ससुराल जाकर पत्नी व साले को मारी तलवार, फिर जहर पीकर दे दी जान, तलवार जब्त

ससुराल जाकर पत्नी व साले को मारी तलवार, फिर जहर पीकर दे दी जान, तलवार जब्त

*पत्नी के मायके जाने से नाराज था पति*


शहडोल

जिले के  ब्यौहारी थाना अंतर्गत पत्नी मायके गई तो नाराज होकर पति अपने ससुराल पहुंच गया, और धारदार हथियार के साथ अपने जेब में जहर की एक शीशी भी साथ ले गया। ससुराल पहुंचने पर उसने इन सभी चीजों को पहले ही छुपा दी। रात में सब सो गए तो शराबी पति ने उठकर पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया। हल्ला सुन बीच बचाव करने आया साला भी इस घटना में घायल हुआ है। तेज आवाज सुन आस पड़ोस व परिवार के अन्य सदस्य जागे और घायल पत्नी एवं साले को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इधर आरोपी पति ने जेब में रखी जहर की बोतल पी ली और मौत को गले लगा लिया। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के चरका गांव की है।

पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी के चरका गांव में यह घटना घटी है। पुलिस के अनुसार संजू उर्फ मनोज कहार ब्यौहारी के कुमारिया गांव का रहने वाला है। पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी अपने माइके दो बच्चों के साथ चरका आ गई थी। तभी पति अपने ससुराल चरका पहुंचा और आरोपी मनोज अपने साथ धारदार हथियार एवं जहर की शीशी भी साथ ले गया था। लेकिन उसे उसने ससुराल घर के बाहर की छुपा दी थी। पुलिस के अनुसार मनोज घटना दिनांक को ससुराल शराब के नशे में पहुंचा तो पत्नी ने उसे खाना निकाल कर दिया, और सब सोने चले गए।

रात तकरीबन दो बजे आरोपी संजू उर्फ मनोज जागा और उसने घर के बाहर छिपाई तलवार निकालकर सो रही पत्नी के पर हमला कर दिया। चीखने की आवाज सुन साला भी जाग गया, और उसने बीच बचाव किया, जिससे वह भी घायल हुआ है। घटना की आवाज सुन परिवार के अन्य सदस्य भी जागे तो, पत्नी एवं साला गंभीर रूप से घायल थे। तभी घायलों को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। इधर आरोपी मनोज ने जहर पीकर अपनी जान दे दी।

परिजनों के अनुसार संजू उर्फ मनोज अपनी पत्नी से रोज विवाद करता था, और उससे मारपीट करता था। इससे परेशान होकर महिला अपने मायके आ गई थी,और मायके में आकर भी उसने महिला के साथ मारपीट की, घटना के बाद आरोपी घर से बाहर चला गया। लोग उसे छोड़ पहले तो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाना उचित समझा, दोनों घायलों को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो इधर आरोपी ने खुद जहर पीकर अपनी जान दे दी है। परिजनों के अनुसार बच्चों के सामने पति ने अपने पत्नी और साले पर तलवार से हमला किया था।

थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मनोज ने पहले अपनी पत्नी और साले को घायल किया था। फिर उसने जहर खाकर अपनी जान दी है। तलवार जब्त की गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget