार जिले के कोतमा स्टेशन के पास गोविंदा सायडिंग के लिए जा रही कोयला भरी मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। हादसे में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पूरी तरह पलट गए। हादसा कोतमा स्टेशन से मात्र सौ मीटर की दूरी पर हुआ, जहां रात में ही लोगो का हुजूम लग गया। घटना की जानकारी पर रेलवे विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं मरम्मत कार्य शुरू कर कुछ ही देर में एक लाईन से मलबा हटाते हुए प्रारंभ कर दिया। इस दौरान किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं हैं। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया कि शनिवार की रात में मालगाड़ी डिरेल हो गई थी, मौके पर टीम पहुंचकर एक लाइन को क्लियर कराया, अभी कार्य जारी है शीघ्र ही पूरा कर यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाएगा। इसमें कोई जनहानि नहीं हैं।
समाचार 04 फोटो 04
अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन पर 29 लाख के 4 ट्रैक्टर जप्त, मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर
जिले के भालूमाड़ा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर व्हीआईपी गेस्ट हाउस के पास तिराहा में घेराबंदी कर तीन अलग अलग महिंद्रा कम्पनी के ट्रेक्टरो में ट्रेक्टर के चालको द्वारा भेडवा नाला से अवैध रुप से खनिज (रेत) चोरी कर ट्रेक्टर ट्राली में 3 - 3 घन मीटर रेत लोड कर परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी चालक लखन सिंह पिता चौबे सिंह निवासी धनौरा, चालक रोशन चौधरी पिता सुरेश चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी दारसागर थाना भालूमाडा के कब्जे से, ट्रेक्टर चालक कैलास चौधरी पिता राम प्रसाद चौधरी निवासी धनौरा थाना मरवाही जिला जीपीएम छ.ग, तीनो ट्रैक्टर की कीमत 24 लाख रुपये, तीनो ट्रैक्टरों में लोड रेत की कीमत 15 हजार रुपए हैं। तीनो ट्रैक्टर को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना लाकर खडा कराया गया जो आरोपी ट्रेक्टर चालक एवं वाहन मालिक के विरूद्ध क्रमशः अप.क्र. 412/2025, 413/2025, 414/2025 धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधि. एवं 39/192, 3/181, 5/180, 130(3)177 एम.व्ही. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।
वही जिले के थाना कोतमा पुलिस द्वारा ग्राम खोड़री नं0 01 घाट में घेराबंदी कर एक नीले रंग का ट्रेक्टर क्र एमपी सोल्ड मय ट्राली के अवैध रेत खनिज उत्खनन कर परिवहन करने पर रेड कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर चालक व मालिक राजकुमार जायसवाल पिता रामसेवक जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी चाका थाना कोतमा से अवैध रेत परिवहन के आरोपी वाहन चालक एवं मालिक के कब्जे उक्त ट्रेक्टर ट्राली लोड रेत खनिज 03 घन मीटर रेत कीमत 5 हजार एवं ट्रेक्टर ट्राली कीमत 5 लाख रूपये का जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर चालक व मालिक मालिक राजकुमार जायसवाल पिता रामसेवक जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी चाका थाना कोतमा के विरूध्द अपराध धारा 303(2) ,317(5) बीएनएस 4/21 खान एवं खनिज एक्ट का पंजीबध्द किया गया है।
समाचार 05 फोटो 05
24 घंटे शव वाहन की सेवा का दावा हुआ खोखला साबित, परिजन इंतजार करते रह गए
शहडोल
24 घंटे निःशुल्क शव वाहन सेवा का बड़ा-बड़ा दावा करने वाला पोस्टर खोखली साबित हो रही है। ग्राम कुआंरा, सोहागपुर निवासी अगस्या कुशवाहा पति श्यामकरण कुशवाहा की मौत जिला अस्पताल शहडोल में हो गई। डॉक्टरों ने सुबह करीब 10:40 बजे मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया। इसके बाद शव वाहन से शव गांव ले जाने की प्रक्रिया शुरू होनी थी। लेकिन सरकारी दावों की हकीकत खुलते देर न लगी।
परिजनों ने शव वाहन की मांग की तो उन्हें बार-बार टाल दिया गया। अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस पर साफ लिखा है “शासकीय शव वाहन सेवा, 24 घंटे निःशुल्क सेवा” और नीचे यह भी कि अधिक जानकारी के लिए जिला अस्पताल में संपर्क करें। लेकिन परिजन घंटों अस्पताल परिसर में शव लेकर बैठे रहे। दोपहर की तपती धूप, भूखे-प्यासे परिजन और घर पर इंतजार कर रहे रिश्तेदारों की बेकरारी यह सब मिलकर हालात को और मार्मिक बना रहे थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा से जब परिजनों ने और हमारे प्रतिनिधि ने बात की तो उन्होंने कहा “व्यवस्था तुरंत कर दी जाएगी।” इसी तरह सिविल सर्जन डॉ. शिल्पी सराफ ने आधे घंटे में शव वाहन की सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। लेकिन वक्त बीतता गया, भरोसे की बातें खोखली साबित होती गईं और गरीब परिवार की पीड़ा गहराती चली गई। जिला अस्पताल के बाहर खड़ी शव वाहन सेवा की एंबुलेंस मानो शासन-प्रशासन की नाकामी पर हंस रही थी। पोस्टर पर “24 घंटे, सातों दिन निःशुल्क सेवा” का दावा और ठीक सामने बेसहारा परिवार का दर्द यह तस्वीर प्रशासन की संवेदनहीनता की सच्चाई बयान कर रही थी। जिला मुख्यालय का यह हाल है बातों बाक़ी जगह कैसा होता होगा।
गांव से आए परिजनों का कहना था कि मौत ने पहले ही उन्हें तोड़ दिया, अब शव वाहन न मिलने से वे दोगुना आहत हो गए हैं। घर पर बाकी रिश्तेदार शव का इंतजार कर रहे थे, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही ने उन्हें तड़पा दिया। यह स्थिति बताती है कि गरीबों को न जीते जी सुविधाएं मिलती हैं और न मरने के बाद सम्मान। 24 घंटे शव वाहन सेवा की सुविधा के नाम पर बजट खर्च होता है, एंबुलेंस पर बड़े-बड़े नारे लिखे जाते हैं, लेकिन जब कोई ग्रामीण परिवार इसका लाभ लेना चाहता है, तो उसे अपमान और उपेक्षा का सामना करना पड़ता है।
समाचार 06 फोटो 06
6 माह में बह गई करोड़ों की नहर, किसानों की मेहनत डूबी, जिम्मेदार बेखबर
शहडोल
जनपद पंचायत बुढ़ार के अंतर्गत आने वाले कुड़ेली गांव में करोड़ों की लागत से बनी नहर अब भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ चुकी है। जल संसाधन विभाग द्वारा करीब 1 करोड़ रुपये खर्च कर बनाई गई 3 किलोमीटर लंबी नहर महज़ छह माह भी नहीं टिक पाई और टूटकर बह गई। नहर टूटने से जहां सरकारी खजाना डूब गया, वहीं सैकड़ों किसानों की खड़ी फसल भी बर्बाद हो गई।
ग्रामीणों ने कड़े आरोप लगाते हुए कहा कि नहर का निर्माण गुणवत्ताहीन और घटिया सामग्री से किया गया। अगर काम सही तरीके से होता तो करोड़ों रुपये की लागत से बनी संरचना इतनी जल्दी धराशायी नहीं होती। अब हालत यह है कि जिन किसानों को सिंचाई का सहारा देने के लिए यह नहर बनाई गई थी, वे पानी के बिना अपनी फसलें बचाने के लिए जूझ रहे हैं।
गांव के किसानों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है और इसकी आड़ में जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदारों ने मोटी रकम हड़प ली। सबसे हैरानी की बात यह है कि नहर के टूटने के बाद भी जल संसाधन विभाग चुप्पी साधे बैठा है। न तो किसानों के नुकसान का आकलन किया गया है और न ही दोषियों पर कोई कार्रवाई की गई है। ग्रामीण अब उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और किसानों को हुए नुकसान की भरपाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में सरकारी धन और किसानों की मेहनत यूं ही पानी में न बह जाए।
समाचार 07 फ़ोटो 07
मेडिकल कॉलेज के लेबर रूम में मारपीट की जांच के बाद, दो इंटर्न निलंबित, हॉस्टल से निष्कासन व जुर्माना
शहडोल
बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार विवाद लेबर रूम में इंटर्न छात्रों के बीच हुई मारपीट और अनुशासनहीनता का है। 12 सितंबर को पहला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें इंटर्न डॉक्टरों के बीच गंभीर झगड़ा दिखाई दिया। इसमें एक इंटर्न छात्रा पर अपने साथी छात्र को बाल पकडक़र गिराने और कपड़े फाडऩे का आरोप लगा। हालांकि मामला यहीं नहीं थमा। कुछ ही घंटों बाद दूसरा वीडियो वायरल हुआ, जिसने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि कर दी। वीडियो सार्वजनिक होते ही मेडिकल कॉलेज की छवि धूमिल हुई और छात्रों के परिजनों में भारी नाराजगी फैल गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के दबाव में कॉलेज प्रबंधन को कार्यवाही करने पर मजबूर होना पड़ा।
इस गंभीर मामले के संबंध में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने 12 सितम्बर 2025 को जांच समिति गठित की। समिति ने 19 सितम्बर 2025 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। कॉलेज काउंसिल ने 20 सितम्बर2025 को रिपोर्ट के आधार पर और एन.एम.सी. के दिशा-निर्देशानुसार सर्वसम्मति से फैसला लिया।
आदेश के मुताबिक, इंटर्न छात्र शानू अग्रवाल और योगिता त्यागी (एम.बी.बी.एस. बैच 2020) को गंभीर अनुशासनहीनता के लिए दंडित किया गया। इनके लिए दो माह तक इंटर्नशिप से निलंबन, दो माह के लिए हॉस्टल से निष्कासन और प्रति व्यक्ति 25,000 रुपये का अर्थदण्ड तय किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कार्रवाई महत्वपूर्ण है, लेकिन केवल दो इंटर्न तक सीमित रहना पर्याप्त नहीं है। मेडिकल कॉलेज में इस तरह की घटनाओं ने छात्रों और प्रशिक्षुओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आदेश और जांच रिपोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अनुशासनहीनता और हिंसा के मामलों में अब कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्रों की सुरक्षा और संस्थान की गरिमा दोनों की रक्षा हो।
समाचार 08 फ़ोटो 08
एसईसीएल क्षेत्रीय चिकित्सालय में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
अनूपपुर
एसईसीएल क्षेत्रीय चिकित्सालय में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जमुना कोतमा क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक अभिराम त्रिपाठी एवं क्षेत्रीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र टुडू के द्वारा द्वारा भगवान श्री गणेश जी के मूर्ति में फूल चढ़ा कर एवं दीप प्रज्वललित कर कार्यकम का शुभारम्भ किया गया इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय चिकित्सालय के वरि. डॉ. आर. पी. यादव, डॉ निपुन, गौतम कुमार मित्रा (मुख्य फार्मासिस्ट), मैट्रन श्रीमती जॉली जोसफ, श्रीमती मरीना बाबू एवं जिला चिकित्सालय अनूपपुर के ब्लड बैंक से आये डॉ. एवं सभी स्टाफ ने अपना भरपूर सहयोग दिया. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आरम्भ किया गया, जिसमे क्षेत्रीय चिकित्सालय डॉ. निपुन डा. देबोरनी, डॉ. रौशनी एवं चिकित्सालय से दो फार्मासिस्ट जगत पाल साहू एवं संतोष भारती ने अपना रक्तदान दान कर अस्पताल का मान बढाया यह शिविर शाम 5.00 बजे तक चला जिसमे कुल 21 लोगो ने अपना रक्त दान किया, जिला चिकित्सालय अनूपपुर एवं एस ई सी एल क्षेत्रीय चिकित्सालय कोतमा कालरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा देवेन्द्र टुडू के द्वारा जिन्होंने इस शिविर में जिन्होंने भी रक्त दान किया उन्हें प्रशस्तिपत्र दिया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ रहने कि कामना की है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
जिला कांग्रेस कार्यकारिणी, वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान
अनूपपुर
कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन अनूपपुर में जिला कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। जहां पर जिला कार्यकारिणी के गठन कर अंतिम रूप देना, मोर्चा संगठन / प्रकोष्ठ / विभाग का जिला स्तर पर गठन समय सीमा में पूर्ण करना, मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं चुनाव आयोग संबंधी कार्य समय सीमा में पूर्ण करना, ब्लॉक अध्यक्ष का गठन, संगठन सृजन के पश्चात् जिले के प्रमुख नेताओं के साथ टिफिन पार्टी पर अनौपचारिक चर्चा करने संबंधी प्रस्ताव, जूम मीटिंग के माध्यम से बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री को सम्मिलित करना, एवं वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आदेशित हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने पर रणनीति जैसे अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं तथा संगठन की मजबूती, जनसमस्याओं के समाधान और आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा कर आपसी सहमति बनाई गई। इसके बाद दोपहर 3 बजे से समन्वय समिति के सदस्यगणों के साथ साथ वर्तमान / पूर्व निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ कांग्रेसजन, मोर्चा संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ के सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्षगण, जिले के सभी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण की भी बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित समस्त कांग्रेस जनों ने अपने अपने विचार रखते हुए कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक के अंत में अधिवक्ता संघ कोतमा के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश सोनी एवं नव नियुक्त किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनारायण सिंह को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांग्रेस कार्यालय कार्यालयीन दिवस व समयानुसार प्रतिदिन खुला रहेगा और सप्ताह के मंगलवार और शनिवार को आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु जन सुनवाई आयोजित की जायेगी।
समाचार 10
गोलीकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले थाना बिजुरी के अपराध क्रमांक 257/25, धारा 125 भारतीय न्याय संहिता एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपी द्वारा यह खुलासा किया गया कि घटना में उपयोग किया गया देशी पिस्तौल कमलेश चौधरी ने उसे दिया था जिस कारण उसे प्रकरण में आरोपी बनाया था जो घटना दिनाक से फरार चल रहा था जिसकी पता तलास पर आरोपी के बनारस उत्तर प्रदेश में लुकछिप कर रहने की सूचना मिली और आरोपी कमलेश कुमार चौधरी पिता राधेश्याम चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी माईनस बिजुरी, को थाना बिजुरी पुलिस टीम द्वारा वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय कोतमा में पेश किया गया जहा से न्यायालय के द्वारा जेल भेज दिया गया है।